हमारे देश के गरीब नागरिकों और किसान भाइयों के लिए भारत और राज्य की सरकारें समय-समय पर, नई-नई सरकारी योजनाएँ और अनुदान लेकर आती रहती हैं | और हम भी अपने ब्लॉग के माध्यम से आप सबको सरकार की नई योजनाओं से रूबरू कराते रहते हैं | ताकि आप इन योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठा सकें | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उस Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के बारे में बताएंगे जिसके अन्तर्गत बिहार सरकार किसान भाइयों को डीजल पर सब्सिडी देती है |
![[फॉर्म] Bihar Diesel Anudan Yojana 2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? डीजल अनुदान फॉर्म Online](https://www.techuhelp.com/wp-content/uploads/2018/11/Bihar-Diesel-Anudan-Yojana-2018-online-apply-kaise-kare.png)
अब Bihar Diesel Anudan Yojana 2022के तहत सब्सिडी कितनी मिलेगी, किन-किन किसान भाइयों को मिलेगी, आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ? और किन-किन दस्तावेजों की आपको जरूरत होगी | साथ ही डीजल अनुदान ऑनलाइन अप्लाई , कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान , डीजल अनुदान राशि , डीजल अनुदान फॉर्म online , डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश , diesel anudan online apply , बिहार डीजल अनुदान योजना सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा | यदि आप भी इस अनुदान का पूरा लाभ उठाने चाहते हैं तो पूरे आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ें | तो चलिए शुरू करते हैं |
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 क्या है –
बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किशानो के लिए Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 का संचालन किया जा रहा है | बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत पात्र किसानो को लाभ प्रदान किया जायेगा | Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 में कुछ बदलाव किये गए हैं | पहले जहाँ इस योजना के लिए प्रदेश के किसानों को 40 रूपये प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान की जाती थी वही अब इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को 50 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
पहले Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के लिए आप केवल ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते थे , जिसके लिए आपको ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे | काफी दौड़ भाग करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पते थे | वही अब आप घर बैठे ही मोबाइल लैपटॉप आदि का उपयोग करके ऑनलाइन ही आवेदन कर सकतें हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं |
योजना का नाम | डीजल अनुदान योजना |
लाभार्थी | गरीब किसान |
लाभ | कम दम पर डीजल |
प्रकिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | खेती जो बढ़ावा देना |
- मोबाइल से Online Bihar Caste Certificate , आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- [PDF] मोबाइल से Bihar Voter List 2022 में अपना नाम कैसे देखें ? और वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें ?
- [ आवेदन] Bihar Mukhyamantri SC ST Udyami Loan Yojana 2022 | मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना
- [रजिस्ट्रेशन] Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 क्या है ? पूरी जानकारी
- बेरोजगारी भत्ता: Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022 आवेदन फॉर्म
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के लिए पात्रता मापदंड –
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022के लिए सरकार द्वारा पात्रता मापदंड भी निर्धरित किये गए हैं | जिनका पालन करने वाले किसानो को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा –
- आवेदन कर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदक कर्ता किसान होना चाहिए |
- आवेदक कर्ता का किसी भी बैंक मे अकाउंट होना भी आवश्यक है |
बिहार डीजल सब्सिडी योजना के लिए दस्तावेज़ –
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न लिखित आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है –
- स्थायी पता प्रमाण पत्र
- किसान कृषि प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आधार लिंक बैंक खाता
- डीजल विक्रेता की रसीद
बिहार के किसानों को डीजल सब्सिडी के अलावा मिलेंगे ये भी फायदे –
1 . पहले बिहार सरकार किसानों को Bihar Diesel Anudan Yojana 202240 रूपये प्रति लीटर देती थी जिसे बढ़ाकर इसे 50 रूपये प्रति लीटर कर दिया गया है |
2 . इतना हीं नहीं, जहाँ पहले कृषि कार्य के लिए प्रति यूनिट बिजली दर 96 पैसा था | उसे भी घटाकर सरकार ने 75 पैसा कर दिया है | यह दर निजी और सरकारी सभी तरह की ट्यूबबेल पर लागू होगी |
3 . बैठक में यह भी तय हुआ कि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर खराब होने की सुचना मिलने पर अब 72 की जगह 48 घंटे के भीतर नया ट्रान्सफर लगाएगा |
4. धान की चार सिंचाई पर किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 400 रूपये डीजल सब्सिडी के रूप मे मिलेंगे |
5 . इसी प्रकार मक्का की दोनों फसलों पर अब किसान भाइयों को सब्सिडी दी जाएगी |
6 . अन्य खरीफ फसलों जैसे दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जियाँ, सुगन्धित तथा | औषधीय पौधों के तीन सिंचाई पर बिहार डीजल अनुदान योजना मिलेगा |
नोट : – बिहार डीजल अनुदान योजना के ये नए नियम शहरों और गाँवों के किसानों पर समान रूप से लागू होगा | सबसे पहले जिला प्रशाषण लाभार्थी किसानों की लिस्ट बैंक को भेजेगा | सभी किसानों को अब बैंक एक क्लिक पर भुगतान कर देगा |
डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश व महत्वपूर्ण जानकारी : –
भाईयों यदि आप भी बिहार सरकार के Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें | इससे आपको ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त कोई परेशानी नहीं होगी |
1 . किसान भाई आवेदन वाले फॉर्म में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम अपने आधार कार्ड में अंकित नामों के अनुसार हीं भरें |
2 . इस बात खास ध्यान रखें कि आप आवेदन में जो बैंक अकाउंट का विवरण डाल रहे हैं, वह आपके आधार कार्ड से लिंक हो | अन्यथा Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 की राशि ट्रान्सफर नहीं हो पाएगी |
3 . आवेदन में कृषक को तीन अलग-अलग केटेगरी (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) में बांटा गया है | प्रत्येक किसान इनमें से किसी एक केटेगरी के लिए ही आवेदन कर सकते हैं |
4 . यदि आपने “स्वयं” केटेगरी का चुनाव किया है तो आपको थाना नंबर, खाता नंबर, खसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के दो और किसानों के नाम भरने होंगे तथा | डीजल पावती (पक्की रसीद) अपलोड करने होंगे |
Diesel Anudan Online Apply 2022 Bihar –
5 . “बटाईदार” की स्थिति में किसान खसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के दो और किसानों के नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करें |
6 . “स्वयं+बटाईदार” केटेगरी की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए आपको थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के दो और किसानों के नाम और बटाईदार के लिए किसान खसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के दो और किसानों के नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करें |
7 . किसान द्वारा आवेदन के दौरान उपलब्ध कराए कुल सिंचित रकवा के अनुसार ही कुल अनुदान राशि का निर्धारण होगा, यह राशि आवेदान के दौरान दिखाया जाएगा |
8 . सभी अनिवार्य जानकारियों की प्रविष्टी के बाद, आप आवेदन मे नीचे दिये गए शपथ पत्र का चयन करें | और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें | अब आपके सामने एक नया जाँच पेज खुलेगा | यदि आपने अनिवार्य सारे दस्तावेज अपलोड किया है तो जाँच पेज पर बटन हरे रंग में दिखाई देगा | और आप जाँच की पुष्टि कर “अंतिम सबमिट” बटन पर क्लिक करें |
9 . यदि जाँच बटन काले रंग का दिखाई देगा , तो इसका मतलब आपने अनिवार्य दस्तावेज अपलोड नहीं किया है | और आवेदन पूर्ण नहीं है | जैसे हीं आप “अंतिम सबमिट बटन” पर क्लिक करेंगे | आपको मोबाइल पर मेसेज के रूप में आवेदन संख्या प्राप्त हो जाएगी | इसके साथ हीं आवेदन स्वतः संबंधित कृषि समन्वयक के पास सत्यापन के लिए ऑनलाइन भेज दिया जाएगा |
Diesel Anudan Online Apply कैसे करें –
यदि आप भी बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ उठाने चाहते हैं तो जरूर ऑनलाइन आवेदन करें | इसके लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें |
• ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा | बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक को क्लीक करें |
• यदि आप पहली बार वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं , तो आपको पहले वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा | इसके लिए आप वेबसाइट पर पंजीकरण आप्शन के ड्राप डाउन मेनू से पंजीकरण करें आप्शन पर क्लीक करें | जैसा की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है |
![[फॉर्म] Bihar Diesel Anudan Yojana 2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? डीजल अनुदान फॉर्म Online](https://www.techuhelp.com/wp-content/uploads/2018/11/Bihar-Diesel-Anudan-Yojana-2018-online-apply-kaise-kare-3.png)
• जैसे ही आप पंजीकरण करें आप्शन पर क्लीक करने के पश्चात् आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | यहाँ आपको अपना आधार नंबर Yes पर क्लिक करें |
![[फॉर्म] Bihar Diesel Anudan Yojana 2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? डीजल अनुदान फॉर्म Online](https://www.techuhelp.com/wp-content/uploads/2018/11/Bihar-Diesel-Anudan-Yojana-2018-online-apply-kaise-kare-4.png)
• अब आपके सामने एक notification शो होगा जिसमे आपसे पूंछा जायेगा की यदि आपके पास आधार से जुड़ा नंबर मौजूद है तो yes पर क्लीक करके आगे बढ़ें | नहीं तो जनसेवा केंद्र से आवेदन करें |
• इस बाद आगे पूंछी जा रही सभी जानकारी सही – सही भर कर अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करें |
Diesel Anudan Form Online Apply –
• रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के बाद आप वापस वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करें आप्शन पर क्लीक करें |
![[फॉर्म] Bihar Diesel Anudan Yojana 2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? डीजल अनुदान फॉर्म Online](https://www.techuhelp.com/wp-content/uploads/2018/11/Bihar-Diesel-Anudan-Yojana-2018-online-apply-kaise-kare-2.png)
• अब आपको यहां पर अनुदान का प्रकार, बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदन, पंजीकरण और रजिस्ट्रेशन ID डालनी होगी |
• यदि आप बिहार डीजल अनुदान योजना का फार्म बिल्कुल सही-सही भरेंगे तो सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
• ऊपर जो हमने आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई है, उसी के अनुसार आवेदन फॉर्म को भरें |
डीजल अनुदान योजना से सम्बंधित सवाल जवाब
डीजल अनुदान योजना का लाभ किसे दिया जायेगा?
डीजल अनुदान योजना का लाभ बिहार राज्य के गरीब किसानो को प्रदान किया जयेगा ताकि वह सही तरीके से खेती कर सके.
डीजल अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?
डीजल अनुदान योजना योजना का लाभ लेने के लिए आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और आवेदन करना होगा। इसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकते है.
डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत डीजल पर कितनी सब्सडी दी जाएगी?
डीजल अनुदान योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा डीजल पर 50 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
डीजल अनुदान योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब किसानो को कम दामों पर डीजल और बिजली पर सब्सिडी प्रदान करना है ताकि किसान समय पर अपनी खेती सी सिचाई करके अच्छी पैदाबार कर सके.
डीजल अनुदान योजना की शुरुआत किसने की?
इस योजा की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा गरीब किसानो को डीजल पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए की गई है.
तो दोस्तों यह थी Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के बारे में आवश्यक जानकारी | यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से ऐसे हीं नई-नई सरकारी योजनाओं से रूबरू कराते रहेंगे | आप अपने विचार कमेंट के जरिये जरूर शेयर करें || धन्यवाद ||
Deajel anudan
AKASH
thank you