चालाक कैसे बने? चंट चालाक बनने का तरीका | Chalak Kaise Bane?

|| चालाक कैसे बने? चंट चालाक बनने का तरीका, समझदार कैसे बने, अक्लमंद कैसे बने, स्टाइलिश कैसे बने, पढ़ाई में होशियार कैसे बने, चालाक आदमी को कैसे पहचाने, भोलापन कैसे दूर करें, चालाक बनने के नियम ||

आजकल जमाना बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं और कोई भी किसी से भी कम नही हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि अब वह जमाना गया जब भोले लोग या कम चालाक लोग अच्छे हुआ करते थे क्योंकि आजकल (Chalak kaise bane tips) लोगों को केवल अपना काम निकलवाने से मतलब हैं और किसी चीज़ से नही। ऐसे में यदि आपका दिमाग कम चलता हैं या आप चालाक कम हैं तो अवश्य ही आप भी बहुत सी चीजों में मात खा जाते होंगे। इसका (Chalak banne ka tarika) दुःख भी आपको होता होगा क्योंकि कौन चाहेगा कि वह ओरो से किसी चीज़ में मात खाए।

ऐसे में आप शायद इस लेख पर इसी आशा से आये हैं कि एसा क्या किया जाए जिससे कि आपका दिमाग में तेज दौड़ने लगे और आप भी चंट चालाक बन जाए। तो चिंता मत कीजिए, आज (Chalak banne ke tarike) हम आपक इस लेख के माध्यम से जल्द से जल्द चालाक बनने के सभी उपाय बताएँगे। इन्हें जानकर आप यह समझ पाएंगे कि आखिरकार आपको चालाक बनने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा और किस तरह से आप कुछ ही दिनों में बहुत चालाक व्यक्ति बन सकते हैं। आइए जाने चालाक बनने के लिए क्या किया जा सकता हैं।

Contents show

चालाक होना क्या होता है (Chalak hona kya hota hai)

अक्सर हम लोग यह समझ लेते हैं कि जिस व्यक्ति में दिमाग कम होता हैं उसे चालाक होने के उपाय करने चाहिए जबकि यह सरासर गलत हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि चालाक होने का मतलब ज्यादा बुद्धि होना है तो वह होशियार कहा जाता हैं ना की चालाक। चालाक का अर्थ होता हैं कि जिस व्यक्ति का दिमाग तेज चले या जो चीज़ों पर जल्दी प्रतिक्रिया और वह भी सही तरीके से कर सके।

ऐसे में कम दिमाग वाले को या फिर जो ज्यादा पढ़ा लिखा हो उसे चालाक की श्रेणी में लाना समझदारी की बात नही होगी। चालाक उस व्यक्ति को जाता जाता हैं जो अपना काम बनवाना जानता हो, चतुर हो, चीजों को जल्दी से समझे और उन पर अपनी प्रतिक्रिया भी उचित तरीके और समय पर दे। अब यह कैसे किया जाए, आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

चालाक कैसे बने? चंट चालाक बनने का तरीका | Chalak Kaise Bane?

चालाक कैसे बने (Chalak kaise bane)

अब बारी आती हैं कि चालाक कैसे बना जाए या फिर चालाक बनने के लिए आप ऐसा क्या करें कि आप भी दूसरों की भांति चालाक बन सके। तो आज हम आपके साथ चालाक बनने के एक या दो नही बल्कि कुल 13 तरीके साँझा करेंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से क्स्चालाक बन सकते हैं और दूसरों के सामने अपनी (Chalak bane ka tarika) चालाकी का लोहा मनवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार किस तरीके से आप चालाक बन सकते हैं और आपको इसके लिए क्या कुछ करने की आवश्यकता होगी।

#1. पहले से चालाक लोगों से सीखें

अब यदि हम खुद चालाक बनना चाहते हैं तो हमें पहले उन लोगों का अनुसरण करना होगा जो पहले से ही चालाक हैं या जो अपना काम बनवाना जानते हैं। हम यह नही कह रहे हैं कि आप उनके पीछे लग जाए या फिर उनकी खुशामत करें। लेकिन आप सावधानी से उन्हें फॉलो करें। यह देखे कि किस तरह से वे अपना काम बनवाते हैं या फिर किस समय पर और कैसी प्रतिक्रिया वो करते हैं। इस तरह से आपको उन्हें समझने में आसानी होगी।

एक तरह से आपको मन ही मन उन्हें अपना गुरु मानना होगा लेकिन उन्हें बिना बताये। आपको छुपके से उन्हें देखना होगा, फॉलो करना होगा और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखनी होगी। साथ ही उन चीजों को अपने जीवन में उतार कर देखना होगा कि किस तरह से आप भी चालाकी से सब कुछ सीख रहे हैं।

#2. अपनी कमजोरियां ना बताएं

चालाक व्यक्ति की एक पहचान यह भी होती हैं कि वह अपनी कमजोरियां दूसरों के सामने नही बताता हैं या फिर उसकी हर बात किसी को नही पता होती हैं। अब आप यह मत समझिये कि चालाक व्यक्ति के अंदर किसी चीज़ की कमजोरी नही होती हैं या सब कमजोरियां कम चालाक व्यक्तियों में ही होती हैं। दरअसल हर किसी में किसी ना किसी तरह की कमजोरी होती हैं फिर चाहे वह इसे दूसरों के सामने बताये या नही।

ऐसे में चालाकी यह होती हैं कि आप अपनी कमजोरियों का दूसरों के सामने ना बताएं क्योंकि आजकल दुनिया साथ कम देती हैं या उन कमजोरी को दूर करने में मदद तो नही करेगी बल्कि उनका फायदा जरुर उठाएगी। कहने का मतलब यह हुआ कि अधिकार लोग जिन्हें आप अपना समझ कर अपनी कमजोरियों के बारे में बताएँगे वे अपना काम करवाने के लिए इसका फायदा उठाना चाहेंगे। इसलिए बेहतर रहेगा कि आप अपनी कमजोरियों को अपने तक ही सीमित रखें।

#3. जल्दबाजी ना करे

बहुत बार ऐसा होता हैं कि हम किसी चीज़ में बहुत जल्दबाजी करने लग जाते हैं और इसका परिणाम बाद में देखकर हताश हो जाते हैं। फिर हम यह सोचते हैं कि काश हमने यह ऐसा नही किया होता या वैसा किया होता तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलते। तो यह चीज़े बाद में सोचकर तो कुछ लाभ मिलने नही वाला है। बेहतर यही रहेगा कि आप पहले ही चीजों को जल्दबाजी में करने की आदत को टाल दे।

कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप किसी चीज़ को लेकर संशय में हैं या आपको लगता हैं कि इसमें अभी और सोचने की आवश्यकता हैं तो आप बेझिझक उसे आगे के लिए टाल दे और सामने वाले को कह दे कि आप उस पर सोच समझ कर ही कोई निर्णय लेंगे या अपनी राय देंगे। इस तरह से आपको सोचने के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा और आप सही तरह से निर्णय ले पाएंगे।

#4. क्रोधित ना हो

एक चालाक व्यक्ति की सबसे बड़ी निशानी यह होती हैं कि वह क्रोधित होने की बजाए स्थिति का सही से फायदा उठाना जानता हैं। अक्सर जो लोग भोले होते हैं या अपनी भावनाओं को जल्दी नियंत्रण में नही रख पते हैं वे विपरीत परिस्थितियों में क्रोधित होकर या अपना गुस्सा निकाल कर अपना क्रोध जाहिर करते हैं। यदि आपकी भी ऐसी ही आदत हैं तो आगे से स्थिति के अनुसार अपने आप को मत ढाले। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपको लगता होगा कि आपको वहां क्रोध करना चाहिए लेकिन इस तरह से आप स्थिति को अपने विपरीत ज्यादा कर रहे हैं।

इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आप चालाकी से अपने काम को बनाए या आगे बढ़ें तो उसके लिए यह बहुत जरुरी हैं कि आप क्रोध करने से बचे और ना ही किसी के सामने अपना गुस्सा जाहिर होने दे। आप स्थिति को समझे और अपनी बात को निडरता के साथ लेकिन संयम से कहना सीखे। फिर देखिये बाद में आपको उसका क्या परिणाम मिलेगा।

#5. अपनी पसंद का भी ध्यान रखे

यदि आप हमेशा दूसरों की पसंद को ही तवज्जो देंगे तो कैसे काम चलेगा। कहने का मतलब यह हुआ कि जो व्यक्ति हमेशा दूसरों की पसंद के अनुसार ही काम करें या उसके अनुसार अपने आप को ढाल ले तो यह सरासर गलत ही कहा जाएगा। इसका सदा सा मतलब होता हैं कि सामने वाला व्यक्ति बहुत चालाक हैं और वह अपने अनुसार आपसे सभी तरह के काम करवा रहा हैं और आप बिना सोचे समझे उसके काम करते जा रहे हैं।

तो यदि आप चाहते हैं कि आप सामने वाले के सामने अपने आप को भी चालाकी से रखें तो उसके सामने भी अपनी पसंद को रखे और उसे वैसा ही करने को कहे। यदि आप दूसरों कई पसंद का आदर करते हैं तो आपको भी अपनी पसंद का आदर करवाना आना चाहिए अन्यथा आप उनकी बात को भी अनसुना कर सकते हैं।

#6. आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें

आजकल जमाना बहुत आगे बढ़ चुका हैं और लोगों का अपने भावों पर इस कदर तक नियंत्रण स्थापित हो चुका हैं कि पूछों मत। आजकल कोई व्यक्ति आपसे आखों में आखें मिलाकर बहुत ही मजबूती के साथ झूठ बोलने की ताकत रखता हैं और यह ताकत उसे उसके व्यवहार, समाज ने ही दी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल समाज में झूठ का बोलबाला हैं और हर दूसरा व्यक्ति बेधड़क अपनी बाते झूठ में बदल देता हैं।

ऐसे में यह बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं कि आप किसी भी व्यक्ति पर तब तक विश्वास ना करे जब तक कि आपको उस पर पक्का यकीन ना हो जाए। साथ ही उस पर विश्वास करने से पहले समय ले और धीरे धीरे करके ही उस पार विश्वास करे ना कि एक दम से। यदि आपका दूसरों पर बहुत जल्दी या कुछ ही समय में विश्वास कायम हो जाता हैं तो इसका नतीजा आपको ही भुगतना पड़ेगा। इसलिए जल्दी विश्वास करने की आदत को छोड़ दे।

#7. आवश्यकता से अधिक ना बोले

अब चालाक व्यक्ति की एक और पहचान होती हैं और वह होती हैं कि वह आवश्यकता पड़ने पर ही बोलता हैं या फिर किसी से बातचीत कर रहा हो तो कम बोलता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप चाहते हैं कि आप चालाक बने तो आपको उतना ही बोलना चाहिए जितना उचित हो। यदि आप आवश्यकता से अधिक बोलेंगे तो बहुत कुछ कह जाएंगे और लोग आपके बारे में एक धारणा बना लेंगे।

इसलिए चालाक व्यक्ति की यही पहचान होती हैं कि वह उतना ही बोलता हैं जितना उस समय सही होता हैं। वह ना उससे अधिक बोलता हैं और ना उससे कम। हालाँकि सब जगह यह स्थिति नही होती हैं और कभी कभार हमें किसी जगह पर बहुत ज्यादा या बहुत कम बोलने की आवश्यकता होती हैं। तो यह नियम हर जगह लागू नही होगा।

#8. सही अवसर का रखे ध्यान

एक चालाक व्यक्ति की यह भी पहचना होती हैं कि वह सही अवसर की तलाश में रहता हैं और उसी के अनुसार आगे के कार्य करता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको लगता हैं कि किसी बात का उत्तर उसी समय दिया जाना उचित रहता हैं तो आप गलत हैं। एक चालाक व्यक्ति कभी भी ऐसा नही करेगा। यहाँ हम यह कह रहे हैं कि कभी कभार आप जो बात कहना चाहते हैं या जो काम करना चाहते हैं तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे और सही समय पर अपनी बात कहे। फिर देखिये आपका काम कैसे चुटकियों में बन जाएगा।

उदाहरण के तौर पर आप कार्यालय में काम करते हैं और आपको अपने बॉस से कुछ दिन के लिए छुट्टियाँ चाहिए। अब यदि आप उनसे उस समय छुट्टियाँ मांगेंगे जब आपका काम सही नही हैं या वे किसी और बात को लेकर परेशान हैं तो इसकी संभावना बहुत अधिक हैं कि वे आपको छुट्टी ना दे। अब यदि आप सही अवसर देखकर किसी ऐसे समय में उसे छुट्टी मांगेंगे जिस समय उनका मन बहुत अच्छा हैं तो आपको छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

#9. समय का रखे ध्यान

समय तो भगवान के लिए भी नही रुकता और यह हमेशा चलता रहता हैं। इसलिए एक बार जो समय बीत गया वह कभी लौटकर वापस नही आने वाला हैं। अब यदि आप भी समय को लेकर लापरवाह हैं या इस पर ध्यान नही देते हैं तो यह आपके चालाक बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा कहा जा सकता हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक चालाक व्यक्ति की पहचान होती हैं कि वह समय का सदुपयोग करना जानता हैं और उसका कैसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए यह भी उसे ज्ञात होता है।

तो यदि आप सोचते हैं कि आप समय को ध्यान में रखे बिना ही चालाक बन सकते हैं तो आप बहुत बड़े भ्रम में हैं। ऐसे में यदि आप चालाक बनना चाहते हैं तो आपको आज से ही अपने समय को महत्ता देनी शुरू कर देनी चाहिए। यदि आप समय को महत्ता देंगे तो वह आपको महत्ता देगा और आपका काम सही समय पर करके देगा। तो इस नियम का आज से ही पालन करना शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।

#10. नए तरीके जाने

अब किसी भी चीज़ को करने का केवल एक ही तरीका होता तो फिर इतनी गलतफहमी या मारामारी ही क्यों होती। फिर तो कोई भी व्यक्ति इस पर एक पुस्तक बना देता और यह बता देता कि यदि ऐसी कोई चीज़ है तो ऐसा करे, वैसी कोई चीज़ है तो वैसा करे लेकिन शायद ही ऐसी कोई पुस्तक हो। ऐसा इसलिए क्योंकि ईश्वर ने मनुष्य को जो प्रतिभा दी हैं वह किसी अन्य जीव को नही दी हैं और यही कारण हैं कि इस पृथ्वी पर एकछत्र मनुष्य का ही शासन स्थापित हैं।

इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आप भी चालाक बने तो आप चीजों को करने का अपना नजरिया बदले और सोचे कि क्या कोई और बेहतर तरीका हैं जिससे उस चीज़ को किया जा सकता हैं। हालाँकि आप सोचने में ज्यादा समय व्यर्थ ना करें लेकिन फिर भी कुछ समय के लिए अवश्य सोचे। इससे आपको पता चल पाएगा कि अरे हां, इस चीज़ को इस तरह से ज्यादा बढ़िया तरीके से किया जा सकता हैं। यह तरीका आपके बहुत काम आएगा।

#11. योग का आश्रय ले

अब आपसे हम पूछे कि आखिर कोई व्यक्ति चालाक कैसे बनता हैं या फिर वह चालाक कैसे होता हैं तो आप कहेंगे कि उसका दिमाग तेज काम करता हैं। तो अब उसका दिमाग तेज काम कैसे करते हैं या फिर हम अपना दिमाग तेज करने के लिए क्या कर सकते हैं? तो इसका सरल सा उत्तर होगा योग। योग में कुछ ऐसी चमत्कारिक शक्तियां होती हैं जो मनुष्य के मन को स्थिर करके उसे बहुत ही संयम और ढला हुआ मनुष्य बना देती हैं।

इसलिए यदि आप चालाक बनना चाहते हैं तो आपको योग की शरण में जाना चाहिए। यदि आप प्रतिदिन सुबह के समय एक घंटा योग करने का नियम बना लेंगे तो फिर देखिये कैसे आप भी चालाक बन जाएंगे। वह इसलिए क्योंकि योग आपके मस्तिष्क से मानसिक तनाव को दूर कर उसे स्थिर करने का काम करेगा और यह आपके चालाक बनने में बहुत सही रहेगा।

#12. दूसरों के व्यवहार का ध्यान रखे

अब यदि आप चालाक बनना ही चाहते हैं तो इसके लिए आपको दूसरों के व्यवहार का ध्यान रखना सीखना होगा। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप चाहते हैं कि लोग आपको चालाक समझे या आप चालाक बने तो आप दूसरों की भावनाओं और व्यवहार को समझे और उसी के अनुसार उनके साथ व्यवहार करे। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आप दूसरों के चरित्र के अनुसार उनके साथ व्यवहार करेंगे तो यह आपके लिए ही सही रहेगा।

इससे आपको किसी तरह की परेशानी नही उठानी पड़ेगी और आप चालाक भी बन जाएंगे। साथ ही जिस व्यक्ति से भी आप बात कर रहे हैं या करने जा रहे हैं, उन्हें भी आपसे बात करके अच्छा लगेगा। इसलिए आप इस नियम को भी अपने जीवन में अपना लेंगे तो यह आपके लिए बहुत सही रहेगा।

#13. स्वयं पर भरोसा करना सीखे

अक्सर ऐसे लोग जिन्हें स्वयं पर भरोसा नही होता है या जो यह नही जान पाते हैं कि किस तरह से वे दूसरों को खुद पर यकीन दिलवाए तो वे भोले कहे जा सकते हैं या उन्हें चालाक नही समझा जाएगा। अब आप खुद ही बताये कि यदि आपका खुद पर ही भरोसा नही होगा तो फिर लोग कैसे ही आपकी बात पर भरोसा कर लेंगे और क्यों ही वे आपकी बात पर भरोसा करेंगे।

download app

इसलिए यदि आप चाहते हैं कि लोग आप पर विश्वास करे या आपकी बात पर भरोसा करे तो यह बहुत ही आवश्यक हैं कि आप उनके मन में खुद के प्रति विश्वास पैदा करे। इसके लिए यह बहुत आवश्यक हैं कि आप स्वयं पर विश्वास करना सीखे। यदि आपका खुद पर विश्वास होगा तभी आप दूसरों के मन में अपने प्रति विश्वास मजबूत कर पाएंगे।

चालाक कैसे बने – Related FAQs

प्रश्न: चतुर इंसान कैसे बने?

उत्तर: चतुर इंसान बनने के लिए पहले स्वयं पर विश्वास करना सीखें और साथ ही लोगों के व्यवहार को समझे।

प्रश्न: चतुर और चालाक में क्या अंतर होता है?

उत्तर: चतुर और चालाक में कोई अंतर नही हैं और दोनों ही एक दूसरे के पर्यायवाची कहलाते हैं।

प्रश्न: भोलेपन को कैसे दूर करें?

उत्तर: भोलेपन को दूर करने के लिए अपने आप पर विश्वास करना सीखें और दूसरों की पसंद के साथ स्वयं की पसंद का भी ध्यान रखें।

प्रश्न: बुद्धिमान और चालाक व्यक्ति में क्या अंतर है?

उत्तर: बुद्धिमान व्यक्ति वह व्यक्ति होता हैं जो चीज़ों के बारे में जानता है और चालाक व्यक्ति अपना काम बनवाना जानता है।

तो यह थे कुछ तरीके जिनकी सहायता से आप कुछ ही समय में या यूँ कहे कि कुछ ही दिनों में चालाक बन सकते हैं। यदि आपने हमारे द्वारा बताये गए सभी नियमो का (Chalak banne ke tips) पालन कर लिया हैं तो आपको कुछ ही दिनों में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल जाएगा और लोग भी आपकी चालाकी का लोहा मानने लग जाएंगे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment