कोबरा कमांडो कैसे बने? सैलरी, चयन प्रक्रिया, योग्यता, उम्र-सीमा | Cobra Commando Kaise Bane?

|| Cobra commando kaise bane, कोबरा कमांडो कैसे बने? कोबरा कमांडो की लड़ाई, सीआरपीएफ कोबरा कमांडो, कोबरा कमांडो की सैलरी, कोबरा कमांडो फुल फॉर्म, कोबरा कमांडो फोटो, कोबरा कमांडो विकिपीडिया ||

भारतीय सेना में जाने का काम एक बहुत ही साहस भरा और चुनौती पूर्ण कार्य होता हैं और यह हर किसी के बस की बात नही होती हैं। वही यदि कोई व्यक्ति भारतीय सेना कोबरा कमांडो बनना चाहता हैं तो यह तो एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी (Cobra commando kaise banta hai) जाती हैं।

दरअसल हमारा देश आंतरिक व बाहरी कई तरह की चुनौतियों का सामना करता हैं। बाहरी रूप से आंतकवाद तो आंतरिक रूप से नक्सल की समस्या का सामना करना पड़ता हैं। इसी के लिए भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2008 में कोबरा कमांडो की स्थापना की गयी थी।

अब यदि आप भी कोबरा कमांडो बनने (Cobra commando kaise join kare) के इच्छुक हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएँगे। आज के इस लेख में आप जान पाएंगे कि आखिर किस तरह से आप कोबरा कमांडो बन सकते हैं और उसके लिए (Cobra commando kaise hote hain) आपको क्या कुछ करना होगा। इस लेख को पढ़ने के पश्चात आप जान पाएंगे कि आखिर किस तरह की प्रक्रिया का पालन करके आप कोबरा कमांडो बन सकते हैं। आइए जाने।

Contents show

कमरा कमांडो क्या है? (Cobra commando kya hota hai)

यदि आप कमरा कमांडो बनना चाहते हैं तो उससे पहले आपका यह जानना आवश्यक हैं कि आखिर कोबरा कमांडो किसे कहा जाता हैं और इनकी स्थापना क्यों की गयी थी। तो आप भारतीय सेना में कई तरह के जवानों को देखते होंगे। एक तो सीधे भारतीय सेना हो गयी लेकिन इसी में आप CRPF और BSF को भी देखते होंगे। CRPF का काम मुख्यतया देश की आंतरिक सुरक्षा का होता हैं तो BSF का काम देश की सीमाओं की रक्षा करना होता हैं।

कोबरा कमांडो कैसे बने? सैलरी, चयन प्रक्रिया, योग्यता, उम्र-सीमा | Cobra Commando Kaise Bane?

भारतीय सेना इन सभी में सर्वोच्च भूमिका निभाती हैं जो देश (Cobra commando kya hai) के किसी भी सुरक्षा क्षेत्र के मामले में सीधे हस्तक्षेप कर सकती हैं फिर चाहे वह आंतरिक हो या बाहरी या अन्य देश में ऑपरेशन चलाना। अब देश में आंतरिक चुनैतियां भी कम नही हैं और इसी में सबसे बड़ी चुनौती हैं नक्सल की। भारत के कई राज्य जैसे कि बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल इत्यादि नक्सल की समस्या से प्रभावित हैं क्योंकि यहाँ जंगल की संख्या बहुत अधिक हैं।

अब यहाँ नक्सल की समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2008 में CRPF में से कुछ चुनिंदा कमांडो को कड़ी ट्रेनिंग देकर कोबरा कमांडो के रूप में भर्ती किया जाता हैं जो जंगल में ऑपरेशन चलाने और नक्सली का खत्म करने के लिए प्रसिद्ध हैं। तो एक तरह से हम CRPF की स्पेशल यूनिट को कोबरा कमांडो के नाम से जानते हैं जो किसी भी तरह के ऑपरेशन को करने में सक्षम होती हैं।

कोबरा कमांडो का मतलब (Cobra commando full form in Hindi)

अब यदि आप कोबरा कमांडो का मतलब जानना चाहे या फिर इसका पूरा नाम जानना चाहे तो वह भी हम आपको बताएँगे। दरअसल कोबरा एक शोर्ट फॉर्म है और इसका पूरा नाम कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्युट एक्शन (Commando Battalion for Resolute Action) होता है। यदि हम इसे टुकड़ो में करके देखे तो इसका नाम ऐसे आएगा।

  • CO- Commando
  • B- Battalion
  • R- Resolute
  • A- Action

तो इस तरह से कोबरा कमांडो का नाम पड़ा जो स्पेशल यूनिट के रूप में पहचानी जाती हैं। इसकी मुख्य पैरेंट कंपनी CRPF कहलाई जाती हैं। यदि कोई व्यक्ति CRPF में होता हैं तभी उसे कोबरा कमांडो के रूप में चुना जा सकता हैं।

कोबरा कमांडो कैसे बने (Cobra commando kaise bane)

अब जब आप कोबरा कमांडो के बारे में जान चुके हैं तो अवश्य ही आपके मन में भी यह बनने को लेकर जिज्ञासा उत्पन्न हो रही होगी। किंतु आज हम आपको बता दे कि यदि आप सोच रहे हैं कि कोबरा कमांडो बनने के लिए भर्ती की कोई सीधी प्रक्रिया हैं तो आप गलत हैं। यदि कोई आपको बताये कि कोबरा कमांडो बनने के लिए आप सीधे यह कर सकते हैं और भारत सरकार के द्वारा आपको (Cobra commando kaise bante hain) कोबरा कमांडो के रूप में रख लिया जाएगा तो वह केवल और केवल आपको भ्रमित करने का प्रयास कर रहा हैं।

किसी भी स्थिति में भारत सरकार किसी भी भारतीय नागरिक को कोबरा कमांडो को सीधे भर्ती नही करेगी। इसलिए आप इस भ्रम में ना रहे कि आप सीधे ही कोबरा कमांडो बन जाएंगे। इसके लिए पहले आपको भारतीय सेना की CRPF में भर्ती होगा। या फिर आप भर्तिया सेना से भी कोबरा कमांडो में जा सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि कोबरा कमांडो बनने के लिए आपका पहले से भारतीय सेना में होना आवश्यक हैं और उसके बाद ही आपको कोबरा कमांडो बनने के लिए चुना जाएगा।

कोबरा कमांडो बनने के लिए योग्यता (Cobra commando kaise join kare)

अब जब आप कोबरा कमांडो बनने को लेकर आतुर हैं तो आपको इसके लिए योग्य होना भी आवश्यक हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि भारतीय सेना में या CRPF में जो स्पेशल यूनिट होती हैं उसे ही कोबरा कमांडो के रूप में नियुक्त किया जाता हैं। तो इसके लिए आपके अंदर यह योग्यताएं आवश्यक रूप से होनी चाहिए:

  • सबसे पहले तो आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं। यदि आप भारत के नागरिक नही हैं तो आप किसी भी स्थिति में कोबरा कमांडो नही बन सकते हैं। भारतीय सेना में केवल भारतीय नागरिक ही जा सकते हैं और जब बात कोबरा कमांडो की हो तो इसके किसी भी तरह की कोताही नही बरती जाएगी।
  • आपकी आयु भी 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालाँकि भारतीय सेना में तो आप 20 वर्ष से कम की आयु में जा सकते हैं लेकिन कोबरा कमांडो बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी आवश्यक हैं। अधिकतम आयु की बात की जाए तो वह 30 वर्ष होगी क्योंकि उसके बाद व्यक्ति के शरीर में वो बात नही रहती जो एक नौजवान युवक में होती हैं।
  • आपको शारीरिक रूप से एकदम मजबूत होना होगा। अब शारीरिक रूप से मजबूत होने का अर्थ केवल यह नही कि आप शारीरिक रूप से फिट ही हो बल्कि आप अन्य सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा फिट, तेज व मजबूत हो। आपके शरीर में किसी भी तरह का कोई विकार नही होना चाहिए और ना ही आपके अंदर किसी भी तरह की कोई कमजोरी होनी चाहिए।
  • आपको कोबरा कमांडो बनने के लिए मेडिकल ट्रेनिंग से भी गुजरना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किसी भी बीमारी से ना गुजर रहे हो और ना ही आपको आगे कोई बीमारी होने की संभावना हो। आप मेडिकल रूप से एक दम फिट होने चाहिए और शरीर में किसी भी तरह की कोई बीमारी का प्रवेश ना हो।
  • मानसिक रूप से भी मजबूत होना कोबरा कमांडो बनने के लिए अति आवश्यक हैं। दरअसल इसमें आपको ऐसे ऐसे ऑपरेशन में भेजा जाएगा जहाँ आपका मानसिक स्वास्थ्य काम आएगा। आपको बहुत जगह संयम और क्रोध दोनों का पालन करना होगा। तो आपका मानसिक स्वास्थ्य कैसा हैं, यह भी कोबरा कमांडो बनने के लिए देखा जाएगा।

कोबरा कमांडो चयन प्रक्रिया (Cobra commando selection process in Hindi)

अब जब आप कोबरा कमांडो बनने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं तो आइए जाने कि इसके लिए अपना चयन कैसे करवाया जाए। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि इसके लिए पहले तो आपको अपना चयन भारतीय सेना या CRPF में करवाना होगा। तो इसके लिए आपको शारीरिक, मेडिकल और लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद ही आप CRPF में चयनित हो पाएंगे। आइए एक एक करके इस प्रक्रिया के बारे में जाने।

फिजिकल टेस्ट

सबसे पहले तो आपको CRPF के फॉर्म के लिए आवेदन करना होगा। जब भी भारत सरकार के द्वारा CRPF भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना निकाली जाए तो आप उसके लिए आवेदन कर दे। इसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए आपको कई समय तक तैयारी करनी होगी ताकि आप फिजिकल टेस्ट में पास हो जाए। इस टेस्ट में अधिकांश परीक्षार्थी बाहर हो जाते हैं, इसलिए आप अपनी तैयारी को पहले से ही मजबूत करके रखेंगे तो आप पास हो जाएंगे।

लिखित परीक्षा

अब जब आप फिजिकल टेस्ट में पास हो जाएंगे तो उसके कुछ समय बाद आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। हालाँकि यह परीक्षा इतनी मुश्किल नही होती हैं और इसके लिए आपको केवल 50 प्रतिशत अंक ही लाने होंगे। किंतु इसके लिए भी आपको परिश्रम करना ही पड़ेगा क्योंकि यदि आप इसमें पास नही होते हैं तो आपको फिर से एक वर्ष के लिए तैयारी करनी होगी। अब जब आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं तो समझ जाइये कि आपका CRPF में चयन हो ही जाएगा।

मेडिकल टेस्ट

अब जब आप CRPF में जाने के लिए फिजिकल व लिखित दोनों तरह के टेस्ट को पास कर लेते हैं तो आपका मेडिकल रूप से परिक्षण किया जाएगा। इसमें आपके शरीर के हर अंग की जांच की जाएगी और वो भी गहनता के साथ। साथ ही डॉक्टर के द्वारा भी जांच करवाई जाएगी ताकि यह पता लग सके कि आपके शरीर में किसी तरह का कोई विकार या बीमारी ना हो। उसके बाद आपको सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा और अंतिम चरण के रूप आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अब जब आप सब पड़ाव पार कर चुके हैं तो अंतिम पड़ाव के रूप में आपको CRPF में भर्ती करने से पहले आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट जमा करवाने को कहा जाएगा ताकि उनकी सत्यता की जांच की जा सके। यदि आपके सभी तरह के डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं तो फिर आपको CRPF की नौकरी मिल जाएगी।

कोबरा कमांडो बनने के लिए आवेदन

अब जब आप CRPF में जवान के रूप में भर्ती हो चुके हैं तो आपको अगले कुछ समय या वर्षों तक CRPF में रहकर ही काम करना होगा और सभी तरह के काम करने होंगे। फिर आपको या तो अपने आप कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग के लिए बुला लिया जाएगा या फिर आपको इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि CRPF में जितने भी जवान होते हैं उनमे से सबसे बेस्ट व टॉप जवानों को कोबरा कमांडो की भर्ती प्रक्रिया के लिए चुना जाता हैं।

तो मुख्य रूप से तो आपको अपने आप ही कोबरा कमांडो की ट्रिंग के लिए चुन लिया जाएगा या फिर आपको इसके लिए अपने आप ही आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको अपने कमांडर से आगे के लिए NOC मिल जाएगी जो आप दिखा सकते हैं और कोबरा कमांडो की भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग (Cobra commando ki training)

अब जब आप कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग के लिए चुन लिए जाते हैं तो फिर आपको बहुत ही ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। यह ट्रेनिंग 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की होती हैं। इसमें आपको शारीरिक व मानसिक रूप से ट्रेन किया जाएगा। बहुत से लोग बीच ट्रेनिंग में ही हार जाते हैं और फिर से CRPF में चले जाते हैं तो बहुत से लोगों को निकाल दिया जाता है।

आप यह समझ लीजिए कि यह ट्रेनिंग बहुत ज्यादा कड़ी परीक्षा से गुजरती हैं जिसमें आपको लगभग हर तरह के ऑपरेशन में भाग लेना सिखाया जाएगा। इसमें आप हर तरह की चीज़ करना, ऑपरेशन करना, कठिन परिस्थितियों में गुजरना और नक्सल इलाकों में जाना इत्यादि सीख पाएंगे। इसलिए पूरी तैयारी के साथ ट्रेनिंग में भाग ले।

कोबरा कमांडो बनना (Cobra commando kaise banta hai)

अब जब आप 3 से 6 महीने की कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे तो आपको अन्तंतः कोबरा कमांडो के रूप में चयन कर लिया जाएगा। आप यह समझिये कि CRPF में यदि एक लाख जवान हैं तो उसमे से 2 हज़ार को कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग के लिए चुना जाएगा। फिर उन्हें 3 से 6 महीने कोबरा कमांडो की कठिन ट्रेनिंग से गुजरना होगा।

इसके बाद उन 2 हज़ार में से लगभग कुछ सौ लोगों को ही कोबरा कमांडो के रूप में चुना जाएगा। तो इसी से आप समझ जाइये कि यह ट्रेनिंग स्वयं सेना के जवानों के लिए भी कितनी कठिन होती हैं और वो भी सेना के बेस्ट जवानों के लिए। तो यदि आप इस ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं तो आपको कोबरा कमांडो के रूप में भर्ती कर लिया जाएगा।

कोबरा कमांडो के कार्य (Cobra commando ka kya kaam hota hai)

अब जब आप कोबरा कमांडो बन जाते हैं तो आपका काम भी कुछ हटकर होगा। सामान्य रूप से नक्सल इलाको में CRPF की तैनाती की जाती हैं और वही उनसे निपटती हैं। किंतु यदि बात बड़े नक्सली अभियान या ऐसे ही कोई योजना की हो तो उसमे उनका संचालन कोबरा कमांडो के द्वारा किया जाता हैं। कोबरा कमांडो नक्सली का एक झटके में सफाया करने के लिए प्रसिद्ध होते हैं।

इसी के साथ इन्हें बहुत से अन्य ऑपरेशन में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। जैसे कि किसी आंतकवादी या नक्सली ने लोगों को बंधक बनाया हुआ हैं तो उसके लिए सेना के स्पेशल यूनिट के लोगों को बुलाया जाता हैं तो उसमे कोबरा कमांडो ही मुख्य होते हैं। एक तरह से भारत देश के अंदर सेना के द्वारा जो भी मुख्य ऑपरेशन चलाये जाते हैं उनमे कोबरा कमांडो की भूमिका मुख्य ही मानी जाती हैं।

कोबरा कमांडो का महत्व

अब जब आपने कोबरा कमांडो का कार्य और ट्रेनिंग जान ली हैं और यह भी देख लिया हैं कि इनकी भर्ती प्रक्रिया कैसी होती हैं। तो आप यह भी अनुमान लगा सकते हैं कि इनकी भूमिका या महत्व कितना अधिक होगा। वैसे तो हर देश के लिए उसकी सेना बहुत महत्व रखती हैं लेकिन उसी सेना के स्पेशल जवान तो और भी ज्यादा महत्व वाले हो जाते हैं।

भारत सरकार एक एक कोबरा कमांडो को ट्रेन करने के लिए करोड़ो रुपए खर्च करती हैं। उनके द्वारा उन कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग, खान पान, रहन सहन इत्यादि हर बात का ख्याल रखा जाता हैं ताकि कोई कमी ना रह जाए। तो एक एक कोबरा कमांडो के जीवन की कीमत का आंकलन नही किया जा सकता हैं। यह भारत देश और सेना के लिए अमूल्य रत्न माने जाते हैं जिनके ऊपर देश की सुरक्षा का दायित्व होता हैं।

download app

कोबरा कमांडो की सैलरी (Cobra commando salary in Hindi)

अब जब आप कोबरा कमांडो की सैलरी की बात करे तो यह CRPF की सैलरी से 50 से 100 प्रतिशत तक बढ़ जाती हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि कोबरा कमांडो बनने से पहले आप CRPF के जवान थे और वहां पर आपकी सैलरी 50 हज़ार थी। तो जैसे ही आप कोबरा कमांडो बन जाएंगे तो आपकी सैलरी बढ़कर 75 हज़ार से लेकर एक लाख के बीच में हो जाएगी।

साथ ही कोबरा कमांडो को अन्य सभी तरह की सुविधाएँ भी मिलती हैं। जैसे कि उन्हें रहने के लिए घर, खाना पीना, वाहन, अन्य चीजों पर छूट इत्यादि। तो यदि आप कोबरा कमांडो बनकर देश की सेवा कर रहे हैं तो देश के द्वारा भी आपका पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा और आपको हर तरह की सुविधा दी जाएगी।

कोबरा कमांडो कैसे बने – Related FAQs

प्रश्न: कोबरा कमांडो में कौन शामिल हो सकता है?

उत्तर: कोबरा कमांडो में भारतीय सेना व CRPF के जवान ही शामिल हो सकते हैं।

प्रश्न: कोबरा कमांडो का क्या काम है?

उत्तर: कोबरा कमांडो का काम देश की आंतरिक रूप से सुरक्षा करना और देश के महत्वपूर्ण सैन्य ऑपरेशन को सफल बनाना है।

प्रश्न: कमांडो बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?

उत्तर: कमांडो बनने के लिए आपको बस बारहवीं कक्षा को ही पास करना होता हैं।

प्रश्न: सबसे बड़ा कमांडो कौन सा होता है?

उत्तर: सबसे बड़ा कमांडो भारतीय थल सेना में कोबरा कमांडो होता है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment