बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024 – ऑनलाइन आवेदन/सिलेबस/कोर्स/पात्रता की जानकारी

Bihar Kushal Yuva Program in Hindi : दोस्‍तों आज हम आपको बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024 की ऑनलाइन आवेदन/सिलेबस/कोर्स/पात्रता की जानकारी विस्‍तार से देने जा रहे हैं।

यह जानकारी नवीनतम डेटा पर आधारित है। इसलिये आपके बहुत काम आएगी। बिहार सरकार ने अपने राज्‍य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की शुरूआत की थी।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम

आज पूरे देश में जब सरकारी तथा प्राइवेट सेक्‍टर में लगी हुई नौकरियों पर अनजाना खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बिहार सरकार के द्धारा चलाया जा रहा बिहार कुशल युवा प्रोग्राम आशा की एक नई किरण बन कर सामने आया है।

बिहार मे वैसे भी बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्‍या है। भारत में बेरोजगारी का एक बहुत बड़ा कारण लोगों का Skilled न होना माना जाता है।

इसी वजह से युवाओं के अंदर Skill क्षमता बढ़ाने के लिये बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की शुरूआत की गयी है। ताकि युवा इस कार्यक्रम की सहायता से अपने अंदर के छिपे हुये हुनर को विकसित कर सकें और उसके जरिये रोजगार पा कर अपनी आजीविका चला सकें।

Contents show

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना क्‍या है?

Bihar Kushal Yuva Program योजना बिहार राज्‍य के युवाओं को हुनरमंद तथा सक्षम बनाने के लिये लांच की गयी है। इस योजना को Bihar Skill Development Mission के नाम से भी जाना जाता है।

कुशल युवा प्रोग्राम बिहार (Bihar Kushal Yuva Program) के लिये पात्रता

  • Bihar Kushal Yuva Program के लिये बिहार के 15-28 वर्ष तक के सभी युवा पात्र उम्‍मीदवार माने जाते हैं।
  • SC/ST वर्ग के लिये आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोग इस आयु सीमा तक पात्र मानें जाएंगें।
  • OBC (पिछड़ा वर्ग) के आवेदक 31 वर्ष की आयु सीमा तक पात्र माने जाएंगें।
  • PwD (विकलांगों) के आवेदक 33 वर्ष की आयु सीमा तक पात्र मानें जाएंगें।
  • बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के तहत आवेदन करने के लिये न्‍यूनतम शैक्षिक योग्‍यता 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • बिहार के ऐसे युवा जो डिग्री स्‍तर तक की पढ़ाई कर रहे हैं, वह भी इस योजना के लिये पात्र मानें जाते हैं।
  • इसके अलावा जो लोग स्‍वयं सहायता भत्‍ता योजना का लाभ उठा रहे हैं, उन्‍हें बिहर कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होता है।
  • इस योजना के लिये केवल बिहार राज्‍य के निवासी ही पात्र माने जाते हैं।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024 (KYP) के लिये कौन-कौन से दस्‍तावेज जरूरी हैं

  • आधार कार्ड
  • बिहार का मूल निवास पमाण पत्र
  • 10वीं अथवा 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • पते के प्रमाण के लिये कोई 1 वैध दस्‍तावेज
  • बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024 कोर्स | Bihar Kushal Yuva Program Courses

KYP Course – 1, इस कोर्स के तहत हिंदी तथा अंग्रेजी की कम्‍यूनिकेशन स्किल को विकसित कराया जाता है। (इस कोर्स की कुल अवधि 80 घंटे की है)

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के तहत इन कोर्स मॉडल का प्रयोग किया जाएगा

  • Friends, Family and Relatives
  • Food
  • Customer Service
  • Safety
  • Home, Surroundings and Routine
  • Greetings
  • Meetings at workplace
  • Workplace ethics
  • Communicating at common public places
  • Helping and offering services आदि।

Also Read :

KYP Course – 2, इस कोर्स के तहत IT Literacy Skill का विकास किया जाता है। (इस कोर्स की कुल अवधि 120 घंटे की है तथा यह कोर्स हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्‍यम में उपलब्‍ध है)

KYP तहत इन कोर्स मॉडल का प्रयोग किया जाएगा

  • Windows 7
  • Internet browsers
  • MS Word 2013
  • MS Excel 2013
  • MS PowerPoint 2013
  • MS Access 2013
  • Open Office Writer
  • Open Office Calc
  • Open Office Impress
  • MS Outlook 2013
  • Google Apps आदि।

KYP Course – 3, इस कोर्स के तहत Soft Skill तथा Life Skill को विकसित कराया जाता है। (इस कोर्स की कुल अवधि 40 घंटे की है तथा यह कोर्स हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्‍यम में उपलब्‍ध है)

KYP तहत इन कोर्स मॉडल का प्रयोग किया जाएगा

  • Self-Awareness and Self-Management
  • Customer Relationship Management
  • Interpersonal Skills
  • Positive Health (Stress Management)
  • Presentation Skills
  • Conflict Management
  • Time management
  • Workplace Ethics
  • Goal Setting and Decision making
  • Being Flexible आदि।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में भाग लेने वाले छात्रों को क्‍या सिखाया जाता है?

बिहार सरकार के अनुसार बिहारी छात्रों मे योग्‍यता की कोई कमी नहीं है। लेकिन हिंदी व अंग्रेजी में कम्‍यूनिकेशन स्किल कमजोर होने की वजह से बिहारी छात्र इंटरव्‍यू के दौरान बाहर कर दिये जाते हैं।

इसी बात को ध्‍यान में रखते हुये बिहार सरकार ने बिहारी छात्रों में हिंदी व अंग्रेजी कम्‍यूनिकेशन स्किल बेहतर करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। KYP के अंतर्गत विशेष रूप से इसी स्किल पर ध्‍यान दिया जाता है।

इसके अलावा कंप्‍यूटर की बेसिक जानकारी के साथ साथ Soft Skill की जानकारी दी जाती है। इस प्रोग्राम के तहत सभी छात्रों को हिंदी पढ़ना लिखना तथा बोलना सिखाया जाता है।

साथ ही ग्रामर तथा शब्‍दों तथा उनके सही उच्‍चारण करना भी सिखाया जाता है। यही इस कार्यक्रम का सबसे महत्‍वपूर्णं भाग है।

Bihar Kushal Yuva Program fees कितनी है?

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रत्‍येक कोर्स Free (मुफ्त) है। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिये छात्रों को सबसे पहले 1000 रूपये की फीस अदा करनी पड़ती है।

जब KYP Course की अवधि खत्‍म हो जाती है। तो इस 1000 रूपये को वापस कर दिया जाता है। कोर्स के सफलता पूर्वक पूरा होने की‍ स्थिति में यह पैसा छात्र के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

लेकिन शर्त यह है कि छात्रों को बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के तहत कोर्स को पास करना जरूरी है। यदि कोई छात्र 3 बार कोशिश करने के बाद भी इसे पास नहीं कर पाता है, तो उसके द्धारा जमा कराया गया 1000 रूपया जब्‍त कर लिया जाता है।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का Helpline Number क्‍या है?

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (Bihar Kushal Yuva Program) Helpline  नंबर आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया जा रहा है।

  • KYP Toll free Number – 1800–123–6525

Bihar Kushal Yuva Program Form Download कैसे करें

10वीं तथा 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण छात्रों के लिये अलग अलग फार्म Bihar Skill Development Mission के द्धारा निर्धारित किये गये हैं।

Bihar Kushal Yuva Program 2024 Me Online Avedan Kaise Kare

यदि आप बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024 में Online Avedan करना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको Bihar Skill Development Mission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

download app

आप skillmissionbihar.org/kushal-yuva-program की वेबसाइट पर जाने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन करने में भी सक्षम होगें।

  • बिहार कुशल युवा Program में ऑनलाइन आवेदन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।
  • आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप कुशल युवा प्रोग्राम के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
  • यहां आपको नीचे की ओर ग्रीन कलर में Click Here to Apply Online का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आप Bihar Kushal Yuva Program 2024 Online Form पर पहुंच जाएंगें।
  • अब आपको इस फार्म को भरना है और फिर सभी दस्‍तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट कर देना है।

नोट – इस समय New AO Application Closed हैं। इसलिये जब इस योजना के लिये नये सिरे से आवेदन बिहार सरकार के द्धारा मांगें जायें आप उस समय ही आवेदन करें।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में ऑफलाइन आवेदन कैसे करते हैं?

ऑनलाइन आवेदन करने के अलावा बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत फार्म भरने का Best तरीका यह है। कि आप इस योजना से संबंधित Bihar Kushal Yuva Program pdf Form Online तरीके से डाउनलोड करें।

इसके बाद आप इस फार्म को सही तरीके से तथा साफ साफ अक्षरों में भरें। और इस पर अपना नवीनतम फोटो चिपकायें। इतना करने के बाद जरूरी दस्‍तावेजों को फार्म के साथ संलंग्‍न करें।

पूरा फार्म कंप्‍लीट हो जाने के बाद आप इस फार्म को आप बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के आधिकारिक सेंटर पर जाकर जमा कर दें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024 की ऑनलाइन आवेदन/सिलेबस/कोर्स/पात्रता की जानकारी हिंदी में। यदि आप Kushal Yuva Program Result, Kushal Yuva Program Job, KYP Result, KYP Courses Details in Hindi से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स में आकर पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂