सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? | योग्यता, आयु सीमा, कार्य, एग्जाम व सैलरी | CBI officer kaise bane in Hindi

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? | CBI officer kaise bane in Hindi | सीबीआई वालों की सैलरी कितनी होती है? | सीबीआई ऑफिसर के लिए कितनी योग्यता चाहिए? | CBI officer salary in Hindi ||

CBI officer kaise bane :- आपने बहुत बार समाचार में सीबीआई का नाम सुना होगा और कई बार इसके बारे में ध्यान भी दिया हो कि जब भी देश में कोई बड़ी घटना होती है या जो न्यूज़ में छा जाती है, उस केस को सीबीआई को देने की मांग की जाती है। तो ऐसे मे यह तो सभी जानते हैं कि सीबीआई इस देश की एक बड़ी एजेंसी होती है जिसके अंतर्गत बड़े बड़े और महत्वपूर्ण केस आते हैं। इस पर किसी राज्य सरकार का नियंत्रण ना होकर सीधे केंद्र सरकार का नियंत्रण होता है।

ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सीबीआई ऑफिसर बनने की इच्छा उठती होगी लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि आखिरकार सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए क्या कुछ करना होता है। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ सीबीआई ऑफिसर कैसे बने और उसके लिए क्या कुछ किया जाए, इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आपको अच्छे से पता चल जाएगा कि आखिर किस प्रक्रिया के तहत आप भी सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं।

Contents show

सीबीआई क्या होती है? (CBI kya hoti h)

सबसे पहले बात करते है सीबीआई के बारे में और जानते हैं कि आखिर यह सीबीआई होती क्या है और इसके काम क्या होते (Cbi kya hota hai in Hindi) हैं। तो जिस प्रकार देश में कही अपराध होने पर उसकी जांच वहां की पुलिस करती है ठीक उसी तरह यदि वह अपराध गंभीर श्रेणी का हो या बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से किया गया हो या वह अपराध बहुत अधिक बड़ा रूप ले चुका हो या फिर उसमे कई राज्यों का लिंक हो तो यह केस उस राज्य की पुलिस से सुलझाना मुश्किल हो जाता है।

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने योग्यता आयु सीमा कार्य एग्जाम व सैलरी CBI officer kaise bane in Hindi

तो इसी के लिए केंद्र की एजेंसी की मदद ली जाती है जो पूरे देश में कार्यवाही करने को स्वतंत्र (CBI kya hoti hai) होती है। इसमें स्पेशल यूनिट के जांच अधिकारी होते हैं जो उस केस की गहनता के साथ जांच करते हैं। इसका नियंत्रण किसी एक राज्य सरकार के पास ना होकर भारत देश की सरकार के पास होता है और सीबीआई के अधिकारी उन्हें ही रिपोर्ट करते हैं।

तो एक तरह से वह जांच एजेंसी जो बड़े अपराधो के साथ गंभीर अपराध की गहनता के साथ जांच करती है और जिस पर किसी एक राज्य का नियंत्रण ना होकर भारत सरकार का नियंत्रण होता है, उसे ही सीबीआई कहा जाता (Cbi janch kya hoti hai) है। यही इसके नाम से भी पता चलता है और इसके काम से भी। यह भारत के किसी भी भूभाग में अपनी जांच का दायरा बढ़ाने के लिए स्वतंत्र होती है और पुलिस इनको किसी भी प्रकार का निर्देश नही दे सकती है।

सीबीआई का पूरा नाम क्या है? (CBI full form in Hindi)

तो अब बात करते है सीबीआई के पूरे नाम की। अब यह तो सभी को विदित है कि सीबीआई एक शोर्ट फॉर्म है और इसका पूरा नाम कुछ और है। तो यहाँ हम आपको बता दे कि सीबीआई का पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (Central Bureau of Investigation) होता है। अब इसे इसके पूरे नाम से संबोधित करना मुश्किल भरा हो सकता है और इसमें समय भी बहुत लग जाता है, इसी कारण इसे इसके शोर्ट फॉर्म में या सीबीआई कह कर ही संबोधित कर दिया जाता है।

वही यदि हम सीबीआई के हिंदी नाम की बात करे तो उसे केंद्रीय जांच एजेंसी कहा जा सकता है। इसे दूसरे शब्दों में केंद्रीय जांच ब्यूरो भी कह (CBI ka pura naam) देते हैं। यह सब सीबीआई के ही नाम है और इसे किसी भी नाम से बुलाया जा सकता है। हालाँकि शोर्ट फॉर्म में इसका सीबीआई नाम ही सर्व प्रसिद्ध है।

सीबीआई किसके अंतर्गत आती है? (CBI kiske under aati hai)

अब बात करते है सीबीआई के मालिकाना हक़ की अर्थात यह किस सरकार के अंतर्गत काम करती है, उसके बारे में। तो यहाँ हम आपको बता दे कि इस पर किसी भी राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं होता है और ना ही किसी राज्य की सरकार या पुलिस सीबीआई को कोई दिशा निर्देश जारी कर (CBI kiske under kam karti hai) सकती हैं। साथ ही सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए किसी राज्य सरकार के द्वारा ना ही कोई एग्जाम लिया जाता है और ना ही उनकी नियुक्ति के संबंध में कोई निर्णय लिया जा सकता है।

सीबीआई पर पूर्ण रूप से केंद्र सरकार अर्थात भारत देश की सरकार का नियंत्रण होता है और वही सीबीआई के सभी नियमो को बनाने, उसे जांच सौंपने, उसकी रिपोर्ट देखने इत्यादि का काम करती है। सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए जो परीक्षा आयोजित करवाई जाती है वह भी केंद्र सरकार की देखरेख में ही (CBI is under which ministry in Hindi) होती है। तो इस तरह से सीबीआई को केंद्र सरकार के अधीन एजेंसी माना जाता है।

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता (CBI officer qualifications in Hindi)

अब यदि आप सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं और उसके लिए तैयारी करने को इच्छुक है तो उसके लिए योग्य होना भी जरुरी (What is the eligibility criteria for CBI officer in Hindi) होता है। कहने का मतलब यह हुआ कि क्या आप सीबीआई ऑफिसर बनने के लायक है भी या नही, यह जान लेना भी तो आवश्यक है। तो इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखने की जरुरत होती है और बिना इनके आप सीबीआई ऑफिसर नहीं बन सकते हैं। तो ऐसे में सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित योग्यताओं का होना बहुत जरुरी हैं।

  • सबसे पहले तो आपका कम से कम 20 वर्ष का होना जरुरी है। यदि आपकी आयु 20 वर्ष से कम है तो आप सीबीआई ऑफिसर की परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।
  • इसके अलावा आपका किसी भी विषय में स्नातक होना जरुरी होता है। यह डिग्री किसी भी क्षेत्र में ली हुई हो सकती है फिर चाहे आप इंजिनियर हो या बीकॉम किये हुए या कुछ और। आपका बस स्नातक पास होना जरुरी होता है और वो भी किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से।
  • आप मेडिकल रूप से एकदम फिट होने चाहिए और आपको किसी भी तरह की शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए। यदि आप अस्वस्थ पाए जाते हैं तो फिर आप सीबीआई ऑफिसर नही बन पाएंगे।
  • आप भारत के भी नागरिक होने चाहिए। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो भारत मूल का नहीं है या विदेश से यहाँ शरण लेकर रह रहा है, उसे भी सीबीआई में एंट्री नहीं मिलेगी।
  • आपको दिमागी तौर पर मजबूत होना चाहिए और यह सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए एक जरुरी कौशल होता है। सीबीआई ऑफिसर के तौर पर आपको कई ऐसे केस देखने होंगे जो सामान्य पुलिस की बस के बाहर होते हैं और इसके लिए दिमागी क्षमता का आंकलन किया जाना बहुत जरुरी होता है।

तो ऐसे में यदि आपके अंदर इनमे से किसी भी गुण का अभाव है या आपमें वह नहीं है तो पहले अपने आप को उसमे मजबूत बनाए और उसके बाद ही सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आवेदन दे।

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? (CBI officer kaise bane in Hindi)

तो अब जब आप सीबीआई के बारे में इतना सब जान चुके हैं तो आपके मन में भी सीबीआई ऑफिसर कैसे बने या इसकी क्या प्रक्रिया होती है, इसके बारे में जानने की इच्छा प्रबल हो रही होगी। तो यहाँ हम आपको यह पहले ही बता दे कि इसके लिए भारत सरकार के द्वारा कोई अलग से परीक्षा नहीं ली जाती है बल्कि इसमें एसएससी CGL की परीक्षा ही ली जाती है और उसके तहत सीबीआई ऑफिसर की भर्ती की जाती है।

तो यदि आप सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी ग्रेजुएशन के बाद एसएससी की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा चार भागो में विभाजित होती है और प्रत्येक भाग को पास करते हुए ही आप सीबीआई ऑफिसर बन पाएंगे। अंत में आपका मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद आपको सीबीआई ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। तो आइए जाने सीबीआई ऑफिसर बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में।

#1. SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करना

सबसे पहले तो आपको हर वर्ष निकलने वाली एसएससी की ग्रेजुएशन लेवल वाली अधिसूचना पर ध्यान बनाए रखना होगा। भारत सरकार के द्वारा हर वर्ष इसके लिए सूचना निकाली जाती है और छात्रों से इसके लिए आवेदन मांगे (How to apply ssc cgl in Hindi) जाते हैं। तो जैसे ही इसकी अधिसूचना निकले तो आप उसके लिए आवेदन कर दे। इसमें सामान्य वर्ग के लिए अलग नियम होंगे तो आरक्षित वर्ग के लिए अलग नियम।

जैसे कि सामान्य वर्ग के छात्रों को इसमें आयु और फीस में कोई छूट नहीं मिलेगी जबकि आरक्षित वर्ग को कई तरह की छूट मिलेगी। तो आप एसएससी का यह फॉर्म भर दे और उसमे पोस्ट के लिए सीबीआई ऑफिसर का चुनाव प्राथमिक तौर पर करे। इसके कुछ समय बाद आपका प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा जिसमे आपकी परीक्षा की तिथि और स्थान लिखा हुआ होगा। आपको दिए गए स्थान पर उस दिन और सही समय पर पहुँच जाना होगा और एसएससी की टियर 1 की परीक्षा देनी होगी।

#2. एसएससी CGL टियर 1 की परीक्षा देना

यह सीबीआई ऑफिसर बनने का पहला पड़ाव होता है और इसे पास करना बहुत ही जरुरी होता है। अधिकतम छात्र इसी पड़ाव में ही बाहर हो जाते हैं और फिर उन्हें अगले वर्ष होने वाली एसएससी की परीक्षा में बैठना होता है। तो यदि आप सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं तो एसएससी का टियर 1 बहुत ही ध्यान से दे और इसके लिए पूरी तैयारी करे। इस परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके अंक भी 100 ही होंगे। इसे करने के लिए कुल 2 घंटो का समय दिया जाएगा।

इसमें जिन जिन विषयों से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे वे सामान्य ही होंगे और उनके बारे में हर सरकारी परीक्षा में पूछा जाता है। साथ ही इनमे प्रत्येक विषय के अंक और प्रश्न भी समान ही होंगे। कहने का मतलब यह हुआ की इसमें कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे और हर विषय के 25 प्रश्न और 25 अंक ही होंगे जिन्हें आपको सोल्व करना होगा। यह विषय होंगे:

  • गणित
  • अंग्रेजी
  • तार्किक क्षमता
  • सामान्य ज्ञान

#3. एसएससी CGL टियर 2 की परीक्षा देना

अब यदि आप एसएससी CGL की टियर 1 की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो फिर उसके बाद अगला पड़ाव आता है टियर 2 की परीक्षा को देने का। इसके लिए पहले टियर 1 की परीक्षा को आवश्यक रूप से पास किया जाना जरुरी होता है और यदि आप इसी में ही फेल हो जाते हैं तो फिर आपको किसी भी स्थिति में टियर 2 की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

तो अब जब आपका टियर 1 क्लियर हो गया है तो उसके बाद आपका टियर 2 में बैठने के लिए प्रवेश पत्र आ जाएगा। इसमें आपकी दो विषयों पर एक ही दिन में दो परीक्षा होगी। यह दो विषय होंगे गणित व अंग्रेज़ी। इन दोनों ही विषयों में से आपसे 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके अंक 200-200 होंगे। तो इस तरह से एसएससी की टियर 2 की परीक्षा कुल 400 अंकों की हो जाती है जिसे पास किया जाना अर्थात सीबीआई ऑफिसर बनने की प्रक्रिया में अगले पड़ाव तक बढ़ना होता है।

#4. एसएससी CGL में निबंध परीक्षा को देना

अब जब आप टियर 2 की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपसे निबंध के रूप में एक परीक्षा ली जाएगी। अभी तक आपने जो टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा दी थी वह MCQ आधारित परीक्षा होती थी जिसमे आपको किसी एक विकल्प को चुन कर कंप्यूटर पर भरना होता था। कहने का मतलब यह हुआ कि इसमें आपको दोनों तरह की परीक्षा में ही कंप्यूटर पर किसी एक विकल्प का चुनाव कर आगे बढ़ना होता था।

अब जब आप निबंध परीक्षा देंगे तो उसमे आपसे लिखित परीक्षा में बैठने को कहा जाएगा। इसमें आपसे कई प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें आपको लिख कर पास करना होगा। इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों का योग 100 होता है जिसे पास किया जाना अति आवश्यक होता है। उसके बाद ही आप सीबीआई ऑफिसर बनने की प्रक्रिया में आगे बढ़ पाते हैं।

#5. कंप्यूटर कौशल की जांच होना

आज के समय में कंप्यूटर को चलाना बहुत ही जरुरी हो गया है क्योंकि अपराध की जांच करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। बिना तकनीक के तो कोई भी केस को जांचना और उसे सुलझाना लगभग असंभव सा ही होता है। साथ ही अपराधी इतने ज्यादा शातिर हो गए हैं कि उन्हें जल्दी पकड़ने के लिए तकनीक का सहारा लिया जाना बहुत ही आवश्यक हो जाता है और उसके लिए कंप्यूटर चलाना आना चाहिए।

तो सीबीआई ऑफिसर बनने के अगले कदम के रूप में आपके कंप्यूटर चलाने के कौशल को परखा जाएगा। इसके तहत यह जांचा जाएगा कि आपको कंप्यूटर कितना अच्छे से चलाना आता है और आप उसे किस तरह से मैनेज कर सकते हैं। इसमें पास होने के बाद आपको अगले राउंड के लिए भेज दिया जाएगा।

#6. सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए इंटरव्यू देना

तो अभी तक आपने सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए टियर 1, टियर 2, निबंध और कंप्यूटर की परीक्षा को पास कर लिया है तो उसके बाद बारी आती है इंटरव्यू की। अब सीबीआई ऑफिसर बनना कोई आसान काम तो होता नहीं है और ना ही यह कोई छोटी मोटी पोस्ट (CBI officer interview in Hindi) होती है। बल्कि यह तो भारत देश में एक बड़े स्तर की और अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है जिसका रुतबा ही अलग होता है।

तो इसके लिए आपको कठिन इंटरव्यू राउंड से भी गुजरना होता है। इसमें सीबीआई के बड़े अधिकारी और जांचकर्ता आपका इंटरव्यू लेते हैं और आपके कौशल का निरिक्षण करते हैं। इसमें यह देखा जाता हैं कि आप मानसिक तौर पर कितने सक्षम है और आपका ज्ञान कितना है, उसी के आधार पर ही आपको इंटरव्यू में अंक दिए जाते हैं और आपके आगे का मार्ग प्रशस्त किया जाता है।

#7. सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए मेडिकल टेस्ट होना

अब जब सब कुछ हो जाएगा और आप इंटरव्यू में भी पास हो जाएंगे तो समझ जाइये कि आप लगभग सीबीआई ऑफिसर बन ही चुके हैं। बस अब खानापूर्ति के तौर पर कुछ जांच करवाई जानी आवश्यक होती है ताकि भारत सरकार अपनी और से यह पक्का कर ले कि आप शारीरिक व मानसिक तौर पर पूर्ण रूप से फिट है भी या नहीं। तो इसके लिए आपको सरकारी अस्पताल से पूरी तरह की मेडिकल जांच से गुजरना होगा जिसमे आपके कई तरह के टेस्ट लिए जाएंगे।

इस टेस्ट में यह देखा जाएगा कि आपको शारीरिक या मानसिक तौर पर कोई गंभीर बीमारी तो नही है जो आपके सीबीआई ऑफिसर बनने की राह में रोड़ा बन सकती है। यदि ऐसी कोई बीमारी नही पायी जाती है तो आपको जिला अस्पताल से मेडिकल क्लीयरेंस मिल जाएगी और आपका सीबीआई ऑफिसर बनने का मार्ग आसान हो जायेगा।

#8. सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन का होना

हालाँकि सीबीआई पुलिस से बहुत बड़ी होती है और उनका पुलिस से कुछ लेनादेना भी नही होता है लेकिन यदि आप सीबीआई ऑफिसर बनने जा रहे हैं तो आपका सत्यापन राज्य की पुलिस करेगी। बस तभी आपको उस पुलिस के नीचे रह कर काम करना होगा और उसके बाद तो आपको पुलिस के दिशा निर्देश सुनने तक की भी कोई जरुरत नही होगी क्योंकि उनका कद आपसे बहुत नीचे होगा।

तो यह पुलिस वेरिफिकेशन इसलिए करवाया जाता है ताकि भारत सरकार यह पक्का कर ले कि आपके ऊपर पहले कोई आपराधिक केस तो नहीं हुआ है या आप किसी गलत काम में तो नहीं पकड़े गए थे या आपके ऊपर कोई केस तो नहीं चल रहा है। यदि ऐसा हुआ तो आपको तत्काल प्रभाव से सीबीआई ऑफिसर बनने के मार्ग से हटा दिया जाएगा। यदि आपका रिकॉर्ड साफ पाया जाता है तो आपको सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए पुलिस क्लीयरेंस मिल जाएगी।

#9. सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होना

सीबीआई ऑफिसर बनने के अंतिम चरण के रूप में आपको अपनी पहचान के सभी दस्तावेजों का सत्यापन भी करवाना होगा। अब बिना डाक्यूमेंट्स की जांच किये तो किसी भी व्यक्ति को किसी भी सरकारी पोस्ट पर नौकरी पर नहीं रखा जा सकता है और उसके लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से लेकर फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट तक रखे जाते हैं।

तो इन डाक्यूमेंट्स में आपका आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता, शिक्षा के सर्टिफिकेट, आवास प्रमाण पत्र, पिता के प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मार्क शीट इत्यादि सब (CBI officer document verification in Hindi) आएंगे। इनके अलावा भी जिन जिन डाक्यूमेंट्स की मांग की जाएगी वह आपको सीबीआई ऑफिस में जमा करवा देने होंगे।

#10. सीबीआई ऑफिसर का नियुक्ति पत्र लेना और ट्रेनिंग पूरी करना

यह सब प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आपको सीबीआई ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। अब यह नियुक्ति पत्र लेकर आपको अपने निर्धारित स्थान पर पहुँच जाना होगा जहाँ पर आपकी एक से दो वर्ष की ट्रेनिंग की जाएगी। कहने का मतलब यह हुआ कि आपको सीधे ही सीबीआई ऑफिसर के तौर पर काम पर नही लगा दिया जाएगा बल्कि उसके लिए आपको पहले अच्छे से ट्रेन किया (CBI officer training in Hindi) जाएगा। यह ट्रेनिंग एक से लेकर 2 वर्ष तक की होती है।

जब आप सीबीआई ऑफिसर के रूप में अपनी ट्रेनिंग को पूरा कर लेंगे उसके बाद आपको सीबीआई के किसी ऑफिस में सीबीआई ऑफिसर के रूप में नियुक्त कर दिया जाएगा। अब उसके बाद आप सीबीआई ऑफिसर के रूप में अपना काम शुरू कर सकते हैं और देश के अपराध पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से काम कर सकते हैं।

सीबीआई ऑफिसर के काम (CBI officer work in Hindi)

चूँकि अब जब आप सीबीआई ऑफिसर बन चुके हैं तो आपको यह भी जानना होगा कि इसके तहत आप किस किस तरह के काम कर सकते हैं या आपका काम क्या होगा। तो यहाँ हम आपको यह पहले ही बता दे कि आपका काम वही होगा जो किसी राज्य की पुलिस का होता है और वह होता है दिए गए केस की जांच करना। दोनों के बीच में अंतर बस इतना होता है कि किसी राज्य की पुलिस को वह केस लेना ही पड़ता है क्योंकि अपराध उसके क्षेत्र के अंतर्गत हुआ होता है जबकि सीबीआई के साथ ऐसा (What does CBI officer do in Hindi) नहीं है।

उसे किसी केस की जिम्मेदारी अलग से दी जाती है और यह पूर्ण रूप से भारत सरकार या न्यायालय के निर्देश पर ही होती है। तो यह केस किसी भी राज्य के किसी भी जिले का और किसी भी क्षेत्र का हो सकता है। यह केस भी किसी भी तरह का हो सकता है और यह केस सीबीआई को मिलेगा या नहीं, इसका निर्धारण भी केंद्र सरकार या उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय ही करते है।

अब जब सीबीआई को वह केस मिल जाता है तो उस केस से संबंधित सभी तरह के दस्तावेज पुलिस को सीबीआई को सौंप देने होते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि अब उस केस पर कार्यवाही करने का पूरा अधिकार सीबीआई के नियंत्रण में आ जाता है और वह पुलिस से भी पूछताछ कर सकती हैं और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर भी कार्यवाही करने को स्वतंत्र होती हैं। तो इस तरह से सीबीआई ऑफिसर उस केस की जांच करता है और उसकी रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में पेश करता है।

सीबीआई ऑफिसर की सैलरी (CBI officer salary in Hindi)

अब यदि हम सीबीआई ऑफिसर की सैलरी की बात करे तो यह उसकी पोस्ट के अनुसार अलग अलग हो सकती है। कहने का मतलब यह हुआ कि सीबीआई में भी रैंक के आधार पर कई तरह की पोस्ट होती है और हर पोस्ट की सैलरी भी अलग अलग होती है। सामान्य तौर पर शुरूआती सीबीआई ऑफिसर को महीने के 50 से 70 हज़ार रुपए (CBI officer ki salary kitni hoti hai) मिलते हैं। इसके अलावा उसे अन्य भत्ते, सरकारी सुविधाएँ इत्यादि भी मिलती हैं। तो कुल मिलाकर एक सीबीआई ऑफिसर महीने का एक लाख रुपए के आसपास कमा लेता है।

download app

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने – Related FAQs

प्रश्न: सीबीआई के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

उत्तर: सीबीआई के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री लेकर एसएससी CGL की परीक्षा देनी होती है।

प्रश्न: सीबीआई ऑफिसर के लिए कितनी योग्यता चाहिए?

उत्तर: सीबीआई ऑफिसर के लिए आपको 20 वर्ष की आयु का होना चाहिए और स्नातक की हुई होनी चाहिए।

प्रश्न: SSC CGL के माध्यम से सीबीआई अधिकारी कैसे बने?

उत्तर: SSC CGL के माध्यम से सीबीआई अधिकारी बनने की पूरी प्रक्रिया को हमने सिलसिलेवार तरीके से इस लेख के माध्यम से समझाया है।

प्रश्न: सीबीआई वालों की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: सीबीआई वालों की सैलरी महीने की 50 से 70 हज़ार रुपयों के बीच में होती है।

तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि सीबीआई क्या होती है और यदि आप सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किस तरह के प्रयास (CBI officer ki salary) करने होंगे। तो क्या अब आप सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या अभी भी आपके मन में किसी तरह की शंका शेष रह गयी हैं? यदि ऐसा है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment