भारत गैस की एजेंसी कैसे खोले? | लाभ, पात्रता व अप्लाई ऑनलाइन | Bharat Gas Agency kaise khole

|| Bharat Gas Agency kaise khole, भारत गैस की एजेंसी कैसे खोले? , How can i get Bharat Gas Agency in Hindi, Bharat Gas Agency licence in Hindi , Bharat Gas Agency process in Hindi | Bharat Gas Agency lene ka tarika ||

Bharat Gas Agency in Hindi : – भारत देश में एलपीजी सिलिंडर देने वाली कुछ एक कंपनियां ही प्रसिद्ध है जिसे भारत सरकार के द्वारा प्रबंधित किया जाता है। अब इन्ही में एक नाम है भारत गैस (Bharat Gas agency kaise le) एजेंसी का। ऐसे में यदि आप भी भारत गैस की एजेंसी लेने को इच्छुक है और इसके जरिये पैसा कमाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ उसी पर ही बातचीत करने वाले हैं। आपके घर में भी भारत गैस कंपनी का सिलिंडर इस्तेमाल होता होगा। आपके ही क्या बल्कि ज्यादातर सभी घरो में इस गैस का सिलिंडर इस्तेमाल किया जाता है और यह बहुत वर्षों से हो रहा है।

ऐसे में यदि आप भारत गैस की एजेंसी ले लेंगे तो आपको बहुत ही बड़ा फायदा देखने को (How can i get Bharat Gas Agency in Hindi) मिलेगा। हालाँकि इसके लिए आपको कड़ी सरकारी प्रक्रिया से गुजरना होगा क्योंकि उनके द्वारा हर किसी को यह काम नही दिया जाता है। यह एक सेंसिटिव काम है और इसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ किया जाना आवश्यक होता है। ऐसे में यदि सरकार को लगता है कि आप इस कार्य को करने के लिए सही व्यक्ति है तो अवश्य ही आपको भारत गैस की एजेंसी दे दी जाएगी।

किंतु उससे पहले आपका इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है। अब यदि आप आवेदन ही नहीं करेंगे तो फिर कैसे ही काम चलेगा। तो आज हम आपके साथ इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं जहाँ आपको भारत गैस की एजेंसी लेने के बारे में सब जानकारी विस्तार से मिलेगी।

Contents show

भारत गैस की एजेंसी कैसे खोले? (Bharat Gas Agency kaise khole)

भारत गैस की एजेंसी खोलने के लिए आपको यह जानना होगा कि इसके लिए सरकार की ओर से किस तरह की पात्रता निर्धारित की गयी है। साथ ही सरकार किन लोगों को भारत गैस की एजेंसी देने के लायक समझती है और उसके लिए किस तरह के नियम व शर्ते बनाई (Bharat Gas Agency lene ka tarika) गयी है। इन सभी को जानने के साथ साथ आपको यह भी जानना होगा कि यदि आपको भारत गैस की एजेंसी मिल भी जाती है तो उसके बाद आपको कितनी जगह निवेश करने की आवश्यकता होगी।

भारत गैस की एजेंसी कैसे खोले लाभ पात्रता व अप्लाई ऑनलाइन Bharat Gas Agency kaise khole

यह सब जानकारी लेने के बाद ही यदि आप भारत गैस की एजेंसी लेंगे तो अवश्य ही वह आपके लिए लाभदायक होगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं भारत गैस की एजेंसी लेने के लिए आपको अभी से क्या जानकारी पता होनी चाहिए।

भारत गैस की एजेंसी क्यों ले? 

आपके दिमाग में रह रह कर यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार क्यों आपको भारत गैस की एजेंसी लेनी चाहिए या फिर इसे लेने से आपका क्या ही फायदा होगा। तो हम आपको यह बात पहले ही बता दे कि यह कोई छोटी मोटी कंपनी नही है और ना ही यह किसी एक व्यक्ति के नियंत्रण में है। साथ ही इसके द्वारा जो प्रोडक्ट बेचे जाते हैं वह कोई लग्जरी वस्तु नही है बल्कि वह तो लोगों के दैनिक जीवन में काम आने वाली चीज़ है।

अब भारत जैसे देश में सिलिंडर की कोई बहुत सारी कंपनियां तो है नही। इसमें यदि आप नाम गिनने लगेंगे तो आपको 3 से 4 नाम ही नज़र आएंगे जिसमे से एक भारत गैस है। तो ऐसे में यदि आपको भारत गैस की एजेंसी मिल जाती है तो आपकी हर दिन की कमाई ही हजारो में हुआ करेगी और महीने की लाखों में। तो इस तरह से आप भारत गैस की एजेंसी लेकर बहुत ही फायदे में रहने वाले हैं। यह आपको मालामाल बनाते हुए देर नही करेगी।

भारत गैस की एजेंसी किससे मिलेगी? (Bharat Gas ki agency kaise le)

अब बात करते है कि आपको भारत गैस की एजेंसी कौन देगा या फिर इसके लिए आपको कहां आवेदन करना होगा। तो यह तो आपने ऊपर ही जान लिया है कि इसे भारत सरकार संभालती है किंतु भारत सरकार के अंदर भी कई तरह के विभाग काम करते हैं। ऐसे में इसे किस तरह के विभाग के द्वारा मैनेज किया जाता है उसका नाम भी आपके लिए जानना आवश्यक है।

तो ऐसे में भारत गैस कंपनी को भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम विभाग के द्वारा संभाला जाता है। तो यदि आपको कभी भारत गैस की एजेंसी लेनी हुई तो आपको पेट्रोलियम मंत्रालय से ही संपर्क स्थापित करना होगा। साथ ही उनके द्वारा जो भी नियम बनाए गए हैं, उनका पालन करना होगा। तभी आपको भारत गैस की एजेंसी मिल पायेगी और आप उसके तहत काम करना शुरू कर पाएंगे।

भारत गैस की एजेंसी लेने के लिए पात्रता (Bharat Gas Agency licence in Hindi)

भारत सरकार के द्वारा किसी भी व्यक्ति को यूँ ही भारत गैस की एजेंसी नही दी जाएगी। इसके लिए उनके द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं जिसके लिए पात्र होना हर एक व्यक्ति के लिए जरुरी है। यदि कोई व्यक्ति इन नियमो पर खरा नही उतरता है तो फिर उसे किसी भी स्थिति में भारत गैस एजेंसी नही दी जाएगी। तो यदि आप भारत गैस एजेंसी लेने के लिए सच में गंभीर है तो इसके नियम भी जान लीजिए।

  • इसके लिए आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए।
  • आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम दसवीं कक्षा तक पास होना भी जरुरी है।
  • आपका मूल निवास प्रमाण पत्र भी बना हुआ होना चाहिए और इसमें सब जानकारी और आधार कार्ड की जानकारी अलग नही होनी चाहिए।
  • आपकी अधिकतम आयु भी 60 वर्ष होनी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति 60 का है या इससे ऊपर तो वह अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर भारत गैस एजेंसी ले सकता है।
  • आपका शरीरिक व मानसिक रूप से एक दम स्वस्थ होना भी आवश्यक है और आपको पहले से ही कोई गंभीर बीमारी ना हो।
  • आपका पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नही होना चाहिए।

तो इस तरह से भारत सरकार ने भारत गैस की एजेंसी देने के लिए यह कुछ नियम बनाए है। यदि आप इनमे से किसी एक का भी पालन नही करते है या उसके लिए पात्र नही है तो आपको भारत गैस एजेंसी नही मिल पायेगी।

भारत गैस की एजेंसी लेने में आरक्षण 

चूँकि यह भारत सरकार के द्वारा प्रबंधित किया जाता है तो बाकि क्षेत्रों के जैसे इसमें भी आरक्षण की सुविधा दी गयी है। अब यदि आप किसी सरकारी क्षेत्र में जाएंगे तो वहां आपको नीचे से लेकर ऊपर तक आरक्षण ही आरक्षण मिलेगा, केवल सेना को छोड़कर। हालाँकि प्राइवेट कंपनी में आरक्षण नाम की कोई चीज़ नही होती है और वहां केवल व्यक्ति के गुणों के आधार पर उसकी भर्ती की जाती है।

तो यदि आप भारत गैस की एजेंसी लेना ही चाहते हैं तो आपको इसमें लगने वाले आरक्षण के बारे में भी जान लेना चाहिए। तो यहाँ पर सामान्य वर्ग को छोड़कर OBC, SC, ST तीनो समुदायों को आरक्षण दिया गया है। इसका रेश्यो है:

ओबीसी समुदाय के लिए भारत गैस एजेंसी में आरक्षण: 27 प्रतिशत

एससी व एसटी समुदाय में आरक्षण: 22.5 प्रतिशत

तो इस तरह से लगभग आधा भाग आरक्षित है और बाकि का आधा भाग कोई भी ले सकता है। तो यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको भारत गैस की एजेंसी मिलने की संभावना बहुत ज्यादा है। वही यदि आप सामान्य समुदाय से है तो इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करने की जरुरत है।

भारत गैस की एजेंसी लेने के लिए कितनी बड़ी जगह चाहिए? (Bharat Gas Agency lene ke liye location in Hindi)

मान लीजिए कि आपको भारत गैस की एजेंसी मिल जाती है तो एक तरह से आपको जो भी क्षेत्र दिया जाता है, वहां पर लोगों के घरो में भारत गैस एजेंसी के सिलिंडर डिलीवर करवाने का उत्तरदायित्व आपका ही होगा। तो इसके लिए भारत सरकार आपको बल्क में पहले से ही बहुत सारे भारत गैस एजेंसी के सिलिंडर पहुंचा देगी। तो इसके लिए आपको एक बड़ी जगह चाहिए होगी जहाँ पर आप अपना गोदाम बनवा सके।

आपको भारत गैस एजेंसी के सभी सिलिंडर इसी गोदाम में ही रखने होंगे जिनकी संख्या हजारो में होगी। तो इसके लिए आपको कम से कम 1500 वर्ग फुट के आसपास की जगह तो चाहिए ही होगी। अब यह मायने नही रखता है कि आप यह जगह कहां ले रहे हैं या यह जगह शहर के मुख्य इलाके में है भी या नही। आप चाहे तो शहर से दूर या कही सस्ती जगह पर भी इसका गोदाम खोल सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि लोग आपके यहाँ सिलिंडर लेने बहुत कम आएंगे, बल्कि आपको ही उनके यहाँ सिलिंडर भिजवाना होगा।

भारत गैस एजेंसी का ऑफिस खोलना (Bharat Gas Agency ka office kholna hai)

भारत गैस एजेंसी के लिए गोदाम खोलने के साथ साथ आपको उसका एक ऑफिस भी खोलना होगा। हालाँकि इस ऑफिस का साइज़ इतना बड़ा नही होना चाहिए और यह सामान्य आकार का ही होता है। तो आप इसे 200 से 400 वर्ग फुट की जगह में भी खोल सकते हैं। किंतु आपको यह देखना होगा कि आप अपना यह ऑफिस कहां खोलने जा रहे हैं।

अब आप इस ऑफिस को अपने गोदाम के साथ खोलते है या फिर इसे कही दूर खोलते है। अब यदि आपका गोदाम शहर से काफी दूर है तो आपको अपने ऑफिस को शहर में खोलना चाहिए और यदि यह शहर के अंदर है तो आपको ऑफिस उसी के साथ ही खोल लेना चाहिए। यह आप अपने विवेक के आधार पर सोच सकते हैं और निर्णय ले सकते हैं।

भारत गैस की एजेंसी लेने की प्रक्रिया (Bharat Gas Agency process in Hindi)

अब यदि आप भारत गैस की एजेंसी लेने को पूरी तरह से तैयार है तो आपको जटिल सरकारी प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। वह इसलिए क्योंकि सरकार किसी भी व्यक्ति का काम इतनी आसानी से करके दे दे तो फिर क्या (Procedure to open Bharat Gas Agency in Hindi) ही बात। सरकार का काम ही यही होता है कि वह बाते बहुत बड़ी बड़ी करेगी लेकिन काम उतने ही छोटे। तो यदि आपको भारत गैस की एजेंसी लेनी है तो उसके लिए आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर तो लगाने ही पड़ेंगे।

हालाँकि भारत गैस एजेंसी ने अपनी एक वेबसाइट लांच की हुई है जहाँ पर आपको इससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी। वहां पर यदि भारत गैस की एजेंसी को लेने से संबंधित किसी नियम में बदलाव किये जाते हैं तो उसे भी दिखाया जाता है। ऐसे में उनकी वेबसाइट का लिंक https://www.ebharatgas.com/ebharat/forBusiness/NewLPGDistributorAppointment.html है।

यह जो लिंक हमने आपको दिया है यह सीधे उनकी वेबसाइट पर जाकर उनकी एजेंसी लेने की जानकारी देने का लिंक है। तो यहाँ पर आपको एक पीडीएफ फाइल मिल जाएगी जहाँ पर आपको लेटेस्ट नियमो और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता चलेगा। तो आप उस लिंक पर क्लिक कर उस पीडीएफ फाइल को ध्यान से पढ़े और उसके अनुसार ही भारत गैस की एजेंसी लेने के लिए आवेदन दाखिल करे।

भारत गैस की एजेंसी लेने के बाद क्या करे? 

अब जब आपको भारत गैस की एजेंसी मिल जाती है या आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपका प्रश्न होगा कि आखिरकार उसके बाद आपको काम कैसे (Bharat Gas Agency transfer procedure in Hindi) करना होगा। हालाँकि इसके बारे में भारत सरकार के अधिकारी ही आपको समझाने का काम कर देंगे लेकिन फिर भी हम आपको कुछ बेसिक जानकारी दे देते हैं ताकि आपको कुछ तो पता चले।

  • तो सबसे पहले तो आपको अपना ऑफिस का सेटअप करना होगा और उसमे सब सामान मंगवा कर रखना होगा। इसमें सिस्टम, इंटरनेट, बुकिंग इत्यादि का सब सामान होगा जो आपको पहले ही खरीद कर रख लेना चाहिए।
  • इसके अलावा आपको सिलेंडर को डिलीवर करने के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था करनी होगी। इसमें ट्रौली और अन्य वाहन आएंगे जिनकी खरीदी आपको करनी होगी।
  • अब इन सिलिंडर को उन वाहनों के जरिये डिलीवर करने का काम कौन करेगा? तो इसके लिए आपको कुछ लोगों को काम पर रखना होगा। अब यह लोग कितने होंगे, यह आपके काम और शहर की मांग के अनुसार निर्भर करेगा।
  • सरकार के द्वारा आपको एक वेबसाइट और ऐप दी जाएगी जहाँ पर आप अपने क्षेत्र में बुक हो रहे भारत गैस एजेंसी की बुकिंग के बारे में देख पाएंगे। तो आपको देखना होगा कि किस किस व्यक्ति ने ऑनलाइन गैस की बुकिंग करवाई है।
  • अब आपको उन बुकिंग के हिसाब से एक सूची अपने स्टाफ को देनी होगी और उन्हें बताना होगा कि उन्हें यह भरे हुए सिलिंडर इन इन पतों पर देकर आने हैं।
  • अब जब वे डिलीवरी को निकल जाएंगे तो उसके बाद जब वे वापस आये तो उनसे खाली सिलिंडर को देखना, बुक किये गए सिलिंडर की पेमेंट लेना इत्यादि शामिल होगा।

तो बस इसी तरह से आप भारत गैस की एजेंसी लेकर उसका काम कर पाएंगे और अपनी कमाई कर पाएंगे। इस बात को आप जान लीजिए कि इसमें आपको सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को भी ध्यान में रखना होगा और लोगों को मिलने वाली सब्सिडी इत्यादि के अनुसार कार्य करना होगा। साथ ही व्यक्ति को उसकी बुकिंग के अनुसार ही सिलिंडर डिलीवर करना होगा क्योंकि सरकार इस पर प्रत्यक्ष रूप से पूरी नज़र रखेगी।

भारत गैस की एजेंसी लेने पर होने वाली कमाई (Bharat Gas Agency benifits in Hindi)

आपको भारत गैस की एजेंसी लेने पर कितनी तक कमाई हो सकती हैं, इसका जानना भी आपके लिए बहुत जरुरी है। वह इसीलिए क्योंकि अब यदि किसी व्यापारी को यही नही पता होगा कि वह जिस बिज़नेस पर इतना पैसा लगाने जा रहा है, उसमे उसकी कमाई कितनी तक हो सकती है तो ऐसे बिज़नेस में जाने का क्या ही लाभ। तो इसको ध्यान में रखते हुए अब हम आपके साथ इसके आंकड़े भी शेयर कर देते हैं।

तो यदि आप भारत गैस की एजेंसी ले रहे हैं तो आपको शुरूआती महीने से ही कमाई होनी शुरू हो जाएगी। इसमें आपको हर महीने 2 से 3 लाख रुपयों का फायदा देखने को मिलेगा। वह इसलिए क्योंकि भारत गैस एजेंसी एक मूलभूत जरुरत है और लोगों को इसकी जरुरत होगी ही होगी। ऐसे में जब भी उनके घर में गैस सिलिंडर ख़त्म होगा तो वे उसी समय ही उसकी बुकिंग करवा देंगे। तो ऐसे में आपकी कमाई में कभी भी कमी देखने को नही मिलेगी।

download app

भारत गैस की एजेंसी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: भारत गैस एजेंसी कैसे ले सकते हैं?

उत्तर: भारत गैस एजेंसी लेने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: भारत में कितने प्रकार की गैस एजेंसी है?

उत्तर: भारत में 4 से 5 प्रकार की गैस एजेंसी है।

प्रश्न: भारत गैस एजेंसी का मालिक कौन है?

उत्तर: भारत गैस एजेंसी भारत सरकार के अंतर्गत आती है तो इसका मालिक भारत सरकार ही है।

प्रश्न: क्या भारत गैस प्राइवेट कंपनी है?

उत्तर: नहीं, भारत गैस प्राइवेट कंपनी नही है।

तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि भारत गैस की एजेंसी किस प्रकार ली जा सकती है, उसके लिए किस तरह की प्रक्रिया, नियम व पात्रता है। साथ ही यदि आप भारत गैस की एजेंसी ले लेते हैं तो आपको क्या क्या फायदे देखने को मिल सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment