Lockdown e-pass Online Form 2024 | कोरोना ई-पास ऑनलाइन कैसे बनवायें? COVID-19 E-Pass Apply Online

COVID-19 E-Pass Online Apply In Hindi – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस समय सारे विश्व भर में कोरोना वायरस की वजह से कहर मचा हुआ है। दुनिया के तमाम बड़े देश इस वायरस के आगे घुटने टेक चुके हैं। भारत में भी करीब सात हजार मरीज कोरोना के शिकार हैं। मौत का आंकड़ा ढाई सौ के आसपास पहुंच चुका हैं। देश में 21 दिन का लाक डाउन चल रहा है और इसे बढ़ाए जाने की तैयारी भी है‌। ऐसे में लोगों के लिए movement करना दिक्कत भरा हो रहा है। 

हालांकि सरकार ने एसेंशियल सर्विसेज यानी जरूरी सेवाओं को लॉक डाउन से छूट प्रदान की है। विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु आदि की सरकारों ने movement के लिए उन्हें पास जारी किए हैं। देश के तमाम राज्यों में e-pass Online जारी करने की सुविधा मुहैया कराई गई है। दोस्तों, आज इस post के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप e-pass के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते हैं-

Contents show

ई-पास क्या है? What is e-pass?

आइए आपको सबसे पहले यह बताएं कि e-pass क्या है। दरअसल, lockdown के वक्त यह सरकार की ओर से movement के लिए जारी अनुमति पत्र है, जिसे इंटरनेट के माध्यम से जेनरेट किया जाता है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को lockdown के वक्त movement में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इस उद्देश्य से ही विभिन्न राज्यों में सरकारों ने e-pass सुविधा को शुरू किया है।

Lockdown e-pass Online Form 2020 | कोरोना ई-पास ऑनलाइन कैसे बनवायें? COVID-19 E-Pass Apply Online

आवश्यक सेवाओं में कौन कौन सी सेवाएं शामिल हैं?

अब हम आपको उन सेवाओं के विषय में बताएंगे, जिन्हें सरकार ने आवश्यक करार दिया है और उन्हें मूवमेंट की इजाजत दी है। दोस्तों, यह सेवाएं इस प्रकार से हैं-

  • पुलिस
  • अग्निशमन
  • बिजली
  • जल
  • फूड सप्लाई
  • सरकारी स्वास्थ्य कर्मी (डाक्टर, नर्स, अस्पताल स्टाफ आदि)
  • बैंक कर्मचारी
  • मीडिया
  • मृत्यु के मामले

उत्तर प्रदेश ई-पास के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Uttar Pradesh e-pass Online?

यदि उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं। और आपको ईपास की जरूरत है। अथवा आप ही पास के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे कोरोना ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और आप ई-पास प्राप्त कर सकते हैं –

Lockdown e-pass Online Form 2020 | कोरोना ई-पास ऑनलाइन कैसे बनवायें? COVID-19 E-Pass Apply Online

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको होम पेज पर ऊपर दाहिने साइड में उपलब्ध Apply E-pass ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Lockdown e-pass Online Form 2020 | कोरोना ई-पास ऑनलाइन कैसे बनवायें? COVID-19 E-Pass Apply Online

  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट एंड जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे। आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। आपको वन टाइम पासवर्ड यहां उपलब्ध बॉक्स में डालकर सबमिट करना होगा। जिससे आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
  • इसके पश्चात अगले पेज पर आपके सामने कोरोना ई-पास एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। 

Lockdown e-pass Online Form 2020 | कोरोना ई-पास ऑनलाइन कैसे बनवायें? COVID-19 E-Pass Apply Online

  • यहां पर आपसे कुछ आवश्यक जानकारी जैसे – डेट ऑफ बर्थ, डिस्ट्रिक्ट- तहसील आदि की जानकारी मांगी जाएगी। आपको यहां पर पूंछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर अपना ID प्रूफ अपलोड करके नीचे उपलब्ध सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करना होगा। 
  • जिसके पश्चात आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किया जाएगा। जैसे ही आपका ई-पास अप्रूव कर लिया जाएगा।आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। जिसमें ई-पास डाउनलोड करने की लिंक भी रहेगी। आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना ई-पास डाउनलोड कर सकते हैं।

गोरखपुर ई-पास के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Gorakhpur e-pass Online?

दोस्तों, अब हम आपको यह बताएंगे कि आप e-pass Online आवेदन कैसे कर सकते हैं। जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि हर राज्य ने e-pass सुविधा मुहैया कराई है। ऐसे में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो उसने जिला स्तरीय e-pass सुविधा दी है। आप संबंधित जिले की official website पर जाकर e-pass Online आवेदन कर सकते हैं। u movement e-pass हासिल करने के लिए आपको यह कदम उठाने होंगे-

  • सबसे पहले आपको गोरखपुर जिला प्रशासन की आधिकारिक यानी official website gorakhpur.nic.in पर click करना होगा। click करते ही आपके सामने covid 19 के शीर्षक वाला पेज आपके सामने खुल जाएगा।

गोरखपुर ई-पास के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Gorakhpur e-pass Online?

  • इसमें citizen movement pass entry शीर्षक के नीचे दो विकल्प दिए होंगे। पहला apply movement e-pass और दूसरा download e-pass। 
  • जैसे ही आप apply movement e-pass पर click करते हैं तो आपके सामने एक online form खुल जाएगा।

गोरखपुर ई-पास के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Gorakhpur e-pass Online?

  • Movement pass entry के शीर्षक वाले इस form में दी गई सारी details भरनी होंगी। जैसे-
  • जिला नाम
  • पता (अधिकतम 100 शब्दों में)
  • आईडी नंबर
  • व्हीकल नंबर (यदि है)
  • Pass category
  • (इसमें आपको essential/emergency में से एक option भरना होगा)
  • Movement का कारण (अधिकतम 100 शब्दों में)
  • फोटो अटैचमेंट (form में आप जो photo attach करें उसका size 30 kb से ज़्यादा न हो। इसके अलावा कोई भी supporting document जैसे identify proof जैसे आधार आदि 100 kb से ज़्यादा न हो)

Sub category – 

इसके लिए आपको इनमें से चुनना होगा-

  1. Atm/banking
  2. Delivery worker
  3. Fruit/vegetable vendor
  4. Government officials
  5. Grocery vendor
  6. Milk vendor
  7. Health worker
  8. It/telecom
  9. Movement of essential goods within state
  10. Municipal service
  11. Power/electrical
  12. Sanitation
  13. For bringing technician & driver to operate combine machine
  • वैधता तिथि – (इसमें उल्लेख होगा कि e-pass) किस तिथि से किस अवधि तक के लिए मान्य है)
  • दोस्तों, Details देते वक्त दिए गए instructions को follow करना न भूलें। सारी details भर लेने के बाद जांच लें कि जो details आपने भरी है वह सही है। इसके बाद आप Form submit कर दें।
  • स्थानीय पुलिस के verification के बाद आपका e-pass generate हो जाएगा।
  • इसके बाद आप इसे download e-pass के option पर जाकर download कर सकते हैं। इसी तरह आप अन्य जिलों की website से e-pass हासिल कर सकते हैं।

केवल अनिवार्य सेवा को ही जारी होगा ई-पास | E-pass will be issued only for compulsory service –

साथियों, हम आपको यह भी स्पष्ट कर दें किए पास केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही जारी किया जाएगा। यह नहीं है कि आपका शहर में घूमने का मन कर रहा है और आप सोचें कि आपको उसके लिए ही पास मुहैया कराया जाएगा तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। आपको घर में ही रहना होगा। लोग इस विकट समय में वायरस के संक्रमण में आने से बचें, अपने घर के भीतर ही रहें और बेवजह इधर उधर ना घूमें, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने उचित प्रबंध भी किया है। 

यहां तक कि वह ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी प्रयोग कर रही है। यह प्रयोग बेहद कारगर भी साबित हो रहा है। इसकी दिखाई तस्वीरों के आधार पर बड़ी संख्या में लोगों के विरुद्ध कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया है। उन पर यह कार्रवाई लाक डाउन के उल्लंघन में की गई है।

फिलहाल 14 अप्रैल तक के लिए ही ई-पास –

साथियों, फिलहाल जो e-pass Online जारी किए जा रहे हैं वह केवल 14 अप्रैल तक ही जारी किए जा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि लॉक डाउन अभी 14 अप्रैल तक ही है। इसके बाद यह बढ़ाया जाएगा या नहीं इस संबंध में भी तय होना बाकी है। सभी राज्य अपने अपने प्रस्ताव भेज चुके हैं। 

अधिकांश राज्य कर चुके हैं लाक डाउन बढ़ाए जाने की सिफारिश

अधिकांश राज्यों ने केंद्र को प्रस्ताव भेजकर लाक डाउन को बढ़ाने की सिफारिश की है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की है और ताजा हालात की जानकारी ली है। दोस्तों, आपको लगे हाथ यह भी बता दें कि पंजाब और उड़ीसा ऐसे राज्य हैं जो पहले ही 30 अप्रैल तक लाक डाउन बढ़ाए जाने की घोषणा कर चुके हैं। पंजाब में स्थिति पहले ही खराब है। राज्य में कर्फ्यू लागू किया गया था। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह, जो कि पंजाब के मुख्यमंत्री हैं वह कह चुके हैं कि लाक डाउन को और बढ़ाने की नौबत आएगी तो उसको और आगे बढ़ाने में भी वह पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह किसानों के लिए लॉक डाउन में ढील का प्रावधान जरूर करेंगे।

कोविड-19 वालंटियर ई-पास के लिए अप्लाई कैसे करें? How to apply COVID 19 volunteers e-pass online?

दोस्तों कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सरकारों ने वॉलिंटियर्स को भी जारी किए हैं। इससे पहले उनके लिए बतौर volunteer registration आवश्यक किया गया है। दोस्तों, आपको बताते हैं कि एक volunteer के रूप में registration कैसे किया जा सकता है। मध्य प्रदेश का उदाहरण लेते हैं।

download app
  • https://mapit.gov.in पर click करें।
  • Become volunteer to fight corona नाम से पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर volunteer registration के विकल्प पर click करें।
  • एक नई window खुल जाएगी। इसमें मोबाइल नंबर भरने के बाद दिया गया captcha डालना होगा। यह करने के  बाद submit पर click कर दें।
  • आपके मोबाइल में एक otp आएगा। इसे डालने के बाद submit पर click कर दें।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक form खुल जाएगा। इसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। जैसे-
  1. Full name
  2. Date of birth
  3. Gender
  4. Email I’d (optional)
  5. Address
  6. Emergency contact number
  7. Area (district and area details)
  • Volunteer service category  (इस column में आपको स्वयंसेवा के लिए अपनी रुचि का क्षेत्र चुनना होगा। जैसे कि आपको बताना होगा कि आप डाक्टर हैं या नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ हैं या डिलीवरी पर्सन, आप भोजन बांटना चाहते हैं या दवा, आप भूखे पशुओं को भोजन कराना चाहते हैं या लोगों को इस बीमारी के प्रति सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करना या कुछ और)
  • इसे form को fill करके आप save and submit पर click करेंगे तो आपका काम खत्म। आवश्यकता के अनुसार प्रशासन के अधिकारी आपसे संपर्क कर लेंगे।

हजारों स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया है –

आपको बेशक आश्चर्य हो, लेकिन हम आपको बता दें कि अकेले मध्यप्रदेश में volunteer के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की संख्या हजारों में है और ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन कराए कोरोना जैसी महामारी के समय आपसी सहयोग से दूसरे लोगों को भोजन करा रहे हैं। या उनके लिए दूसरी व्यवस्थाएं कर रहे हैं। दोस्तों, बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं काटी है ताकि वह इस महामारी के समय किसी भी प्रकार से परेशान ना हों। यह तस्वीर आपसी सद्भाव दिखाने वाली है।

मित्रों, आपको बेशक एक और बात आपसे साफ कर दें कि एक volunteer के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आप मुख्य पृष्ठ पर दिए गए इनके यूजर मैनुअल को अवश्य पढ़ें। इसमें उन सभी गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी गई है, जिसका पालन किसी भी volunteer को अपने काम के दौरान करना है। अगर वह अपना काम गाइडलाइंस के मुताबिक नहीं करता है तो संबंधित कार्य से उसे हटा दिया जाएगा। यदि वह कुछ अनुचित करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा सकता है।

अन्य राज्यों में ई-पास के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for e-pass in other states?

दोस्तों, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आप मूवमेंट के लिए e-pass Online आवेदन किस तरह से कर सकते हैं उसकी जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं। अब हम आपको बताएंगे कि विभिन्न राज्यों में यदि e-pass के लिए कोई आवेदन करना चाहता है तो उसके क्या लिंक है, जिस पर click करके e-pass Online आवेदन कर सकते हैं, यह इस प्रकार से हैं-

राज्य का नाम ई-पास वेब पोर्टल लिंक
दिल्ली Apply Now
हरियाणा Apply Now
उत्तर प्रदेश Apply Now
मध्य प्रदेश Apply Now
कोलकाता Apply Now
उत्तराखंड Apply Now
पंजाब Apply Now
गोवा Apply Now
हिमाचल प्रदेश Apply Now
गुरुग्राम Apply Now
केरला Apply Now
महाराष्ट्र Apply Now

ई-पास की ऑनलाइन स्थिति चेक करें? How to check online status of e-pass?

साथियों, आप अपने e-pass online status भी देख सकते हैं। मसलन कि यह बना है या नहीं बना है।तमाम राज्यों की वेबसाइट पर जिस जगह e-pass रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प दिया गया है वहीं, पर ऑनलाइन स्टेटस जांचने के लिए भी विकल्प दिया गया है। आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं।

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Lockdown e-pass Online Form 2024 | कोरोना ई-पास ऑनलाइन कैसे बनवायें? COVID-19 E-Pass Apply Online की जानकारी साझा की।अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा करना ना भूलें। यह बेहद आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए comment box में comment कर सकते हैं। आपकी बात हम तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा अन्य किसी विषय के बारे में जानकारी चाहते हैं या कुछ सुझाव आपके दिमाग में है तो उसको भी आप हमसे comment box में comment करके साझा कर सकते हैं हमें आपके प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂