Ayushman Bharat Yojana 2023 में आवेदन कैसे करें? आयुष्मान भारत योजना 2023 की आवेदन प्रक्रिया

Ayushman Bharat Yojana 2023 Registration In Hindi – वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट 2018 पेश किया। इस बजट के दौरान वित्त मंत्री जी ने कई बड़ी योजनाओं का ऐलान देश की गरीब जनता के हित में किया। इन्हीं योजनाओं में एक योजना आयुष्मान भारत योजना का भी एलान किया गया।

यह योजना देश की गरीब जनता के स्वास्थ्य के लिए लाई गई है। Ayushman Bharat Yojana 2023 के अंतर्गत 50 करोड़ लोगों को ₹5 लाख का हेल्थ बीमा प्रदान किया जाएगा। योजना का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि देश की 40% आबादी को सरकारी हेल्थ बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही TV के मरीजों को भी सरकार की तरफ से हर महीने ₹500 की धनराशि प्रदान की जाएगी।

इस आर्टिकल में आप अपने सभी सवाल जैसे – आयुष्मान भारत योजना पात्रता, आयुष्मान भारत योजना pdf, आयुष्मान भारत योजना 2023 list, आयुष्मान भारत योजना लिस्ट, आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान भारत योजना क्या है, आयुष्मान भारत योजना के विवरण, आयुष्मान भारत योजना इन हिंदी के जवाब प्राप्त कर सकतें हैं। और सरकार द्वारा चलाई जा विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।

Contents show

आयुष्मान भारत योजना 2023 क्या है?

2018 के बजट में पेश की गई योजनाओं में से आयुष्मान भारत योजना सबसे बड़ी और महत्वकांक्षी योजना है। Ayushman Bharat Yojana 2023 का उद्देश्य हमारे देश के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को सहायता प्रदान करना है। देश की सरकार का लक्ष्य है  कि इस योजना का  लाभ 10 लाख परिवारों तक पहुंचाया जा सके। जिसके माध्यम से लगभग 40% भारतीयों को Ayushman Bharat Yojana 2023 का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

इससे पहले इस योजना के अंतर्गत ₹100000 की धनराशि मदद के तौर पर प्रदान की जाती थी। लेकिन अब Ayushman Bharat Yojana 2023 के अंतर्गत ₹100000 की धनराशि को बढ़ाकर ₹400000 कर दिया गया है। अब लाभार्थियों को सीधे तौर पर ₹400000 की धनराशि का लाभ प्राप्त होगा इसके। साथ ही केंद्र सरकार देश में 1.5 स्वास्थ्य एवं जागरूक केंद्र खोलने की भी योजना बनाई है।

Ayushman Bharat Yojana 2023 में आवेदन कैसे करें? आयुष्मान भारत योजना 2023 की आवेदन प्रक्रिया

आयुष्मान भारत योजना डिटेल्स –

योजना का नाम Ayushman Bharat Yojana
किसने शुरू की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लाभ500000 रुपये निशुल्क इलाज
लाभार्थी देश के गरीब परिवार
हेल्पलाइन नंबर14555
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmjay.gov.in/

ये भी पढ़े – [नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2023 -22 में अपना नाम कैसे देखें?

अभी Ayushman Bharat Yojana 2023 के बारे में सरकार में बजट को पूर्ण रुप से साफ नहीं किया। है। लेकिन सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने के लिए 12 सौ करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। इस धनराशि का उपयोग राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जरिए जिला, तहसील व ब्लाक एवं गांव स्तर तक के अस्पतालों के सुधार एवं वहां पर नई सुविधाओं का प्रबंधन करने के लिए किया जाएगा।

इसके साथ ही सरकार पूरे देश में 24 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी योजना बना रही है। नए खुलने वाले मेडिकल कॉलेजों में सभी प्रकार की आधुनिक तकनीकों से इलाज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। ताकि आसानी से बीमारी का पता लगाकर समय पर इलाज किया जा सके।

Ayushman Bharat Yojana 2023 का लाभ किसे प्राप्त होगा?

योजना का  शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने बताया कि Ayushman Bharat Yojana का संचालन देश की गरीब परिवारों के लिए किया जा रहा है। इस योजना का लाभ देश के आर्थिक रूप से गरीब एवं पिछड़े परिवारों को प्रदान किया जाएगा।

ताकि देश के ऐसे गरीब परिवारों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का को दूर किया जा सके। इसलिए Ayushman Bharat Yojana 2023 का लाभ सीधे तौर पर देश के गरीब, निम्न स्तर एंव  BPL कार्ड धार को को लाभ प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़े – Ayushman Bharat Yojana Golden Card कैसे बनवाएं?

[आवेदन करें] Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2023 एप्लीकेशन फॉर्म

Ayushman Bharat Yojana 2023 के लाभ क्या हैं?

Ayushman Bharat Yojana 2023 एक बहुत बड़ी योजना है। इस योजना का लाभ सीधे तौर पर देश की गरीब जनता को प्रदान किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना 2023 के प्रमुख लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

आयुष्मान भारत योजना से होगा गरीबों को लाभ –

आयुष्मान भारत योजना का गठन देश की गरीबों के लिए ही किया गया है। इस योजना के फलस्वरुप ऐसे गरीब परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जो बड़ी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे। जिससे बहुत से गरीब व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती थी। इसके अतिरिक्त जो गरीब इलाज भी करवाते थे। उनकी जमापूंजी पूरी तरह से नष्ट हो जाती थी।

जिसके बाद उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब  Ayushman Bharat Yojana 2023 के फलस्वरुप ऐसे गरीब परिवारों को काफी हद तक ऐसी समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

ये भी पढ़े – [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन] PRADHAN MANTRI FASAL BIMA YOJANA 2023 (PMFBY) In Hindi

आयुष्मान कार्ड से बड़ी बीमारियों का आसानी से इलाज –

Ayushman Bharat Yojana 2023 के संचालन से जानलेवा बड़ी बीमारी जैसे – कैंसर, TV आदि का इलाज आसानी से कराया  जा सकेगा। क्योंकि अभी तक ऐसी  बीमारियों का इलाज गांव में उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब इस योजना के संचालन से ये सुविधाएँ गाँवो में भी मिल पाएंगी।

कैसे आयुष्मान भारत योजना से रोग मुक्त बनेगा भारत?

आयुष्मान भारत योजना से काफी हद तक भारत को रोग मुक्त बनाने में सहायता प्रदान करेगी। क्योंकि अब Ayushman Bharat Yojana 2023 से गरीब परिवार भी इलाज करवाने में सक्षम हो सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना में TV मरीजों को भी मिलेगा फण्ड –

Ayushman Bharat Yojana 2023 के अंतर्गत TV मरीजों को फंड भी प्रदान किया जाएगा। भारत में प्रतिवर्ष 14% मरीजों की मृत्यु TV से हो जाती है। यह आंकड़ा काफी चौकाने वाला है।

भारत में प्रतिवर्ष करीबन 3000000 लोग मरीज अस्पतालों में अपना पंजीकरण कराते हैं। Ayushman Bharat Yojana 2023 के अंतर्गत अब TV मरीजों को ₹6000 वार्षिक ( ₹500 मासिक ) की दर से सहायता धनराशि प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़े – Atal Pension Yojna क्या है। Online Form। Registration

आयुष्मान भारत योजना 2023 में आवेदन कैसे करे? Ayushman Bharat Yojana Application Process

दोस्तों अभी तक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुवात नही की गई है। जैसे ही की जाती है हम आपको अपडेट करा देंगें।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।

नोट – आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कहीं पंजीकरण करवाने की जरुरत नहीं है। जिन नागरिकों के नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना सूची 2011 (एसईसीसी 2011)  में है उन सभी नागरिकों के नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में शामिल किये जा रहे हैं। वेरिफिकेशन के लिए आपके घर पर कोई आयुष्मान मित्र आ सकता है। उसे अपनी पूरी जानकारी प्रदान करनी होगी।

बीपीएल सर्वे लिस्ट में अपना नाम देखें के लिए ये पढ़े – अपने मोबाइल से BPL List ( BPLसर्वे सूची ) में नाम कैसे देखें? न्यू अपडेट

आयुष्मान भारत योजना टोल फ्री नंबर –

यदि आपको आयुष्मान भारत योजना के बारे में कोई जानकारी चाहिए या आप किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते हैं तो सरकार ने इसके लिए एक अलग टोल फ्री नंबर चालू किया है। यह टोल फ्री नंबर – 14555 है। इस नंबर पर आप कभी भी काल करके जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। इसकी लाइन सभी दिन 24*7 खुली रहतीं हैं।

आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में होना आवश्यक है । मौजूदा समय में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड उन्हीं व्यक्तियों का बन रहा है, जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में पहले से है । गवर्नमेंट आगे राशन कार्ड धारकों को आसमान भारत योजना का लाभ डायरेक्ट उपलब्ध करा सकती है ।

लेकिन अभी केवल पहले से आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में सम्मिलित लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है । इसलिए यदि आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आ हेलोपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम जरूरी है और आप यह लिस्ट नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेटस से चेक कर सकते हैं –

[नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2019 में अपना नाम कैसे देखें?
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिए गए बॉक्स में भरना होगा। और साथ ही साइड में दिए हुए कैप्चा कोड को उसके सामने दिए हुए बॉक्स में भरना होगा। और इसके पश्चात आपको जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
[नई लिस्ट] आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची
  • आप जैसे ही आप जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। इस पासवर्ड को आपको यहां दिए गए बॉक्स में भरकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप वेरीफाई करेंगे। आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होकर आ जाएगा। सर्च बॉक्स में पहले आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके पश्चात आप किस तरीके से अपना नाम सर्च करना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करना होगा। और फिर आपको नीचे उस डॉक्यूमेंट की संख्या भरनी होगी। जिसके द्वारा आप अपना नाम सर्च करना चाहते हैं। आप मोबाइल नंबर के माध्यम से सर्च कर सकते हैं । मोबाइल नंबर के माध्यम से सर्च करना काफी आसान है ।
[नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2019 में अपना नाम कैसे देखें?

Ayushman Bharat Yojana Golden Card –

  • आपने अपना नाम सर्च करने के लिए जो भी प्रकार सेलेक्ट किया है उसे आप को यहां पर भरना होगा । जैसे हमने मोबाइल नंबर को सेलेक्ट किया है । तो हम यहां पर माल नंबर भरेंगे और सर्च बटन पर क्लिक करेंगे ।
[नई लिस्ट] आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची
  • जैसे ही आपको मोबाइल नंबर पर करो सर्च बटन पर क्लिक करेंगे । आपके सामने इस मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर्ड सभी लाभार्थियों की संख्या एवं उनके नाम एचएचडी नंबर आदि दिखाई देगा ।
[नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2019 में अपना नाम कैसे देखें?
  • स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं सभी लाभार्थियों के नाम में से आप किसी भी लाभार्थी के सामने दिए गए डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करके उस लाभार्थी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
Check Ayushman Bharat Yojana List 1
  • अब आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में मिल चुका है, तो आप किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र अथवा गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जाकर आयुष्मान एजेंट के माध्यम से आसमान भारत योजना कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

नोट – आवेदन करने के 3 दिनों के अंदर आपका आसमान भारत योजना कार्ड बन जाएगा और आप किसी भी हॉस्पिटल में जाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े – [प्रधानमंत्री Loan] Pradhan Mantri Rozgar Loan Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म

आयुष्मान भारत योजना ऑफिसियल वेबसाइट –

आयुष्मान भारत योजना के लिए सरकार ने एक अलग से पोर्टल भी लांच किया है। जहाँ इस योजना के बारे में साडी जानकारी और लाभ प्राप्त किया जा सकता है। तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत भी दर्ज करा सकतें हैं। सरकार द्वारा इस योजना के लिए https://pmjay.gov.in/ पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर जाकर आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

ये भी पढ़े – Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

download app

PM-JAY FAQ

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत देश के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। और देश के गरीब परिवार के नागरिकों के लिए ₹500000 तक का फ्री इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि?

देश के गरीब परिवार के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ₹500000 तक की राशि का इलाज निशुल्क प्रदान करेगी।

आयुष्मान भारत योजना में किसे शामिल किया जाएगा?

आयुष्मान भारत योजना में देश के गरीब नागरिकों को शामिल किया गया है जो आर्थिक रूप से गरीब हैं और बीमार होने पर अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है।

आयुष्मान भारत योजना का नाम लेने के लिए क्या आवेदन करना होगा?

जी नहीं आयुष्मान भारती योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करना नहीं होगा इस योजना का लाभ और नागरिकों के लिए दिया जाएगा जो सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना सूची 2011 (एसईसीसी 2011)  में है।

आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

अगर आपको आयुष्मान भारत योजना से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं। और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी Ayushman Bharat Yojana के बारे में थोड़ी सी महत्वपूर्ण जानकारी। आपको आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान भारत बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना pdf, आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, आयुष्मान भारत योजना 2023 list, आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, आयुष्मान भारत योजना online form, आयुष्मान भारत योजना क्या है, आयुष्मान भारत योजना के विवरण की जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। और साथ ही ने दोस्तों के साथ शेयर करें। ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (364)

    • आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दीजिए। आवेदन करने के बाद अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र होंगे तो आपके नाम से कार्ड जारी कर दिया जाएगा। फिर इस कार्ड की मदद से प्रतिबर्ष 5 लाख तक इलाज मुफ्त करा सकते है।

      प्रतिक्रिया
  1. Aayushman card sir unhe k ban rhe h jo financially stable h jinki 1 month ki income lacks m hji easily treatment ke expenses uttha sakte h unke Ayushman card asani se ban gye lekin jinko need h unke nhi ban rhe h . Meri family ko is waqt Boht need h. Banwane jao to rishwat mangte h ham kha se de.
    M akeli ki kam karti hu ghar or hospital ka dono kharcha akele hi utthati hu. Perents ki care k sath ghar ka kam or apna kam sab mujhe hi karna h . Btao ese m sabse jada need hame h Ayushman card ki. Koi tarika bataye ki hamara bhi ayus6 card bhi jald hi ban jaye.

    प्रतिक्रिया
  2. मेरा नाम राजेंद्र सिंह है मैं सर कड़ा करीम ठाकुरद्वारा का रहने वाला हूं हमारे गांव में प्रधान आयुष्मान कार्ड के लिए मना कर रहे हैं गांव की आशा भी मना कर रही है आयुष्मान कार्ड किस तरह से बनाया जा सकता है इस बारे में मुझे जानकारी चाहिए

    प्रतिक्रिया
  3. अयुस्मान प्रघान मन्त्री योजना मे आपना नाम पजिकृत केसे करे कृपया बकाने का कष्ट करे क्योकि हमारी समाजिक सस्था क्षेत्र के लोग हमारे से पता करने आते लेकिन हमे इसकी कोई जनकारी नही है।कृपया इस मेल आई डी पर hetramnishad1669@gmail.com जानकारी देने का कष्ट करे हम आपके अभारी रहेगे

    प्रतिक्रिया
  4. सर नमस्कार
    सर हम आयुष्मान मित्र का फॉर्म ऑनलाइन करना चाहते है कृपया इसका लिंक बताइये सर इसको कैसे ऑनलाइन करें। हमें जॉब की जरूरत है प्लीस सर आपकी अति कृपा होगी मेरी ईमेल आई डी kuldeepudey@gmail.com है प्लीस सर आयुष्मान मित्र लिंक बताने की कृपा करें धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
  5. Ayushman Yojana main Apna Naam Kaise jode mere paas Sarkar ki koi bhi Yojana Nahin Hai Yahan Tak LPG gas ka bi connection Nahin Hai 2011 ki Jan Gana mein naam hai ya nahi hai woh bhi Maloom Nahi Hai bahut se Garib log jo is Yojana Se vanchit Hain Kuch Aise Bhi log Hain Jo Har chij Mein Saksham Hai Fir Bhi unke Naam Aaye hue hain Jo real mein haqdaar hai unke Naam nahi hai jai Jai Hind Jai Bharat

    प्रतिक्रिया
  6. क्या काडॅ बनाने के लिए कोई धनराशि देना पड़ता है ? हमारे गांव मे आयुष्मान भारत योजना के काडॅ लिए आए लोग परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए 50- धनराशि मागते है :

    प्रतिक्रिया
  7. मेरा नाम इस योजना की लिस्ट में नहीं है मैं एक BPL कार्ड धारक हूँ कृप्या मेरा मार्गदर्शन करें की मैं इस योजना में अपना कार्ड किस तरह से बनवा सकता हूँ !

    प्रतिक्रिया
  8. जो गरीब है उन्हें इसका लाभ नही मिल रहा है अमीरो के कार्ड बन रहे है मेर नाम लिस्ट में नही है क्या मैं इसका पात्र नही हु सरकार को जब सारी जानकारी होती है क्या मेरी डिटेल नही है

    प्रतिक्रिया
  9. I request to honourable prime minister & Finance minister that Who is actual poor ,income is under one lack ,needy for Govt.schemes like BPL card,PM ayusman bharat .I know that those persons are not benifitted by this scheme. only Big men means paise wale is benifited
    by this Govt,schemes. so I request you to plz should be survey in fair body aur trust. It mens
    who is eligible for this scheme,not get benifit because his name is not listed.
    I am also a candidate for this.My father is ordinary farmers. I earn some thousand so how
    I could take care own parents,childs .
    I request you to please add my name in this.
    sudhir
    Mob 9891387943

    प्रतिक्रिया
  10. क्या आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में दिल्ली के नागरिक भी पंजीकरण करा सकते हैं? इस योजना में पात्रता हेतु परिवार की अधिकतम वार्षिक आय कयास सुनिश्चित की गई है? क्या अविवाहित भी इस योजना के पात्र है?

    प्रतिक्रिया
  11. आयुष्मान भारत योजना मे नाम के लिए क्या क्या शर्ते है है बताया जाय क्या इस योजना मे कोई भी भारतीय आपना नाम रजिस्ट्रेशन करा सकता है ।क्या परिवार के हर सदस्य का नाम रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है ।कब तक इस योजना मे नाम रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।जानकारी उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे ताकि समय इस योजना मे सम्मिलित हो सके।

    प्रतिक्रिया
  12. सर मै बृजपाल & लछमन प्रसाद पीलीभीत से मेरे लीबर मै इन्फेक्शन हैऔर मुझे इस योजना से वंचित रखा गया है मै गरीब परिवार से हू मै आपनी इलाज कराते कराते थक हू सर आप से निवेदन करता हू की मुझे Ayushman yojana मै शमिल करने की कृपा करे मेरा APl card bhi hai

    प्रतिक्रिया
  13. श्री मान जी सादर प्रणाम आपको आयुश्मान योजना में काम करने के आवश्यक योग्यता क्या होगी
    और कौन लोग ये नौकरी कर सकते हैं बता दीजिये अति महान ृिपा होगी और अंतिम तिथि कौन सी है विस्त्रित जानकारी बता सकते हैं आप

    प्रतिक्रिया
  14. मेरी दिदी बहुत गरीब है उसके पती और बेटा दोनो गुजर गए है और उसके दोनो घुटने का ऑपरेशन करना पड़ेगा ऐसे डॉक्टर ने कहा तो यह स्कीम महाराष्ट्र मेें कब शुरू होगी, हमे कैसे मालूम पड़ेगा धन्यवाद।

    प्रतिक्रिया
  15. मेरे भाई का किडनी ट्रांसप्लांट हुए 1 वर्ष हो गए है ट्रांसप्लांट के बाद भी हर माह जांच और दवाइयों में काफी खर्चा आ रहा है अब आगे के लिए इसमे सुविधा मिलेगी क्या??

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment