बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाए? | Business ke liye facebook page kaise banaye

|| बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाए?| Business ke liye facebook page kaise banaye | फेसबुक पर बिज़नेस पेज बनाने के लिए क्या चाहिए? | Facebook business page kaise banega | Set up facebook for business in Hindi | How to promote business on facebook in Hindi | फेसबुक पर अपना बिजनेस पेज कैसे बनाएं? | Apne business ka facebook page par promotion kaise kare ||

Business ke liye facebook page kaise banaye :- फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर लगभग हर व्यक्ति उपलब्ध है। यहाँ पर छोटे से लेकर बड़े लोगों तक हर वर्ग के लोग हैं और रोजाना उनके द्वारा फेसबुक का इस्तेमाल भी किया जाता है। अब समाज के हर वर्ग के लोग इस सोशल मीडिया वेबसाइट पर है तो अवश्य ही यहाँ पर सभी के पेज या कंपनियां या बिज़नेस भी होंगे। अब जो बिज़नेस या कंपनियां अपने उत्पाद या सेवाओं का प्रोमोशन करने के लिए इतना काम करती है, वह फेसबुक पर उसका प्रोमोशन करने से क्यों ही (Facebook business page kaise banaye) चुकेगी।

यही कारण है कि आज के समय में लगभग हर छोटी मोटी कंपनी से लेकर तरह तरह के बिज़नेस के खाते या पेज फेसबुक पर खुल चुके हैं। इन पेज के माध्यम से वह बिज़नेस अपने उत्पाद व सेवाओं के बारे में लोगों को सूचित करने का काम कर रहा होता है और साथ के साथ उसका प्रोमोशन हो जाता है, वह अलग। ऐसे में जो भी व्यक्ति बिज़नेस कर रहा होता है और यदि वह अपने बिज़नेस को आगे ले जाना चाहता है तो उसके लिए वह सबसे पहले फेसबुक पर ही अपने बिज़नेस का पेज बनाता (How to create facebook business page in Hindi) है।

ऐसे में अवश्य ही आपके मन में भी फेसबुक पर अपने बिज़नेस का पेज बनाने की इच्छा हो रही होगी और आप इसकी प्रक्रिया को जानना चाहते होंगे। तो आज का यह लेख उसी विषय पर ही लिखा गया है जिसे पढ़ कर आप यह जान पाएंगे कि किस तरह से आप फेसबुक पर अपना पेज बना सकते हैं। इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा और वो भी बहुत ही ध्यान से, इसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि किस तरह से आप अपने बिज़नेस का फेसबुक पेज बना सकते (Facebook business account kaise banaye) हैं।

बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाए? (Business ke liye facebook page kaise banaye)

बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज बनाना कोई मुश्किल काम नहीं होता है और ना ही इसे बनाने की प्रक्रिया कोई लंबी चौड़ी होती है। आपको बस कुछ चरणों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होता है और इसके बाद फेसबुक जैसी वेबसाइट पर आपके बिज़नेस का पेज बन कर तैयार हो जाता है। अब इसके लिए आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होता है अन्यथा आप किसी भी स्थिति में फेसबुक पर अपने बिज़नेस का पेज नहीं बना (Facebook ka business account kaise banaye) पाएंगे।

Business ke liye facebook page kaise banaye

कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको फेसबुक पर बिज़नेस पेज बनाना है तो आप वह सीधे ही नहीं बना सकते हैं बल्कि उसके लिए आपका फेसबुक पर पहले से ही खाता होना जरुरी होता है। अब यदि किसी व्यक्ति का फेसबुक पर खाता या अकाउंट ही नहीं है तो फिर वह फेसबुक पर बिज़नेस पेज नहीं बना सकता है। इसलिए सबसे पहले तो आप फेसबुक पर अपनी आईडी या अकाउंट अवश्य बना ले और उसके बाद ही बिज़नेस पेज बनाने की दिशा में आगे (Facebook par business page kaise banaye) बढ़े।

अब यदि आपको फेसबुक पर बिज़नेस पेज बनाना ही है तो उसके लिए कुछ अन्य चीज़ों की भी जरुरत पड़ती है। अब यह चीजें क्या क्या हो सकती है और उसके लिए आपको किन नियमों का पालन करना होता है, यह जानकारी भी ले लेते हैं।

फेसबुक पर बिज़नेस पेज बनाने के लिए क्या चाहिए? (Facebook par business page kaise banega)

अवश्य ही आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार किन किन चीज़ों की जरुरत फेसबुक पर अपना बिज़नेस पेज बनाने के लिए पड़ सकती है। यदि आपको वह सब चीजें पहले से ही पता होंगी तो आप उनकी व्यवस्था पहले से ही करके रख सकते हैं। तो आइए जाने फेसबुक पर अपने बिज़नेस का पेज बनाने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले तो फेसबुक पर आपकी आईडी होनी चाहिए क्योंकि उसी आईडी के जरिये ही आप फेसबुक पर बिज़नेस पेज या अन्य किसी पेज का निर्माण कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि फेसबुक पर बिज़नेस पेज बनाने के लिए एक फेसबुक आईडी की जरुरत पड़ती ही है और यह उसी के जरिये ही बन पाता है।
  • अब इसके लिए जो दूसरी चीज चाहिए होती है वह होता है आपका स्मार्ट फोन या फिर कंप्यूटर या लैपटॉप। कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से आप फेसबुक की वेबसाइट के जरिये बिज़नेस पेज बना सकते हैं जो ज्यादा सरल होता है और वहीं मोबाइल के जरिये आप फेसबुक ऐप के माध्यम से बिज़नेस पेज बना सकते हैं।
  • अब इसके बाद जो चीज़ चाहिए होती है वह होता है एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन क्योंकि यदि इंटरनेट कनेक्शन ही अच्छा नहीं हुआ तो बिज़नेस पेज बनते हुए बीच में अटक सकता है। इसलिए यदि आप पहले से ही अच्छी गुणवत्ता का इंटरनेट कनेक्शन लगवा लेंगे तो बेहतर रहेगा।
  • ऊपर वाली सब चीज़ हो गयी तो बारी आती है अपने बिज़नेस के लिए एक यूनिक नाम सोचने की। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि जिस नाम से आप अपने बिज़नेस का फेसबुक पेज बनाने जा रहे हैं और यदि उस नाम से पहले से ही कोई पेज चल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप उसी नाम से ही अपना बिज़नेस पेज नहीं बना सकते हैं।
  • ऐसी स्थिति में यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आप जिस भी नाम से अपना फेसबुक पेज बनाने जा रहे हैं वह एकदम हटकर व यूनिक हो। तो यह सब चीजें आपको अपने बिज़नेस का फेसबुक पेज बनाने के लिए चाहिए होती है।

फेसबुक पर बिज़नेस पेज बनाने की प्रक्रिया (Facebook business page kaise banega)

अभी तक आपने फेसबुक पर अपने बिज़नेस से संबंधित पेज बनाने के बारे में बहुत जानकारी ले ली है लेकिन अभी तक आपने यह नहीं जाना है कि आखिरकार इसकी प्रक्रिया क्या होती है और आप किस तरह से असलियत में अपना खुद का फेसबुक पेज बना सकते हैं। तो इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होता (Process for business page on facebook in Hindi) है।

इसके लिए सबसे पहले तो आपको फेसबुक की बिज़नेस वाली वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.facebook.com/business/ है। इसके बाद की प्रक्रिया हम आपके सामने चरण दर चरण रखने वाले हैं ताकि आपके दिमाग में किसी तरह की कोई शंका शेष ना रह जाए।

  • सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर फेसबुक के बिज़नेस वाले पेज पर जाना होगा और वहीं पर जाकर आगे का कुछ काम हो पाएगा।
  • तो यदि आपने इस लिंक पर क्लिक कर लिया है तो आपको स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे जाना होगा।
  • सबसे नीचे जाने पर आपको वहां पर टूल नामक एक विकल्प दिखाई देगा जिसके अंदर ही एक और विकल्प होगा जिस पर फेसबुक पेज लिखा हुआ होगा।
Business ke liye facebook page kaise banaye
  • आपको इसी फेसबुक पेज वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • इस पर ऊपर ही एक विकल्प दिया हुआ होगा जिस पर पेज बनाएं लिखा हुआ होगा और वो भी नीले रंग में।
Business ke liye facebook page kaise banaye 1
  • आपको इसी लिंक पर या विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और वहां आपसे आपके बिज़नेस पेज के बारे में कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
Business ke liye facebook page kaise banaye 2
  • शुरूआती तौर पर तो आपको अपने बिज़नेस का नाम, उसकी श्रेणी अर्थात वह बिज़नेस किस चीज़ से संबंधित है तथा उसके बारे में कुछ परिचय देने को कहा जाएगा।
  • जब आप यह सब काम कर लेंगे तो उसके बाद फेसबुक के द्वारा यह देखा जाएगा कि जो बिज़नेस का नाम आपने लिखा है, उस नाम से कोई पेज पहले से तो नही चल रहा है या वह नाम फेसबुक के स्टैण्डर्ड के अनुसार ठीक है या नहीं।
  • यदि सब कुछ सही रहता है तो आपका फेसबुक पेज बन जाएगा और अब आपको अपने फेसबुक पेज को मैनेज करने का काम करना होगा। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज को सेटअप करने का काम करना होगा और उसके बाद ही आगे कोई काम हो पाएगा।

बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज को सेटअप करना (Set up facebook for business in Hindi)

अब जब आपने अपने फेसबुक पेज का निर्माण कर लिया है तो उसके बाद बारी आती है इस पेज को सेटअप किये जाने की। अब आप सोच रहे हैं कि आपने फेसबुक पर अपना पेज बना लिया है तो हो गया काम और इसके बाद कुछ करने की जरुरत नहीं है तो आप बहुत बड़े भ्रम में हैं। दरअसल फेसबुक पर अपने बिज़नेस का पेज बनाना तो एक छोटा सा काम होता है जबकि उस पर काम करना बहुत बड़ा काम होता (Facebook account set up for business in Hindi) है।

इसी बड़े काम में आता है अपने फेसबुक पेज को सेटअप करना क्योंकि उसी से ही आकर्षित होकर लोग आपके पेज को लाइक करेंगे और उसे फॉलो करना शुरू करेंगे। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने बिज़नेस पेज की सेटिंग या प्रोफाइल सेटिंग में जाना होगा और वहां जो जो चीज़ पूछी जा रही हैं या भरने को कहा जा रहा है, वह आपको बहुत ही ध्यान से भरनी होगी। अब इसमें आपसे आपके बिज़नेस की लोकेशन, उसके खुलने व बंद होने का समय, उसकी कार्य प्रणाली, उसके प्रोडक्ट्स व सेवाओं की जानकारी इत्यादि भरने को कहा जाएगा।

इसलिए आप यह सब जानकारी ध्यान से भर दें और उसके बाद इसे सबमिट कर दें। जब यह काम हो जाए तो इसके बाद बारी आती है अपने फेसबुक पेज के लिए एक अच्छी सी डीपी व कवर पिक्चर लगाए जाने की। किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि आपका फेसबुक पेज खोला जाएगा तो वह सबसे पहले उसकी डीपी व कवर पिक्चर को ही देखेगा। इसलिए इस पिक्चर का दमदार होना बहुत ही आवश्यक हो जाता हो। ऐसी ही कई छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको अपने बिज़नेस के फेसबुक पेज का सेटअप पूरा करना होगा।

अपने बिज़नेस का फेसबुक पेज पर प्रोमोशन करना (How to promote business on facebook in Hindi)

हमने पहले ही कहा कि केवल फेसबुक पर अपने बिज़नेस का पेज बनाना ही काम नहीं होता है बल्कि असली काम तो उसके बाद चालू होता है। इसलिए यदि आपको फेसबुक पर अपने बिज़नेस को आगे लेकर जाना है और उसका प्रोमोशन करना है तो इसके लिए एक प्रॉपर प्लान को बनाए जाने की जरुरत होती है। इसी प्लान के तहत ही तो आप फेसबुक पर अपने बिज़नेस का प्रोमोशन कर पाएंगे और उसे आगे बढाने में मदद कर (Advertise business on facebook in Hindi) पाएंगे।

तो इसके लिए आपको फोटोज, वीडियोज तथा अन्य माध्यमों का सहारा लेकर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहना होगा। अब ग्राहक या लोग उस पोस्ट को देखेंगे और आपके बिज़नेस के बारे में जानेंगे। इसके लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पोस्ट आपके बिज़नेस से ही संबंधित होनी चाहिए लेकिन आप उसमे अपनी रचनात्मकता के अनुसार अलग अलग रूप दे सकते हैं। इसमें यदि आप वर्तमान समय में चल रहे ट्रेंड का ध्यान रखेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि इससे आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुँच बनाने में सक्षम (Apne business ka facebook page par promotion kaise kare) होगी।

इसके अलावा आपको अन्य फेसबुक पेज का भी सहारा लेना चाहिए और आप चाहे तो फेसबुक पर बने हुए ग्रुप्स का भी सहारा ले सकते हैं। एक तरह से तो कहा जाए तो किसी भी तरह के बिज़नेस का फेसबुक पेज के माध्यम से बहुत जोर शोर से प्रोमोशन किया जा सकता है और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने का कार्य किया जा सकता है। इसलिए आप भी इस काम में पीछे ना रहे और आज से ही इसके लिए योजना बनाना शुरू कर दें।

download app

बिजनेस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाए – Related FAQs

प्रश्न: फेसबुक पेज बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उतर: फेसबुक पेज बनाने की पूरी प्रिक्रिया हमने आपको इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: क्या फेसबुक फॉर बिजनेस फ्री है?

उतर: हां फेसबुक बिजनेस के लिए बिल्कुल फ्री है।

प्रश्न: फेसबुक पर अपना बिजनेस पेज कैसे बनाएं?

उतर: फेसबुक पर बिजनेस पेज बनाने की पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: फेसबुक पेज बनाने से क्या फायदा है?

उतर: फेसबुक बनाने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इसके माध्यम से आप अपने बिजनेस को प्रोमोट कर सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=5wZvxnRtLtw&t=47s

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने अपने बिजनेस का फेसबुक पर पेज कैसे बनाना है और उसकी क्या कुछ प्रिक्रिया है इत्यादि संपूर्ण जानकारी ले ली है। आशा है कि आपको जानकारी समझ में आ गई होगी, यदि कोई शंका अभी भी मन में है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment