Data Transfer (MBs) From One Sim To Another In Hindi

आज लगभग सभी मोबाइल ऑपरेटर एक सिम से दूसरे सिम पर Data Transfer करने की सुविधा प्रदान करते हैं | आप सभी अपने मोबाइल डाटा को अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं | मोबाइल Data Transfer करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है | लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा ध्यान रखना है | कि आप Airtel to Airtel, Idea to Idea ,Vodafone to Vodafone ,Reliance to Reliance जैसे अपने आपरेटर्स पर ही डाटा शेयर कर सकते हैं |

data transfer 2 2

यदि आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर के साथ अपने इंटरनेट Data Transfer करना चाहते हैं | तो आप यहां बताया जा रहे आसान से तरीके का उपयोग करके अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ डाटा शेयर कर सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ USSD Codes के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे सभी USSD Codes के बारे में बताने जा रहे हैं | जिनका उपयोग करके आप अपने दोस्तों के साथ इंटरनेट Data Transfer कर सकते हैं |

Data Transfer (MB) From One Sim To Anothe

जैसे आप अपने मोबाइल से किसी दूसरे मोबाइल पर बैलेंस ट्रांसफर करते हैं | ठीक उसी प्रकार से आप अपने इंटरनेट बैलेंस या मोबाइल डाटा MB को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |  इसके लिए आपको नीचे बताए गए यूएसएसडी कोड का उपयोग करना होगा |

Transfer Internet data from Airtel to Airtel –

यदि आप  मोबाइल से दूसरे किसी एयरटेल मोबाइल पर Data Transfer करना चाहते हैं | तो आप ऑनलाइन भी डाटा शेयर कर सकते हैं | लेकिन ऑनलाइन डाटा पहली बार शेयर करने के लिए आपको एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा | इसके लिए आप को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले आपको यहां क्लिक करके एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
DATA TRANSFER
  • इसके बाद आपको अपना एयरटेल नंबर डालना है | और Go पर क्लीक करना |
  • फिर आपके  एयरटेल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा |  उसे भरने के पश्चात को बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक सर्विस को एक्टिवेट कर लेंगे | और फिर आप अपना एयरटेल डाटा बैलेंस अपने दूसरे फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते हैं |
  • ऑनलाइन सर्विस का उपयोग करके आप ज्यादा से ज्यादा 5 मेंबर्स के साथ अपना डाटा बैलेंस शेयर कर सकते हैं | और यह सुविधा आपको केवल आपके ही सर्कल में उपलब्ध होती है |
  • इस सर्विस का उपयोग करके आप अपने फैमिली में एक रिचार्ज करके सभी लोग उसका उपयोग कर सकते हैं | यहां 3G, 4G Data Transfer करने के लिए ही उपलब्ध है |

USSD code के द्वारा  Data Transfer –

इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • Airtel Internet pack transfer code *141*712*11*Airtel number#
  • example  *141*712*11*9999222299#
  • Press Call button
  • मोबाइल पर शो होने वाले instruction को फॉलो करे |

10 MB Data Transfer करने के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में 1 रुपये  पर  ट्रांजैक्शन आपको पे करना पड़ेगा | और आप यह सुविधा केवल प्रीपेड नंबर पर ही प्राप्त कर सकते हैं |

25 MB Data Transfer करने के लिए –

  ये  USSD Code Dial करे –

  • *141*712*9* Andhra Airtel number#
  • example *141*712*9*9993338883#
  • press Call button
  • मोबाइल पर शो होने वाले instruction को फॉलो करे |

60 MB Data Transfer करने के लिए –

  ये  USSD Code Dial करे –

  • *141*712*4*Airtel number#
  • example *141*712*4*9993334445#
  • press Call button
  • मोबाइल पर शो होने वाले instruction को फॉलो करे |

60 MB डाटा शेयर करने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में पर ट्रांजैक्शन एक रुपए पे करना होगा |

Transfer Internet Data From Idea To Idea Mobile Number:

Idea से Idea नंबर पर मोबाइल डाटा share करने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान से steps को फॉलो करना होगा –

  • यदि आप Idea To Idea ऑनलाइन Data Transfer करना चाहते हैं | तो इसके लिए सबसे पहले आपको Idea की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा | Idea की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको यदि आप प्रीपेड कस्टमर आए तो प्रीपेड सिलेक्ट करना होगा | और यदि आप पोस्टपेड कस्टमर ने तो पोस्टपेड सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपना सर्कल का चयन करना होगा |
  • और इसके बाद  साथ में आपको इंटरनेट Data Transfer सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यहां आपको कोई इंटरनेट पैक खरीदना पड़ेगा |
  • इंटरनेट पैक खरीदने के बाद आप अपना डाटा किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं |  डाटा शेयर करने के साथ ही आप यहां SMS पैक और टॉक  टाइम भी शेयर कर सकते हैं |

Offline Data Transfer –

यदि आप Idea To Idea ऑफलाइन डाटा शेयर करना चाहते  है | तो आप नीचे बताए गए यूएसएसडी कोड  का उपयोग कर सकते हैं –

  • Dial *121*121#
  • अब आपको डाटा पैक शेयर करने के लिए 100 , 150 , 250 MB का पैक सेलेक्ट करना होगा | इसके लिए आपको क्रमशः 1 रुपए , ₹2 और ₹3 का सर्विस चार्ज पे करना होगा |
  • आप इन यूएसएसडी कोड का उपयोग करके अपने SMS पैक को भी शेयर कर सकते हैं |

 Transfer Internet MB data from Aircel to Aircel :

रिलायंस एयरसेल Data Transfer करना चाहते हैं | तो आपको नीचे बताए गए आसन से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • Dial *121*776# from Aircel mobile
  • Data share करने के लिए  Number Add करे (यहाँ पर आप सिर्फ 7 Aircel Numbers ही add कर सके है)
  •  मोबाइल पर शो हो रहे  Instructions को Follow करे |

Internet Data Transfer From Reliance To Reliance –

रिलायंस ने अभी तक यह सर्विस केवल अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए ही लॉन्च की है | प्रीपेड कस्टमर के लिए यह सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है |

Transfer Vodafone To Vodafone Internet data –

Reliance कंपनी की तरह ही Vodafone में भी यह सर्विस सुविधा केवल अभी अपने पोस्टपेड कस्टमर के लिए ही लॉन्च की है | प्रीपेड कस्टमर के लिए अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है |

Internet DataTransfer From BSNL To BSNL –

BSNL ने भी अभी Data Transfer करने की सुविधा अपने प्रीपेड कस्टमर के लिए लांच नहीं की है |

Transfer Data From Tata Docomo To Tata Docomo –

डोकोमो ने भी अभी डाटा शेयर करने की सुविधा अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च नहीं की है |

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने दोस्तों के साथ इंटरनेट Data Transfer कर सकते हैं | और इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं | यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे | | धन्यवाद |  |

21 thoughts on “Data Transfer (MBs) From One Sim To Another In Hindi”

Leave a Comment