छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 | लाभ पात्रता, दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन | व एप्लीकेशन स्टेटस

अभी भी भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां आज भी लोग बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। इससे न सिर्फ अन्य सदस्यों को कठिनाई होती ही है साथ ही सबसे अधिक कठिनाई किसान भाइयों को होती है। किसानों को खेत की सिंचाई करने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है परंतु बिजली उपलब्ध ना होने की वजह से वह खेत की सिंचाई नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से उनकी फसल खराब होने लगती है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाके में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हम इस आर्टिकल में आपको “छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना क्या है” के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं।

Contents show

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 क्या है? What is Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024?

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में बिजली की सुविधा पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है। ग्रामीण इलाकों में सिंचाई करने के लिए किसानों को अक्सर बिजली ना होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है, परंतु इस योजना का लाभ प्राप्त कर के ग्रामीण इलाके में बिजली पहुंचाई जाएगी, ताकि किसान खेतों की सिंचाई सही समय पर कर सके और उनकी फसल खराब होने से बचें।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 लाभ पात्रता दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन व एप्लीकेशन स्टेटस

गवर्नमेंट योजना के अंतर्गत सोलर पंप किसानों को उपलब्ध करवाएगी। इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट के द्वारा 2,3 और 5 हॉर्स पावर कैपेसिटी के सोलर पंप दिए जाएंगे। सरकार ने योजना का मैनेजमेंट करने की सारी जिम्मेदारी क्रेडा को दी है। सोलर पंप स्थापित होने से छत्तीसगढ़ राज्य के तकरीबन 100000 से भी अधिक किसानों को फायदा प्राप्त होगा।

योजना के अंतर्गत 3 प्रकार के सोलर पंप का वितरण सरकार के द्वारा किया जाएगा, जिसमें 2 एचपी का सोलर पंप सब्जियों के खेत के लिए होता है। 3 एचपी का सोलर पंप छोटी खेती के लिए होता है और 5 एचपी का सोलर पंप धान की खेती के लिए होता है। 2 एचपी सोलर पंप की कीमत ₹25000 होती है। 5 एचपी के सोलर पंप की कीमत ₹300000 होती है और तीन एचपी के सोलर पंप की कीमत ₹250000 होती है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना Highlight 2024

योजना का नाम:छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
किसने आरंभ की:छत्तीसगढ़ सरकार
लाभार्थी:छत्तीसगढ़ के नागरिक
उद्देश्यसिंचाई के लिए सोलर पंप प्रदान करना
साल:2022
अधिकारिक वेबसाइट:http://www.creda.in/
हेल्पलाइन नंबर:18001234591

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का उद्देश्य Purpose of Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट के द्वारा सस्ती कीमतों पर सिंचाई पंप उपलब्ध करवाई जाएगी। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार यह चाहती है कि जिन इलाकों में किसानों को बिजली की व्यवस्था उपलब्ध ना हो पाने की वजह से सिंचाई करने में दिक्कत आती है, उस इलाके के किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करें।

और सोलर पंप प्राप्त करके उचित समय पर खेतों की सिंचाई करें ताकि उनकी फसलें सिंचाई के अभाव में खराब ना हो और उनकी फसलों की पैदावार अच्छी हो।

इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट ऐसे इलाके को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देगी जहां पर सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग हॉर्स पावर के सोलर पंप का वितरण किया जाएगा जिसकी कीमत अलग-अलग है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लाभ/विशेषताएं Benefits/Features of Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

  • इस योजना के द्वारा गवर्नमेंट छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बिजली की व्यवस्था उपलब्ध करवाएगी।
  • योजना के अंतर्गत किसानों को अलग-अलग हॉर्स पावर के सोलर पंप दिए जाएंगे, ताकि वह समय पर अपने खेतों की सिंचाई कर सकें।
  • योजना का संचालन क्रेडा के द्वारा किया जाएगा और योजना के अंतर्गत 2,3 और 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप दिए जाएंगे।
  • 2 एच पी का सोलर पंप सब्जी की खेती के लिए,3 एच पी का सोलर पंप छोटे पैमाने पर खेती करने के लिए और 5 एच पी का सोलर पंप धान की खेती करने के लिए किसानों को दिया जाएगा।
  • 5 एचपी का सोलर पंप ₹300000 में, 3 एचपी का सोलर पंप ₹250000 में और 2 एचपी का सोलर पंप ₹25000 का आएगा।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हेतु पात्रता Eligibility for Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

  • योजना में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदन कर सकेंगे।
  • किसानों को ही योजना के लिए पात्र माना जाएगा।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हेतु दस्तावेज Documents for Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? How to apply for Chhattisgarh Saur Sujala Yojana?

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक किसानों भाइयों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.creda.in/ को विजिट करना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद उन्हें “सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करे” वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 लाभ पात्रताऑनलाइन आवेदन व एप्लीकेशन स्टेटस 1
  • अब आपके डिवाइस की स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा। इस पेज में सौर सुजला योजना का ऑप्शन होगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो करके आएगा, जिसमें आपको नीचे बताई गई जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करना है।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 लाभ पात्रताऑनलाइन आवेदन व एप्लीकेशन स्टेटस
  1. आवेदक का नाम
  2. लिंग
  3. पिता/पति का नाम
  4. स्थापना स्थल
  5. हितग्राही का संपूर्ण पता
  6. विधानसभा क्षेत्र
  7. विला
  8. विकास खंड
  9. दूरभाष क्रमांक
  10. आधार कार्ड क्रमांक
  11. वोटर कार्ड
  12. विद्युत कनेक्शन हेतु डिमांड नोट क्रमांक
  13. प्रस्तावित भूमि का खसरा नंबर
  14. कुल रकबा
  15. जल स्रोत
  16. आवेदक का वर्ग
  17. पंप की क्षमता
  18. प्रस्तावित सोलर पंप का प्रकार
  19. पंप की क्षमता
  20. बैंक खाता विवरण
  • ऊपर बताई गई जानकारियों को भरने के पश्चात आपको नीचे जो रजिस्टर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा जब इतनी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तो छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन संपूर्ण हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply offline for Chhattisgarh Saur Sujala Yojana?

  • इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसान भाइयों को सबसे पहले अपने घर के पास में मौजूद कृषि कार्यालय में जाना है।
  • कार्यालय में जाने के पश्चात कार्यालय के अधिकारियों से आपको योजना का एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी गई सभी जानकारियों को आप को निर्धारित जगह में दर्ज करना है।
  • अब जो भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, उसे भी आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को कार्यालय में बैठे हुए अधिकारी के पास ही जमा कर देना है।
  • इस प्रकार से छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा होता है।

हेल्पलाइन नंबर

हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया परंतु अभी भी अगर आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करनी है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

18001234591

Email- contact.creda@gov.in

download app

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Related FAQ:

Q: सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ANS: http://www.creda.in/

Q: छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ANS: 18001234591

Q: सौर सुजला योजना के अंतर्गत कितने पावर के सोलर पंप दिए जाएंगे?

ANS: 2 एचपी, 3hp और 5 एचपी

Q: सौर सुजला योजना के लाभार्थी कौन होंगे?

ANS: छत्तीसगढ़ के किसान भाई

दोस्तों, हमने आपको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 | लाभ पात्रता,ऑनलाइन आवेदन | व एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी दी। यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट फार्म भरने में आपके लिए मददगार साबित होगी। यदि हमसे आप इसी प्रकार के किसी महत्वपूर्ण विषय पर पोस्ट चाहते हैं तो उसका नाम लिखकर हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) कर सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

एडिटोरियल टीम
एडिटोरियल टीम
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment