BF.7 क्या है? | इसका कोरोना से क्या संबंध है? इसके लक्षण क्या हैं? यह कितना ख़तरनाक है?

कोरोना महामारी का काल हम सभी ने देखा है। इसकी वजह से हजारों लोगों ने अपनी जानें गंवाईं। लाखों लोगों को अपनी रोजी-रोटी से हाथ धोना पड़ा। कुछ लोग तो इसके प्रभाव से आज तक मुक्त नहीं हो सके हैं। इसका ओमिक्रोन वैरिएंट भी काफी लोगों पर भारी पड़ा। और अब इसके सब वैरिएंट BF.7 की हमारे देश भारत में आमद हो चुकी है। यह सब वैरिएंट कितना खतरनाक है? इसके क्या लक्षण हैं? सरकार ने इसे लेकर क्या एडवाइजरी जारी की है? आज इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब देंगे। इस सब वैरिएंट को ठीक से समझने के लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा। आइए शुरू करते हैं-

Contents show

BF.7 क्या है? इसका कोरोना से क्या संबंध है? (What is BF.7? What relation it has with corona?)

मित्रों, यह तो आप जानते ही हैं कि ओमिक्रोन (omicron) कोरोना वायरस (corona virus) का ही एक वैरिएंट (variant) यानी कि रूप है। BF.7 इस ओमिक्रोन का ही एक सब-वेरिएंट (sub-variant) है। यह दुनिया के कई देशों अमेरिका (America), इंग्लैंड (England), ऑस्ट्रेलिया (Australia) आदि तमाम देशों में दस्तक दे चुका है। जिसके चलते इन देशों में अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए दुनिया के बाकी देशों में भी ओमिक्रोन के इस सब वैरिएंट को लेकर खलबली मची हुई है। वह इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि ना जाने यह उनके नागरिकों के लिए कितना घातक साबित होगा।

ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BF.7 के क्या लक्षण हैं? (What are the symptoms of sub variant BF.7?)

मित्रों, यदि विशेषज्ञों की बात पर गौर करें तो ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट (sub-variant) BF.7 के लक्षण भी कोरोना के पूर्व में मिले वैरिएंट जैसे ही हैं। एक नज़र में ये लक्षण इस प्रकार से हैं–

  • शरीर में दर्द।
  • गले में खराश।
  • थकान।
  • खांसी और जुकाम।

दोस्तों, आपको बता दें कि शरीर में दर्द इस वैरिएंट का मुख्य लक्षण है। एक और बात यह भी है कि इन दिनों मौसम बदल रहा है। ऐसे में सीजनल बीमारियों की भरमार है। इन दिनों होने वाले प्रत्येक रोग के लक्षण एक जैसे हैं। ऐसे में और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। डाक्टर को अवश्य दिखाएं। उनके बताए अनुसार उपचार करें, ताकि किसी भी प्रकार के ओमिक्रोन (omicron) के सब-वैरिएंट (sub-variant) जैसे संक्रमण से बच सकें।

BF.7 क्या है इसका कोरोना से क्या संबंध है इसके लक्षण क्या हैं यह कितना ख़तरनाक है

ओमिक्रोन का सब वैरिएंट कहां से आया है? (Where the sub variant of omicron have come from?)

दोस्तों, अब सवाल उठता है कि आखिर यह ओमिक्रोन का सब वैरिएंट आया कहां से है? यदि मीडिया रिपोर्टों पर भरोसा किया जाए तो कोरोना की ही तरह ओमिक्रोन का सब-वैरिएंट BF.7 भी चीन (china) से ही दुनिया के दूसरे मुल्कों में फैला है। ओमिक्रोन का यह सब- वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा है। यद्यपि वैज्ञानिकों के पास इस सब-वैरिएंट के संबंध में अभी अधिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इतना अवश्य कहा गया है कि ओमिक्रोन का यह सब-वैरिएंट BF.7 काफी तेजी से फैलता है। जो उनके लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

भारत में BF.7 का मामला कहां देखने को मिला है? (In india where the BF.7 sub variant has been reported from?)

साथियों, आपको बता दें कि भारत में गुजरात (Gujarat) में ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट BF.7 का पहला मामला देखने को मिला है। BF.7 सब-वैरिएंट को जैसे कि बेहद संक्रामक एवं तेजी से फैलने वाला माने जाने की वजह से इस केस के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के सीनियर हेल्थ अफसरों के साथ बैठक भी की है। सभी से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

क्या BF.7 ओमिक्रोन के अन्य वैरिएंट से खतरनाक हैं? (Is BF.7 is more dangerous than omicron’s other variants?)

मित्रों, यह तो आप भी जानते होंगे कि हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रोन (omicron) के BA.2.3.20 और BQ.1 वैरिएंट के मामले भी सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के एक्सबीबी (XBB) सब-वैरिएंट (sub-variant) के मामले भी सामने आए हैं। इससे पूर्व इसके मामले केरल (Kerala) में भी सामने आ चुके हैं। दोस्तों, आपको बता दें कि इन सब-वैरिएंट की वजह से ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में 17.7 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई है।

मित्रों, खास बात यह है कि एक्सबीबी (XBB) ओमिक्रोन (Omicron) के BJ.1 एवं BA.2.75 से मिलकर बना है, जो बहुत ही तेजी से फैलता है। इसी वैरिएंट के चलते सिंगापुर में हाल ही में कोरोना के मामलों में विस्फोट हुआ था। लेकिन यदि अभी तक हुई रिसर्च पर गौर करें तो BF.7 लोगों को पिछले संक्रमण से मिली इम्युनिटी एवं एंटीबॉडीज (immunity and antibodies) को आराम से चकमा दे सकता है।

ऐसे में यह ओमिक्रोन के पिछले वेरिएंट्स से भी अधिक शक्तिशाली माना जा रहा है। इसकी इसी बात ने भारत सरकार समेत सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के माथे पर सिलवटें ला दी हैं। इस सब-वैरिएंट को लेकर वैज्ञानिक रिसर्च अवश्य कर रहे हैं, लेकिन उनके हाथ कब तक इस संक्रमण के संबंध में कोई ठोस तथ्य लगता है, इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इस संक्रमण का उपचार भी पूर्व की भांति लक्षणों के आधार पर ही किया जाएगा।

ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट BF.7 को देखते हुए सरकार द्वारा क्या एडवाइजरी जारी की गई है? (What advisory has been issued by government on omicron’s sub-variant BF.7?)

दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि हमारे देश भारत में यह त्योहारों का मौसम है। नवरात्र एवं दशहरा अभी होकर चुके हैं। धनतेरस एवं दिवाली सिर पर खड़े हैं। इसी को देखते हुए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हवाले से त्योहारों के दौरान कोरोना के इस वैरिएंट को हल्के में न लेने एवं विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। दरअसल, यह तो आप भी जानते हैं कि दिवाली के आसपास कई छुट्टियां हैं। इसके चलते लोग एक दूसरे से मिलेंगे-जुलेंगे। इसे देखते हुए सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक किया है। इस दौरान लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखना (maintaing physical distance) एवं मास्क (Mask) पहनना आवश्यक किया है। ‌‌

कोरोना रूप बदल बदल कर सामने आ रहा है (corona is coming back changing its variants)

दोस्तों, यह लगातार तीसरा साल है, जब लोग एक बार फिर कोरोना का वार झेलने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यह आप जानते हैं कि इससे पहले देशभर में लॉकडाउन (lockdown) लग चुका है। साथ ही साथ अर्थव्यवस्था (economy) का भी बाजा बज चुका है। रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले रिकार्ड निचले स्तर 83 पर पहुंच चुका है। कुछ समय पहले कोरोना का असर कम होने के साथ लोग मानने लगे थे कि अब शायद कोरोना वायरस से उन्हें स्थाई रूप से मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन जिस तरह से यह रूप बदल बदल कर सामने आ रहा है, उसने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ी ही है।

आम लोग भी एक बार फिर सामने आ रहे कोरोना वैरिएंट्स के सब-वैरिएंट से डर गए हैं। उन्हें इस बात का खौफ सता रहा है कि वे अब धीरे धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहे थे, कहीं ऐसा न हो कि वे फिर से कोरोना का दंश झेलने को मजबूर हों जाएं। खास तौर पर वे लोग सबसे अधिक डरे हुए हैं, जो कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में अपने अपनों को खो चुके हैं।

BF.7 Related Faq

BF.7 क्या है?

यह कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन का सब-वैरिएंट है।

इस सब-वैरिएंट के क्या लक्षण हैं?

इसका सबसे बड़ा लक्षण शरीर में दर्द होना है। इसके अतिरिक्त गले में खराश, खांसी व जुकाम एवं शरीर में थकावट महसूस होना भी इस सब-वैरिएंट से संक्रमित होने के लक्षण हो सकते हैं।

download app

भारत में किस जगह ओमिक्रोन का यह सब-वैरिएंट सामने आया है?

भारत में ओमिक्रोन का यह सब-वैरिएंट गुजरात में सामने आया है।

ओमिक्रोन का सब-वैरिएंट BF.7 कहां से फैला है?

बताया जाता है कि यह सब-वैरिएंट भी कोरोना के अन्य वैरिएंट की तरह चीन से फैला है।

क्या BF.7 ओमिक्रोन के अन्य वैरिएंट से खतरनाक हैं?

जी हां, ओमिक्रोन के इस सब-वैरिएंट को अन्य वैरिएंट से खतरनाक बताया जा रहा है।

BF.7 से बचाव के लिए क्या सतर्कता बरतनी आवश्यक है?

इससे बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है।

सरकार ने ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट को लेकर क्या एडवाइजरी जारी की है?

सरकार ने ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट को लेकर त्योहारों के मद्देनजर एक दूसरे से शारीरिक दूरी बरतने एवं मास्क लगाने संबंधी एडवाइजरी जारी की है।

हमने इस पोस्ट (post) में आपको ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट BF.7 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस संक्रमण से दूर रहने के लिए सतर्कता ही सबसे अधिक आवश्यक है। आप भी इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि सभी BF.7 के संक्रमण से बच सकें। इस पोस्ट पर किसी भी सुझाव/ सवाल को आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment