Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – छत्तीसगढ़ भूलेख

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online Process in Hindi : दोस्‍तों आज हम छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में ऑनलाइन छत्‍तीसगढ़ भूलेख देखने के बारे में Step by Step जानकारी देने जा रहे हैं।

देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह छत्‍तीसगढ़ में भी Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni से संबंधित सेवा को ऑनलाइन कर दिया गया है।

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online full Process in Hindi

जिसकी वजह से अब छत्‍तीसगढ़ वासियों को अपनी जमीन से संबंधित भूलेख को देखने के लिये राजस्‍व विभाग के चक्‍कर नहीं काटने पड़ते हैं।

छत्‍तीसगढ़ में कोई भी व्‍यक्ति अपना या फिर किसी का भी भूलेख घर बैठे ही अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप पर देख सकता है। पर इसके लिये उसके पास एक अच्‍छा इंटरनेट कनेक्‍शन होना आवश्‍यक है।

नाम Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni
लाभ घर बैठे जमीन की जानकारी
लाभार्थी छतीशगढ राज्य के सभी नागरिक
प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni पोर्टल कैसे काम करता है?

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में भूलेख खसरा खतौनी देखने की पूरी प्रक्रिया का कंप्‍यूटरीकरण किया जा चुका है। Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni देखने की सुविधा प्रदान करने वाले पोर्टल का नाम ‘भुइयां’ है।

इस पोर्टल के 2 हिस्‍से हैं, पहला भुइयां तथा दूसरा भू नक्‍शा। एक ओर जहां भुइयां में खसरा खाता संख्‍या आदि जानकारी मौजूद होती है, तो वहीं दूसरी ओर भू नक्‍शा आपको अपनी भूमि का पूरा और कानूनी नक्‍शा प्रदान करता है।

भू‍इयां पोर्टल पर खसरा के लिये P11 तथा खतौनी लिये B1 संकेत का प्रयोग किया जाता है। पोर्टल पर आप अपनी सुविधा के अनुसार जरूरी जानकारी फ्री में बिना किसी शुल्‍क के प्राप्‍त कर सकते हैं।

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni देखने की विधि क्‍या है?

  • इस पोर्टल पर पहुंचने के बाद आप सीधे जनपद – तहसील – राजस्‍व निरीक्षक मंडल – गांव चुनें। यदि आपको अपने गांव का नंबर पता है, तो आप सीधे भी बढ़ सकते हैं।
  • खसरा नंबर Fill करके खसरा वार को चुनना होता है।
  • यदि खसरा नंबर नहीं है, तो भूमि के स्‍वामी के नाम के अक्षरों के आधार पर विवरण को देखा जा सकता है।
  • अब आप भू स्‍वामियों के नामों की सूची में से अपना नाम खोजें और उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • यदि आप खसरा वार का विकल्‍प चुनते हैं तो सीधे खसरा नंबर दें और खसरा सूची में से अपनी भूमि का विवरण हासिल करें
  • अब अंत में आपको P11 तथा B1 का विकल्‍प चुन कर संबंधित नकल को देखें अथवा उसका प्रिंट आउट प्राप्‍त करें।

Also Read :

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni कैसे देखें Step by Step तरीका हिंदी में

How to get Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online full Process in Hindi : यदि आप अपनी भूमि की Bhulekh Khasra Khatauni ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको भुइयां (भू अभिलेख कम्‍पयूटरीकरण, छत्‍तीसगढ़) के आधिकारिक पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप छत्‍तीसगढ़ के भुइयां पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Now Start Your Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online
  • यहां आपको Right Side में डिजीटल हस्‍ताक्षरित B-1 / P-11 आवेदन का विकल्‍प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • ऊपर बताये गये विकल्‍प पर क्लिक करते ही आप आसामीवार बी-1 खतौनी पी-11 खसरा रिपोर्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगें।
Online Process Step 2
  • अब यहां आपको अपना ग्राम चुनना है अथवा ग्राम संख्‍या देकर आगे बढ़ना है। जैसे हम यहां ग्राम चुन कर आगे बढ़ रहे हैं।
  • ग्राम को Select करते ही हमें कुछ अन्‍य Option नजर आते हैं।
  • अब हमें सबसे पहले जिला चुनना है।
  • तहसील चुनें
  • अपना गांव चुनें
  • इसके बाद एक अन्‍य Option नजर आएगा। जिसमें हमको खसरा वार तथा नाम वार Search करने का विकल्‍प नजर आएगा।
  • हम यहां नाम वार विकल्‍प को चुन रहे हैं। यदि आपके पास खसरा संख्‍या है, तो आप खसरा वार चुन कर आगे बढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद हमसें नाम का कोई अंश देने को बोला जाता है।
  • यहां हमें अपने नाम के कुछ अक्षर टाइप करने हैं, वह भी हिंदी में। (हिंदी टाइपिंग के लिये आपके सिस्‍टम में हिंदी टाइपिंग टूल का होना बहुत जरूरी है)
  • जैसे हम उचित नाम के अक्षर इस बॉक्‍स में भरते हैं, वैसे ही संबंधित नामो की एक सूची नजर आती है।
  • आपको इसी सूची में अपना नाम खोजना है और फिर उस नाम पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा Click करते ही रिपोर्ट प्राप्‍त करने के लिये आवेदन करने को बोला जाता है। आप Get Report पर क्लिक करें।
Step Three
  • इतना करते ही आपका Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online आवेदन पत्र सबमिट हो जाता है। यहां आपको एक संख्‍या प्रदान की जाती है।
  • यह संख्‍या आपको नोट करके रखनी होती है। अब आपको 7 दिन इंतजार करना होगा। आपको पावती संख्‍या के आधार पर 7 दिन के बाद डिजीटली हस्‍ताक्षरित रिपोर्ट प्राप्‍त हो जाएगी।

छत्‍तीसगढ़ में भू नक्‍शा कैसे देखें?

यदि आप अपनी जमीन का भू नक्‍शा देखना चाहते हैं, तो आपको भूइयां पोर्टल पर ‘नक्‍शा देखें’ विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप भू नक्‍शा के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।

download app
Step Three
  • यहां आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है।
  • इसके बाद तहसील का चयन करें।
  • फिर अपना RI चुनें।
  • अंत में अपना गांव चुनें। इतना करते ही गांव की समस्‍त भूमि का नक्‍शा आपको दिखाई पड़ने लगता है।
Now Get Your Map Here
  • इस नक्‍शे पर आपको उस जगह पर क्लिक करना है, जिस जगह पर आपकी भूमि का खसरा खतौनी नंबर अंकित है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही आपकी भूमि से संबंधित पूरा Map दिखाई पड़ने लगता है।

छत्‍तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के कुछ लाभ

  • ऑनलाइन मोड में Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni देखने से आपको राजस्‍व विभाग के  चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
  • ऑनलाइन भूलेख खसरा खतौनी देखने से पैसे और समय की भारी बचत होती है।
  • समय समय पर भू अभिलेखों को देखते रहने से भू माफिया आपकी संपत्ति के दस्‍तावेजों में छेड़छाड़ करने से कतराते हैं। जिससे जमीन पर कब्‍जा जैसी समस्‍याओं से भी छुटकारा मिलता है।
  • ऑनलाइन भू अभिलेख आपको अपनी भूमि को बेंचने तथा पारिवारिक बंटवारा करते समय बहुत काम आते हैं।
  • छत्‍तीसगढ़ भूलेख में असली मालिक का नाम अनिवार्य रूप से अंकित होता है, इसके अलावा कुछ अन्‍य सूचनायें मसलन सिंचित अथवा असिंचित भूमि तथा उसका क्षेत्रफल आदि।
  • Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni की नकल आदि होने से बैंकों के द्धारा भूमि के आधार पर बैंक ऋण आसानी से प्राप्‍त हो जाता है।
  • छत्‍तीसगढ़ भूलेख समय समय पर होने वाली कर्ज माफी के समय प्रस्‍तुत कर कर्जमाफी योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

FAQ

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni क्या है?

यह राज्य के नागरिको की जमीन से जुड़ा बहुत ही जरुरी दस्तावेज होता है, जिसमे नागरिक की जमीन का सारा विवरण दिया है. जिसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है की वास्तव में उस जमीन मालिक कौन है.

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni में क्या जानकारी दी होती है?

इस दस्तावेज में नागरिक की जमीन की पूरी जानकारी दी होती है जैसे- जमीन के मालिक का नाम, कितनी जमीन है, और जमीन कहाँ है आदि.

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस सेवा को ऑनलाइन करने का एकमात्र उद्देश्य राज्य में जमीन की होने वाली चोरी और कालाबाजारी को कम करना है. ताकि राज्य के लोगो को उनके हक की जमीन मिल सके.

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni ऑनलाइन कैसे देखे?

छत्तीशगढ़ राज्य के जो भी नागरिक ऑनलाइन Bhulekh Khasra Khatauni देखना चाहते है तो वह छत्तीशगढ़ राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकता है.

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni कौन देख सकता है?

Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni को राज्य का कोई भी नागरिक आसानी से घर बैठे देख सकता है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare यदि आप Chhattisgrah Bhulekh Map से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment