दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Delhi Ration Card 2023 Online Apply Form

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन – राशन कार्ड योजना देश में चल रही सबसे बड़ी योजना है। जिसके अंतर्गत देश के करोड़ों गरीब नागरिकों को खाद्य पदार्थ बाजार मूल्य से सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जाता है। राशन कार्ड योजना केंद्र और राज्य सरकार दोनों के अनुदान से चलाई जाती है।हालांकि राज्य सरकार अपने प्रदेश में इस योजना में परिवर्तन भी कर सकता जिसके कारण ही देश के अलग-अलग प्रदेशों में कई तरह के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।

सामान्यता राशन कार्ड अंत्योदय बीपीएल और एपीएल ही जारी किए जाते हैं। लेकिन कुछ राज्यों में इन तीन प्रकारों के अतिरिक्त भी 12 प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। लेकिन सभी राशन कार्ड का एकमात्र उद्देश्य होता है।कि वह प्रदेश के आर्थिक रूप से गरीब कमजोर नागरिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं राशन कार्ड न सिर्फ खाद्य सामग्री प्राप्त करने के लिए काम आता है।बल्कि यह परिवार का एक वैद्य पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी काम करता है।इसके साथ ही सरकार द्वारा काफी योजनाएं भी संचालित की जाती हैं। जिनमें राशन कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जाती है।

Contents show

Delhi Ration Card 2023 Online Apply Form In Hindi –

अन्य राज्यों की तरह ही दिल्ली जो कि 1 केंद्र शासित प्रदेश में भी राशन कार्ड योजना का संचालन किया जाता है।दिल्ली में निवास करने वाले गरीब नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं। राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने अथवा सस्ते दर पर राशन कार्ड के माध्यम से खाद्य सामग्री प्राप्त करने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है। राशन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Delhi Ration Card 2020 Online Apply Form

यदि आप भी दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। और इसके लिए आप दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप यहां बताए जा रहे हैं। आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी। जिसका अनुसरण करके आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। और राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

नाम राशन कार्ड
विभाग दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग
प्रक्रिया ऑनलाइन
राज्य दिल्ली
ऑफिसियल वेबसाइट https://nfs.delhi.gov.in/

दिल्ली में कौन-कौन से प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं?

राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने से पहले अथवा दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने से यह जानना बेहद आवश्यक है।कि आप किस प्रकार के राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। अथवा आप किस कैटिगरी के राशन कार्ड के लिए योग्य हैं। उसे आप जब राशन कार्ड योजना के लिए अप्लाई करें तो आपका फॉर्म रिजेक्ट ना हो और आसानी से आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाए दिल्ली सरकार द्वारा निम्न प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।

  •  एपीएल राशन कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पिंक राशन कार्ड
  • और ऑरेंज राशन कार्ड

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन ही दिल्ली राशन कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • दिल्ली राशन कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं। 
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात यदि आपका इस वेबसाइट पर पहले से एक अकाउंट है। तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन कीजिए अथवा आप न्यू यूजर पर क्लिक करके पूछीं गई जानकारी को भरकर एक नया अकाउंट बना लीजिए।
  • अकाउंट बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? Delhi e-district Portal Registration In Hindi
  • वेबसाइट पर अकाउंट बनाने अथवा अपने अकाउंट में लॉगिन करने के पश्चात आपको E-district पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं में से राशन कार्ड अप्लाई पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप राशन कार्ड अप्लाई पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आप सही-सही भरे।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात एक बार फिर से अपनी जानकारी चेक कर लें। और उसके पश्चात दिए गए कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट बटन को क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका राशन कार्ड योजना के लिए आपका आवेदन हो जाएगा।
  • इसके साथ ही आपको एक आवेदन संख्या भी प्रदान की जाएगी। जिसका उपयोग करके आप कभी भी अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्थिति कैसे चेक करें?

यदि आपने दिल्ली राशन कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन – ऑफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन किया था। और आप अपना चेक करना चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड बन चुका है, अथवा नहीं। तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं-

  • दिल्ली आवेदन फॉर्म की स्थित को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात दाएं कोने में उपस्थित ट्रेक योर एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप आप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक पेज ओपन होकर आएगा।
दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Delhi Ration Card 2020 Online Apply Form
  • यहां पर आपको सेलेक्ट डिपार्टमेंट में डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करना होगा। अप्लाई फॉर में को सेलेक्ट करना होगा। और इंटर एप्लीकेशन नंबर में एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। और एप्लीकेशन में उसका नाम डालना होगा। जिसके नाम से आवेदन किया गया था।
  • अंत में दिया गया कैप्चा कोड दिए के बॉक्स भरकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च करना होगा। सर्च करने के पश्चात आपको आपके आवेदन की स्थिति आपके स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

Delhi Ration Card 2023 Online Apply करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दिल्ली राशन कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिनके आप राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते क्या दस्तावेज इस प्रकार हैं-

  • आवेदन कर्ता का वोटर आईडी कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • परिवार के आय का प्रमाण पत्र
  • एलपीजी कनेक्शन नंबर

दिल्ली राशन कार्ड योजना के लाभ

यदि आप दिल्ली राशन कार्ड योजना के लिए आवेदन करते हैं। और आप राशन कार्ड बनवा लेते हैं। तो आपको इस राशन कार्ड के माध्यम से काफी लाभ प्राप्त होने वाला है। जिसमें से कुछ प्रमुख लाभ के बारे में नीचे बताया गया –

  • राशन कार्ड का उपयोग आप आईडी प्रूफ के रूप में किसी भी जगह पर कर सकते हैं। जैसे – वोटर आईडी कार्ड बनवाने में, नया टेलीफोन कनेक्शन प्राप्त करने में, गैस कनेक्शन प्राप्त करने में।
  • ड्राइविंग लाइसेंस में भी आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको राशन कार्ड काफी सहायता करेगा।
  • राशन कार्ड का उपयोग करके आप खाद्य सामग्री बाजार मूल्य से कम दर पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास अंत्योदय राशन कार्ड है।तो आपको बहुत ही सस्ती दर में राशन प्राप्त हो सकता है

दिल्ली राशन कार्ड योजना लिस्ट कैसे देखें?

यदि आप अपना या अपने किसी अन्य सदस्य का नाम राशन कार्ड लिस्ट में चेक करना चाहते हैं। आपके एरिया में कौन-कौन से सदस्य का राशन कार्ड बना हुआ है।तो आप नीचे बताए जा रहे हैं। आसाम से स्टेप्स को फॉलो करके राशन कार्ड योजना लिस्ट को ऑनलाइन लैपटॉप का उपयोग करके चेक कर सकते हैं –

  • राशन कार्ड योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्टर भी जा सकते हैं।
View Your Delhi Ration Card List Details
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको नीचे दिया खाई गई इमेज की तरह व्यू योर राशन कार्ड डीटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप किस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपना आधार नंबर, फैमिली में किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर डाल सकते हैं।
Fill Your Details
  • या फिर एनएफएस एप्लीकेशन आईडी या फिर नया राशन कार्ड का नंबर अथवा आपके पुराने राशन कार्ड का नंबर इनमें से जो डिटेल आप के पास उपलब्ध हो डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने नए पेज पर संबंधी राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स दिखाई जाएगी। जिसे आप जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट निकाल कर भी सुरक्षित रख सकते हैं।

दिल्ली राशन कार्ड क्या हैं?

दिल्ली सरकार राज्य के नागरिको के लिए बाजार को अपेक्षा सस्ते मूल्यों पर उपलब्ध कराने के लिए एक सरकारी दस्तावेज जारी करती है जिसे राशन कार्ड के नाम से जाना है। यह दस्तावेज़ राजधानी में निवास करने वाले परिवार के मुखिया के नाम जारी किया जाता हैं।

download app

दिल्ली राशन कार्ड कौन बनवा सखता हैं?

दिल्ली राशन कार्ड के लिए दिल्ली नागरिक का कोई भी पात्र नागरिक बनवा सकता है । और इसका उपयोग करके सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है।

दिल्ली राशन कार्ड बनवाने लिए आवेदन कैसे करेँ?

अगर आप आपने अभी तक राशन कार्ड नही बनवाया है तो आप दिल्ली सरकार के द्वारा जारी की गई दिल्ली ई डिस्ट्रिक वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या ऑफ़लाइन दिल्ली राशन कार्ड बनवा सकते है?

जी हाँ अगर आप ऑफलाइन राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो खाद्य विभाग में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो csc केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नया राशन कार्ड कितने दिनों में मिलेगा?

आवेदन करने के 15 से 20 दिन में नया राशन कार्ड बन जाता है जिसे आप अपने क्षेत्र की खाद विभाग की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या दिल्ली राशन कार्ड आवेदन फॉर्म की स्थिति देख सकते हैं?

जी हां अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं और उसकी आवेदन फॉर्म की स्थिति जानना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर उसकी स्थिति आसानी से चेक कर सकते हैं। जिसके बारे में पर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

तो दोस्तों या थी दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Delhi Ration Card 2023 Online Apply Form के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको या जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (14)

Leave a Comment