टॉप वेलेंटाइन डे शायरी | Best Valentine Day Shayari in Hindi 2023

|| टॉप वेलेंटाइन डे शायरी | Best Valentine Day Shayari in Hindi 2023 | वेलेंटाइंस डे क्या है? | वेलेंटाइंस डे का इतिहास | वेलेंटाइन डे मनाने का तरीका | Valentine day Special Shayari | Valentines Day Love Messages in hindi | Valentine Day Best Lines for gf in hindi | Valentine Day Shayari in Hindi for Boyfriend | Valentine Day Love Shayari | वेलेंटाइंस डे में दिया जाने वाला तोहफा ||

हर साल जब से फरवरी का महीना आता है, तब से ही मन में कई प्रकार की बातें आने लगती है। एक दूसरे से प्यार करने वाले फरवरी महीने का इंतजार बेचैनी के साथ करने लगते हैं क्योंकि यही वह महीना होता है, जब अपने दिल की बात को जुबान पर लाया जा सकता है। ऐसे में वेलेंटाइंस वीक का हर दिन बहुत ही खास होता है जब नए-नए तरीकों से अपने साथी को इंप्रेस करने की कोशिश की जाती है।

कभी-कभी यह कोशिशें सफल होती है, तो कभी-कभी थोड़ा समय लग सकता है। अगर अब तक आपने अपने साथी को इंप्रेस नहीं किया है, तो ऐसे में वेलेंटाइंस वीक के आखिरी दिन में सेलिब्रेट किया जा सकता है जिसे “वेलेंटाइंस डे” के नाम से जाना जाता है।

Contents show

वेलेंटाइंस डे क्या है? what Is Valentine Day

वेलेंटाइंस डे एक ऐसा दिन है जिस दिन लोग खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और इस बात से उन्हें कोई रोक नहीं सकता। इस दिन प्रेमी जोड़े रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते और साथ ही साथ एक दूसरे के साथ बहुत ही अच्छा समय व्यतीत करते हैं जिसके माध्यम से वे अपने दिल की बात भी साथी को बताने में परहेज नहीं करते। इस दिन को बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि इस दिन अन्य दिनों की अपेक्षा प्यार का इजहार करना आसान होता है।

टॉप वेलेंटाइन डे शायरी | Best Valentine Day Shayari in Hindi 2023

वेलेंटाइन डे कब आता है? | When is Valentine’s Day?

वेलेंटाइंस डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन वेलेंटाइन वीक का सबसे आखरी दिन होता है, जब प्रेमी जोड़े एक दूसरे को अपने दिल की भावनाओं से रूबरू करवाते हैं।

वेलेंटाइंस डे बना है हर रिश्ते के लिए

वैसे तो इस दिन को खास तौर से प्रेमी जोड़े का दिन माना जाता है,जब पूरा दिन साथ में ही व्यतीत किया जाता है। लेकिन बदलते समय के अनुसार वेलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ो तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसे अपने दोस्तों, माता पिता, भाई बहनों के साथ भी प्यार और सम्मान के साथ मनाया जाने लगा है।

इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि प्यार की तलाश हर रिश्ते में होती है, ऐसे में हर रिश्ते को इस खास दिन मे खुशी खुशी मनाने से गुरेज नहीं करना चाहिए।

वेलेंटाइंस डे का इतिहास

वेलेंटाइंस डे का इतिहास सालों पुराना है इसके साथ ही साथ हम यह बताना चाहेंगे कि इसका इतिहास भारत से संबंधित नहीं है इसके बावजूद भारत में इसे जोरों शोरों के साथ मनाया जाता है।

दरअसल बात रोम की है, जहां वेलेंटाइन नाम के एक संत थे जिन्होंने हर समय प्यार की लहर लोगों तक फैला रखी थी। उस समय रोम का राजा जिसका नाम क्लाउडियस था, वह काफी धूर्त और सख्त किस्म का था।

अपने राज्य को चलाने के लिए वह किसी भी रास्ते पर जा सकता था। ऐसे में उसके कई सारे फैसले ऐसे थे जो उस देश की जनता को सही नहीं लगते थे बावजूद इसके कोई भी उसका विरोध नहीं कर पाता था।

ऐसे में क्लाउडियस ने देखा कि देश के युवा जिन्हें सेना में आना चाहिए उन्होंने सेना में आने में कोई भी रुचि नहीं दिखाई थी। इसका कारण यह माना गया कि सभी सैनिक शादीशुदा थे और ऐसे में देश से ज्यादा लोगों को अपने परिवार की चिंता होने लगी थी कि जब वे लोग नहीं होंगे तब परिवार का क्या होगा?

ऐसी मानसिकता को देखते हुए क्लाउडियस ने किसी भी सैनिक के शादी करने की मनाही कर दी थी। हालांकि यह बात किसी को भी नहीं अच्छी लगी थी लेकिन राजा के डर से लोगों ने कोई भी साहसिक कदम नहीं उठाया था।

ऐसे में संत वेलेंटाइन डे ने बिना डर के प्यार की लहर चला दी थी और कई सारे सैनिकों की भी चुपचाप शादी करवा दी गई थी ताकि वे खुशहाल जिंदगी जी सकें। यह बात ज्यादा दिन तक छिप नहीं सकी और 1 दिन क्लाउडियस को वेलेंटाइन के इस सोच के बारे में पता चल गया और उन्होंने सख्ती के साथ संत वेलेंटाइन को जेल में बंद कर दिया था।

जेल में रहते हुए भी वेलेंटाइन ने लोगों को प्यार का संदेश लिखकर भेजा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि “कभी भी किसी के डर से प्यार करना ना छोड़े और हमेशा एक खूबसूरत जिंदगी को आगे बढ़ाएं।” धीरे-धीरे समय गुजरता गया और 14 फरवरी के दिन ही संत वेलेंटाइन को फांसी की सजा दे दी गई थी। इसके बाद से ही 14 फरवरी के दिन को संत वेलेंटाइन के नाम पर “वेलेंटाइन्स डे” मनाया जाने लगा।

वेलेंटाइन ड की रही धूम विदेशों में भी

ऐसे में वेलेंटाइन डे की धूम सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखा जाता है। वहां भी लोग सच्चे मन से समय व्यतीत करते हुए एक दूसरे का साथ पसंद करते हैं और अपने नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं। प्यार का संदेश संत वेलेंटाइन ने हर जगह फैलाया है जिसका असर आसानी के साथ देखा जा सकता है।

वेलेंटाइन डे मनाने का तरीका

अगर इस दिन को आप खास बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ मुख्य उपाय दिए जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप एक नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं।

  1. सबसे जरूरी बात यह है कि किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त समय देना होगा।
  2. अगर आप चाहे तो वेलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर या अपने चाहने वालों को खूबसूरत गिफ्ट देकर उनका दिल जीता जा सकता है। ऐसे में अगर लाल रंग का ज्यादा उपयोग करें तो यह रोमांटिक हो सकता है।
  3. अगर इस दिन लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं, तो यह भी एक अच्छा आईडिया है क्योंकि इसके माध्यम से एक दूसरे को समझने का मौका मिल जाता है।
  4. इस दिन उस महत्वपूर्ण जगह पर जाकर मिला जा सकता है जहां पर आप अपने पार्टनर से पहली बार मिले हो इससे आप दोनों को खुशी प्राप्त होगी।
  5. एक खूबसूरत सी जगह पर जाकर डिनर किया जा सकता है।
  6. इसके अलावा 2 लोगों के लिए भी स्पेशल प्लान करते हुए डेकोरेशन किया जा सकता है, जिसमें टेबल मैं लाल रंग की मोमबत्ती और गुलाबों की पंखुड़ियां होने से माहौल को रोमांटिक किया जा सकता है।

वेलेंटाइन डे की शायरियां | वेलेंटाइन डे शायरी और प्रेम संदेश

Happy Valentine Day 2023 Shayari in Hindi
अच्छा लगता है आपका नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी किसी हसीन शाम के साथ।

लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।

आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।

Top Valentine Day Shayari

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।

शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।

हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किस करूँ।

Valentine Day Shayari in Hindi

जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया,
I am sorry पर तुमसे प्यार हो गया।

छूने दे तेरे होठों को आज अपने होंठों से
ना बदल तू अपनी निगाहें मेरी निगाहों से
मैं खो जाऊंगा तुझमें, तू खो जाए मुझमें
ना जगा मुझे तू बार बार अपनी बातों से

ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।

Valentines day shayari for couples in hindi

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठों को चूम कर।

चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं।

Valentine day Special Shayari

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।

मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूँ
तुझसे अपनी जान मांगता हूँ
तू सो जाएगी मोबाइल ऑफ करके, इसलिए
एक गुड नाईट किस मांगता हूँ

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।

best shayari for valentine day

उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुज़रते है।।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।

Valentines Day Love Messages in hindi

शरबती होठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाहों में खुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।

तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।

Valentine Day Best Lines for gf in hindi

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

मोहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना
और आज तो किस करने की इजाजत भी है

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।

Top valentine day shayari

Valentine Day Shayari for Lovers in Hindi

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Valentine Day Shayari for Girlfriend

बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बतायो।

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं,
वो एक चाँद का टुकड़ा है पर मैं कहता हूँ कि,
मैं जिसे प्यार करता हूँ चाँद उसका एक टुकड़ा है।

हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।

Valentine Day Shayari in Hindi for Boyfriend

डर से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है
हैप्पी किस डे

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।

Valentine Day Romantic Shayari

मैं उनका गुरूर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होठों को छोड़ दिया।

जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।

जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आँखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते है,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते है।

Valentine Day Love Shayari

लड़की लड़के को किस करती है
तो लड़के के गाल पे लिपस्टिक लग जाती है
लड़का कहता है ये क्या किया?
लड़की: अगर कुछ अच्छा करने से
दाग लगता हे तो दाग अच्छे हैं

अगर तू अपनी जिंदगी का मेहमान हमें बना ले,
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,
अगर तू अपनी जिन्दगी में रूह में बसा ले।

ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।

Valentine Day Shayari Wishes in Hindi

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो

मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ।

वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।

Top Valentine Day Shayari in Hindi 2023

1) खून से लिखते हैं, स्याही ना समझना
आपके अपने हैं, पराए न समझना।। हैप्पी वेलेंटाइंस डे।

2) दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
देखा है जबसे तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे माय लव

3) हमने सुना है कि इश्क इतना मन करो,
के हुस्न तुम्हारा सर पर सवार हो जाए।
मैं कहता हूं कि ए मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर के पत्थर दिल को भी तुझ से प्यार हो जाए ।।

4) एक बार मुस्कुरा कर कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार यह बता दो कि हमारा इंतजार है तुमको।
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे

5) वेलेंटाइन डे का इंतजार हमें नहीं आता करना,
इजहार के लिए इंतजार हमें नहीं आता करना।
हमें तो हर लम्हा प्यार करने की आदत है क्योंकि
वक्त के साथ प्यार हमें नहीं आता करना।।

6) कर लिया है तुझसे प्यार कर लिया है तुझसे,
तो घबरा के इकरार क्यों करूं और जब
करना ही है प्यार तो वेलेंटाइन डे का इंतजार क्यों करूं ।।

7). प्यार गुनाह है तो होने मत देना,
प्यार खुदा है तो खोने मत देना।
करते हो अगर किसी से प्यार सच्चा,
तो उस प्यार को कभी रोने मत देना/।।

8) प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता,
दिल में हर किसी के राज नहीं होता।
क्यों इंतजार करते हैं सभी वेलेंटाइन डे का,
क्यों साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता?

9). करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले।
हर जन्म में साथ हो तुम जैसा,
या फिर कभी जिंदगी ना मिले।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।।

10) कहता है दिल बार-बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वेलेंटाइन डे की मुबारकबाद दिखते हैं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।
Happy Valentine Day

11) लफ्ज़ों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे।।

12) तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा मैं कुछ आज करूं।
ना होने दूँ कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं।।
हैप्पी वेलेंटाइंस डे डियर

वेलेंटाइंस डे में दिया जाने वाला तोहफा

लोग वेलेंटाइंस डे में कई प्रकार के तोहफे देते हैं जिसके माध्यम से वे अपने पार्टनर या साथियों को खुश करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में गुलाब, ड्रेस, कार्ड, वॉच ,मूवी पास, शो पीस आदि देकर खुश किया जाता है।

लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को सचमुच में खुश करना चाहते हैं, तो उन्हें अपना समय दीजिए। जो भी समय आप उनको देंगे उस समय को प्यार के साथ व्यतीत करें। यही सबसे अच्छा और अनमोल तोहफा आपका पार्टनर के प्रति होगा।

download app

इस प्रकार से आज हमने आपको फरवरी महीने के सबसे महत्वपूर्ण दिन वेलेंटाइन डे के बारे में जानकारी दी हैं, जो कि 14 फरवरी को आता है। इस दिन लोग अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए एक दूसरे का साथ पसंद करते हैं और हमेशा प्यार की उम्मीद करते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपना “वेलेंटाइंस डे” सही तरीके से मनाना चाहते हैं, इसके लिए दिल में प्यार और जज्बात होना जरूरी है ताकि आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकें। उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

Best Valentine Day Realted FAQ

Valentine Day कब होता है?

Best Valentine Day 14 फरवरी को होता है.

वेलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?

संत वैलेंटाइन को प्रेम का समर्थन करने के कारण 14 फरवरी को फांसी की सजा हुई इसी कारण 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे को मनाया जाता है.

वेलेंटाइन डे कहाँ – कहाँ मनाया जाता है?

वेलेंटाइन डे भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशो में मनाया जाता है.

श्वेता रायजादा
श्वेता रायजादा
श्वेता रायजादा हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उनके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं हैं। अध्यापन के साथ ही उन्हें लिखना अच्छा लगता है। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment