Bharat Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare – भारत सरकार ने उज्जवला योजना चला कर दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी हर घर में Gas Cylinder पहुंचा दिया है | हर घर Gas Cylinder पहुंचाने के उद्देश्य में सरकार काफी हद तक सफल रही है | पहले जो गरीब नागरिक गैस कनेक्शन की ज्यादा कीमत के कारण गैस कनेक्शन नही करा पाते थे | वो भी अब सरकार द्वारा चलाई गयी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुकें हैं | कम समय में काफी लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ सरकार ने पहुंचाया है |
लेकिन Gas Cylinder की कीमतें काफी ज्यादा है | जिसके कारण गरीब नागरिक ने Gas Cylinder का कनेक्शन तो ले लिया है | लेकिन वह Gas Cylinder रिफिल नहीं करवा सकता | हालांकि भारत सरकार Gas Subsidy के रूप में करीब आधे पैसे लाभार्थियों के खाते में वापस कर देती है | लेकिन कैलेंडर लेते समय हमें पूरे पैसे ही जमा करने पड़ते हैं | और बाद में Subsidy आएगी या नहीं आएगी | इसका भी कोई भरोसा नहीं होता है | और यदि कहीं भूले से Subsidy नहीं आई तो आम नागरिक के लिए काफी परेशानी वाला काम हो जाता है |
इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं | कि आप Online अपने मोबाइल के द्वारा ही कैसे पता कर सकते हैं | कि आप की Subsidy आपके खाते में भेजी गई है , या नहीं | gas subsidy kaise dekhe, lpg subsidy kaise check kare, my lpg.in check subsidy, gas subsidy amount status, how to check gas subsidy in bank account यदि आपके पास तो आपके परिवार के किसी परिवार के किसी सदस्य के पास भारत Gas का Cylinder है | तो यहां बताए जा रहे है | आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने Bharat Gas Subsidy की स्थिति को चेक कर सकते हैं |
Bharat Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare –
भारत में तीन प्रमुख तेल कंपनियां हैं | जो पूरे भारत में तेल के साथ-साथ Gas की भी सप्लाई करते हैं | यह तीन प्रमुख कंपनियां एचपी गैस , भारत गैस और इंडेन है | इन कंपनियों के माध्यम से ही हम Gas Cylinder खरीदते हैं | Gas Cylinder खरीदने के साथ यह जानना बेहद आवश्यक है | कि आपके बैंक अकाउंट में आपकी Bharat Gas Subsidy भेज दी गई है , या नहीं | Bharat Gas Subsidy चेक करने के लिए यदि आप Gas एजेंसी पर जाते हैं | तो वहां पर आपको कई सारी फॉर्मेलिटी को पूरा करना होता है | तब जाकर कहीं आपको आपके Gas Subsidy के बारे के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है |
लेकिन आजकल सभी चीजें Online होती जा रही है | आज भारत डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर है | जिसके कारण सरकार लगभग सभी सुविधाएं Online प्रदान करने की कोशिश कर रही है | इसी तरह आप अपने Bharat Gas Subsidy Status Online Check कर सकते हैं | आप नीचे बताए जा रहे हैं | आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Online ही Bharat Gas Subsidy के बारे में पता कर सकते हैं |
- Pradhan Mantri Pragti Gas Agency Yojana 2017 ऑनलाइन आवेदन
- अपने मोबाइल से ऑनलाइन , SMS भेजकर GAS Booking कैसे करे ?
- Gram Panchayat Activity Plan Report | गाँव में हो रहे विकास कार्यों का विवरण देखें
- [शिकायत करें] महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें ?
- [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन] PRADHAN MANTRI FASAL BIMA YOJANA 2018 (PMFBY) In Hindi
Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare Mil Rahi Hai Ya Nahi –
यदि आप भारत Gas कंपनी का Cylinder यूज करते हैं | तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Online ही अपने मोबाइल के द्वारा Bharat Gas Subsidy के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
- Online Bharat Gas Subsidy चेक करने के लिए सबसे पहले आपको mylpg.in पर जाना होगा | आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं |
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आप को होम पेज पर 3 Cylinder दिखाई देंगे | यहां पर आपको भारत Gas के Cylinder पर क्लिक करना होगा |
- जैसे यह Bharat Gas Cylinder पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | यहां पर आपको give your feedback online क्लिक करना होगा |
- give your feedback online पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | यहां पर आपको आप अपने Bharat Gas Subsidy की स्थिति अपने मोबाइल नंबर द्वारा , LPG आईडी द्वारा और आप स्टेट , डिस्ट्रिक्ट और एलपीजी कंजूमर नंबर के द्वारा चेक कर सकते हैं |
- यदि आपका मोबाइल नंबर एलपीजी कनेक्शन के साथ जुड़ा है | तो आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें | और नीचे Feedback Type में Query को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने आपकी Gas Subsidy की जानकारी प्राप्त हो जाएगी | यहां पर आप चेक कर सकते हैं | किस डेट में आपको कितनी Subsidy कौन से बैंक अकाउंट में भेजी गई है |
- साथ ही आप यहां पर यह भी देख सकते हैं | कि आपने कितने रुपए का Cylinder खरीदा था | और आपका कनेक्शन किस व्यक्ति के नाम पर है | और आपका क्या एड्रेस है |
- इसके साथ ही यदि आपकी गैस सब्सिडी नहीं आई है तो आप यहाँ से ही ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं | और आप किसी अन्य प्रकार की जानकारी भी यहाँ से प्राप्त कर सकतें हैं |
Gas Subsidy Kaise Dekhe –
आप चाहे तो निचे दिए गए विडियो के माध्यम से भी आसानी से Gas Subsidy को चेक करके के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –
तो दोस्तों इस तरह से आप Online अपने मोबाइल के द्वारा ही घर बैठे ही गैस Subsidy के बारे में को चेक कर सकते हैं | और पता कर सकते हैं कि आप की Bharat Gas Subsidy आई है , या नहीं | और यदि आई है , तो कितनी आई है | यदि आपको how to get lpg subsidy , my lpg.in check subsidy , Bharat gas subsidy check status online , gas subsidy kaise dekhe , जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||