CCC Course कैसे करें? Computer Concepts Course In Hindi | Triple C Syllabus 2024?

CCC Course देश के एक बहुत महत्‍वपूर्णं कंप्‍यूटर कोर्स में से एक है। इस कोर्स का मकसद लोगों को कंप्‍यूटर के सभी बेसिक फीचर्स के बारे में बताना और उन्‍हें सही ढंग से इस्‍तेमाल करने के बारे में बताना होता है। यह कोर्स NIELIT के द्धारा कराया जाता है। इस कोर्स को करना बहुत जरूरी होता है। इस कोर्स को करने के बाद हमें जो डिप्‍लोमा मिलता है।

वह नौकरी के लिये आवेदन करते समय बहुत काम आता है। कई विभागों में इस कोर्स को करने वाले अभ्‍यार्थियों को नौकरी में वरीयता दी जाती है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ccc क्या है? ट्रिपल सी क्या होता है? सीसीसी का पासिंग मार्क्स कितना है? सीसीसी फीस कितनी होती है? आदि।

Contents show

CCC Course Kya Hai | सीसीसी कोर्स में क्‍या सिखाया जाता है?

What is CCC in Hindi : CCC एक ऐसा डिप्‍लोमा कोर्स है। सीसीसी का फुल फॉर्म Computer Concepts Course है ।जिसमें कंप्‍यूटर की पूरी Basic Information दी जाती है। इसमें सभी विद्यार्थियों को इंटरनेट की पूरी जानकारी, बिजनेस पेपर्स तैयार करने, ईमेल भेजने और उसे पढ़ने का तरीका। बिजनेस लेटर्स तैयार करने, प्रस्‍तुतीकरण का तरीका तथा इंटरनेट के माध्‍यम से जानकारी कैसे जुटाई जायें। इसके बारे मे विस्‍तार से बताया जाता है।

CCC Course कैसे करें? Computer Concepts Course In Hindi | Triple C Syllabus 2021?

Benefits of CCC Course | सीसीसी कोर्स के लाभ

सीसीसी कोर्स करने से आपको कभी लाभ मिलता है? आपको नौकरी के क्षेत्र में कई नई संभावाएं भी मिलती हैं। सीसीसी कोर्स की उपयोगिता आप इस तरह से समझ सकतें हैं –

  • > प्राइवेट सेक्‍टर की नौकरियों में यह बहुत काम आता है।
  • > यह सरकारी नौकरी के लिये भी जरूरी है।
  • > इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब के लिये एप्‍लाई करने के बाद वरीयता प्रदान की जाती है।
  • > यह एक जॉब ओरिऐंटेड कोर्स है। इसलिए इस कोर्स को जरुर कर लेना चाहिए।

CCC कोर्स कब करना चाहिए?

यह सवाल आपके मन में जरुर आता होगा की आखिर हमें सीसीसी कोर्स कब करना चाहिए। यदि आप सीसीसी कोर्स करना चाहतें हैं तो आप  Computer Concepts Course को आप 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के तुरंत बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने का यह सही समय होता है। लेकिन यदि आप 10वीं के तुरंत बाद सीसीसी कोर्स नहीं कर पाते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है की अब आपको सीसीसी कोर्स नहीं करना चाहिए। आप कभी भी ये कोर्स कर सकतें हैं। यह कोर्स आपके लिए एक एडिशनल योग्यता है। जो आपको नौकरी और बिजिनेस में काम आती रहेगी।

इसके साथ ही यह कोर्स बहुत की कम समय में पूरा हो जाता है। इसलिये आपकी आगे की पढ़ाई या नौकरी में भी बाधा उत्‍पन्‍न नहीं होती है।

CCC कोर्स कैसे करें?

CCC Course को NIELIT यानि National Institute of Electronics and Technology के द्वारा ही किया जा सकता है। इस कोर्स को आप चाहें तो सीधे NIELIT से कर सकते हैं। इसके अलावा इस कोर्स को NIELIT के द्धारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी संस्‍थान से भी किया जा सकता है।

इन दोनों की स्थितियों ccc certificate आपको National Institute of Electronics and Technology के द्धारा ही प्रदान किया जाएगा। जो बहुत Valuable होता है। जो आपको नौकरी दिलाने में काफी सहायता करेगा।

Also Read :

CCC Diploma Course है अथवा डिग्री

सीसीसी कोर्स पूरी तरह अल्‍पावधि वाला Diploma Course है। इसलिए इसकी किसी प्रकार की कोई डिग्री नहीं मिलती है।

CCC Syllabus क्‍या है?

CCC Course Syllabus इस प्रकार है –

ट्रिपल सी का सिलेबस समय समय के साथ एवं आवश्यकता अनुसार संशोधित किया जाता रहता है। जिसकी जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाती है। ट्रिपल सी सिलेबस में शामिल सभी चीजें डिटेल में आप नीचे दी गई CCC Course Syllabus PDF 2024 में चेक कर सकते हैं। आप इस ट्रिपल सी सिलेबस पीडीएफ में पूरे सिलेबस को चेक कर सकते हैं। साथ ही आप इस CCC Course Syllabus PDF 2024 डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं –

CCC कोर्स कहां से मिलता है?

यदि आपने सीसीसी डिप्‍लोमा कोर्स के लिये सीधे NIELIT में आवेदन किया है। तो आपको अपना कोर्स बाजार से खरीदना होगा।

लेकिन यदि आप इस डिप्‍लोमा कोर्स को किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कर रहे हैं, तो यह कोर्स उसी संस्‍थान के द्धारा आपको उपलब्‍ध कराया जाएगा।

CCC Exam Papers की जानकारी

CCC Exam में आपके सिलेबस के आधार पर 100 अंकों के बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जाते हैं। इस Exam को पास करने के लिये आपको कम से कम 50 प्रश्‍नों के उत्‍तर सही सही देनें होंगे।

CCC Exam कैसे होता है?

CCC Course  में प्रवेश लेने के बाद आपको पढ़ाई करनी होती है। जिसके अंत में आपको Exam देना होता है।

यह Exam पूरी तरह Online होता है और आपको जिस सेंटर पर परीक्षा के लिये अधिकृत किया जाता है। आपको वहीं जाकर अपना CCC Online Exam देना होता है।

इस Exam को पास कर लेने के बाद आपको ग्रेड आधारित डिप्‍लोमा प्रदान कर दिया जाता है। ग्रेड का सिस्टम कुछ इस प्रकार है –

Correct AnswerGrade
50-54%D
55-64%C
65-74%B
75-84%A
>=85%S

CCC Course Fee कितनी है?

सीसीसी कोर्स फीस की नवीनतम जानकारी के लिये आपको National Institute of Electronics and Technology की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी।

सीसीसी कोर्स की फीस में समय के साथ बदलाव होना संभव है। इसलिये संस्‍थान की वेबसाइट से नवीन जानकारी हासिल करना उचित कदम होगा।

वैसे कुछ समय पूर्व इसकी एग्‍जाम फीस मात्र 590 रूपये थी। (इसमें भी नई दरों के हिसाब से बदलाव संभव है)

नाइलिट की ई – लर्निंग पोर्टल –

National Institute of Electronics and Technology यानि NIELIT आपको ऑनलाइन तैयारी करने की सुविधा भी प्रदान करता है। आप की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाकर परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कर सकतें हैं। अधिक जानकारी आप https://econtent.nielit.gov.in/how-it-work_hi.php पर जाकर प्राप्त कर सकतें हैं।

CCC परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक क्या हैं?

CCC परीक्षा में आपको कम से कम 50% अंक लाने होंगे तभी आप ट्रिपल सी क्वालीफाई कर पाएंगे।

NIELIT CCC परीक्षा के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम क्या है?

ट्रिपल सी परीक्षा का सिलेबस क्या है? इसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर आर्टिकल में दी गई है। साथ ही आपको पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें आप सारी चीजें चेक कर सकते हैं ।

NIELIT CCC परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?

ट्रिपल सी परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है। जिसमें 01 घंटे के साथ 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर आपको देने होते हैं। 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

CCC कोर्स कितने दिन का होता है?

ट्रिपल सी कोर्स टोटल 80 घंटे का होता है। जिससे आप दो हफ्तों में भी पूरा कर सकते हैं।

download app

ट्रिपल सी कोर्स कितने साल का होता है?

ट्रिपल सी कोर्स 80 घंटे का होता है। जिसे आप 2 हफ्तों में पूरा कर सकते हैं। परीक्षा देने के 15 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। प्रत्येक छात्र जो 50% से ऊपर अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।

ट्रिपल सी की फीस कितनी लगती है?

ट्रिपल सी कोर्स में आवेदन करने के लिए ₹590 (फीस प्लस जीएसटी) की फीस लगती है। इसमें स्कूल, कॉलेज अथवा संस्था का शिक्षण शुल्क शामिल नहीं है। अलग-अलग शिक्षण संस्थानों की शिक्षण शुल्क अलग-अलग होता है। जिसकी जानकारी आपको संबंधित शिक्षण संस्था द्वारा ही मिल सकती है।

सीसीसी का पासिंग मार्क्स कितना है?

ट्रिपल सी क्वालीफाई करने के लिए आपको कम से कम 50 अंक की आवश्यकता होती है। तभी आप प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाएंगे।

ट्रिपल सी की फुल फॉर्म क्या है?

CCC का फुल फॉर्म “Course On Computer Concept” होता है। जिसको हम हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणा पर कोर्स” के नाम से भी जानते हैं। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि ट्रिपल सी में आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी प्रदान की जाती है।

सीसीसी का एग्जाम कब होता है?

ट्रिपल सी की परीक्षा हर महीने आयोजित की जाती है। ट्रिपल सी कोर्स के लिए प्रत्येक महीने के पहले शनिवार को परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

तो दोस्तों यह थी CCC Kya Hai? What is CCC in Hindi? Benefits of CCC Course? CCC Diploma कोर्स, CCC Exam Papers, CCC Course Syllabus, Ccc Online Ccc Ke Bare Me Jankari Ccc Me Kya Kya Hota Hai Ccccertificatehindime CCC क्या है / कहाँ से करें सीसीसी कंप्यूटर कोर्स डिटेल्स CCC -Course On Computer Concept कैसे करें के बारे में आवश्यक जानकारी। आशा करते हैं आपको सीसीसी के बारे में साडी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो या कुछ पूछना चाहतें हों तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें।। धन्यवाद ।।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (3)

Leave a Comment