एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे? How To Apply For ATM Machine

How To Apply For ATM Machine, ATM Machine Lagwane Ke Liye Awedan Kaise Kare ? SBI Atm Machine Lagwane Ke Liye Application In Hindi, how to apply for atm machine

एटीएम कार्ड तो आप सभी लोग यूज़ करते होंगे। हर व्यक्ति के पास 1 , 2 एटीएम कार्ड जरूर होंगें। एटीएम कार्ड पास होने से काफी सुविधाएं रहती हैं। कहीं भी हो जरूरत पड़ने पर आप पैसे निकाल सकते हैं। साथ हीऑनलाइन पेमेंट आदि भी कर सकते हैं। पहले जहां एटीएम कार्ड शहरों तक ही सीमित है।

वही अब दूर – दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी एटीएम कार्ड का चलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। प्रत्येक बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान कर रहे हैं। ताकि शाखा में लोगों की भीड़ ज्यादा ना हो और ग्राहक को भी सुविधा मिले। साथ सरकार भी डिजिटल इंडिया और कैशलेस सोसाइटी का निर्माण कर करना चाहती है। जिसके लिए एटीएम कार्ड होना काफी आवश्यक है।

ATM Machine Lagwana Hai Awedan Kaise Kare –

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान किया जा रहा है। लेकिन उतनी संख्या में अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में ATM Machine मौजूद नहीं है। कई स्थान तो ऐसे हैं जहां पर 15 से 20 किलोमीटर में भी आपको कोई एटीएम मशीन नहीं मिलेगी। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में 6100 लोगों के एवज में मात्र एक ATM Machine है। जबकि एटीएम मशीन की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए सभी बैंक अपने एटीएम मशीन की संख्या बढ़ाने में का कार्य कर रही है।

ऐसे में लोगों के पास पैसे कमाने का भी अच्छा अवसर है। यदि आपके पास किसी भीड़भाड़ बाजार या चौक चौराहे पर कोई खाली जगह है। तो आप अपने उस खाली जगह में ATM Machine लगवा सकते हैं। और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। तो यदि आप अपने  किसी खाली पड़ी जगह में एटीएम मशीन में लगवाना चाहते हैं। और हर महीने अपनी जगह को किराए पर देकर 15 से ₹20000 कमाना चाहते हैं।

तो आज आप को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त होगी। आप कौन कौन से बैंक का एटीएम मशीन लगवा सकते हैं। और ATM Machine लगवाने के लिए आपको कहां आवेदन करना होगा। और आप कैसे आवेदन कर सकते हैं। इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

ATM Machine Lagwane Ke Liye Awedan Kaise Kare ? SBI Atm Machine Lagwane Ke Liye Application In Hindi

एटीएम मशीन क्या है ? ATM Lagwane Ke Liye Awedan Kaise Kare –

एटीएम मशीन के बारे में तो आप सभी लोग जानते हैं। और सभी लोग एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं। बात करें एटीएम मशीन क्या है। कि तो ATM Machine का फुल फॉर्म Automated Teller Machine है। जहां आप अपने बैंक में जमा पैसा अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से निकाल सकते हैं।

आप कभी भी कहीं भी किसी भी दिन ATM Machine से पैसे निकाल सकते हैं। अपने ग्राहकों को सुविधा पहुंचाने के लिए बैंक अलग-अलग स्थानों पर अपने एटीएम खोलती है। और उसमें पैसे डालती है। जहां से कोई भी ग्राहक अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकता है।

हालांकि एटीएम कार्ड धारकों की तुलना में अभी भी ATM Machine काफी कम है। इसलिए हर बैंक लगातार अपने एटीएम मशीन  की संख्या बढ़ाने का प्रयत्न कर रही है। इसलिए यदि आपके पास भी कोई घर , दुकान खाली पड़ी है। तो आप वहां पर ATM Machine लगवा कर 20 से 25000 प्रतिमाह की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

ATM Machine लगाकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं –

एटीएम मशीन लगा कर आप केवल किराए के रूप में ही कमाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई ऊपरी कमाई यहां पर नहीं की जा सकती हैं। आपको एटीएम अपनी जगह पर लगाने का कितना किराया मिलेगा। यह इस बात पर निर्भर करता है। कि आप एटीएम कौन सी जगह पर लगवा रहे हैं।

छोटे शहरों , गाँव और कस्बों में एटीएम लगवाने के लिए 10 से ₹15000 का किराया ATM Machine लगाने वाली कंपनियों द्वारा दिया जाता है। इसके साथ ही यदि आप किसी बढ़े शहर या भीड़ – भाड़ एरिया में एटीएम मशीन लगवाते हैं। तो वहां पर कंपनी द्वारा ₹25000 तक का भी हर महीने किराए के रूप में दिया जाता है।

SBI Atm Machine Lagwane Ke Liye Application In Hindi –

किसी भी बैंक का एटीएम मशीन लगवाने के लिए आपको ATM Machine लगाने वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा। भारत में मुख्य रूप से 3 ATM Machine लगाने वाली कंपनियां हैं। जिनके द्वारा ही लगभग सभी बैंकों के ATM Machine लगाए जाते हैं। भारत में एटीएम मशीन लगाने का काम निम्नलिखित कंपनियों करती हैं –

  1. Tata Indicash
  2. Muthoot
  3. India One ATM

ATM Machine Lagwane Ke Niyam। एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवश्यक वस्तुएं –

अपने किसी भी खाली घर अथवा दुकान में ATM Machine  लगवाने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। तभी आप अपने जगह पर एटीएम मशीन लगवा सकते हैं –

  • एटीएम मशीन लगाने के लिए कम से कम आप के पास 40 से 100 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए।
  • साथ ही इसमें भी V-Set लगाने के लिए कंक्रीट से बनी फ्लाइट रूफ भी होना आवश्यक है।
  • जिस जगह पर आप ATM Machine लगवाना चाहते हैं। वहां पर 24 घंटे पावर सप्लाई भी होना चाहिए।
  • और इसके लिए 1 किलो वाट का बिजली कनेक्शन आपके पास होना आवश्यक है।
  • साथ एक एटीएम से दूसरे एटीएम के बीच में कम से कम 100 मीटर की दूरी होना भी जरूरी है।
  • इसके साथ ही साइनेज स्पेस का होना भी आवश्यक है।

ATM Machine Lagwane Ke Liye Awedan Kaise Kare –

यदि आप अपने किसी घर अथवा दुकान में एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको एटीएम मशीन लगाने वाली प्रमुख कंपनियों Tata Indicash , Muthoot , India One ATM में से किसी एक कंपनी में आवेदन करना होगा। आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी कंपनी में ATM Machine लगवाने के लिए आवेदन कर सकतें हैं –

टाटा इंडिकैश कंपनी द्वारा एटीएम मशीन लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इंडिकैश कंपनी को व्हाइट लेबल एटीएम लगाने के लिए लाइसेंस प्रदान  किया गया है। टाटा कंपनी द्वारा इंडिकैश के नाम से यह सर्विस शुरू की गई है। जो कि भारत में कहीं भी ATM Machine लगाने का कार्य करती है।

कोई भी व्यक्ति टाटा इंडिकैश की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने किसी स्थान पर ATM Machine लगवाने के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के पश्चात कंपनी द्वारा आप से कांटेक्ट किया जाएगा। और यदि उस स्थान पर वास्तव में एटीएम मशीन लगवाने की जरूरत होगी। तो कंपनी द्वारा किसी भी बैंक का एटीएम मशीन आपके द्वारा बताए गए स्थान पर लगाया जा सकता है।

Tata Indicash ATM के लिए online आवेदन आप ऑफिसियल https://www.indicash.co.in/pages/rentyourspace.aspx वेबसाइट से कर सकतें हैं।

मुथूट कंपनी द्वारा एटीएम मशीन लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

‌टाटा इंडिकैश की तरह ही आरबीआई द्वारा मुथूट कंपनी को भी व्हाइट लेबल ATM Machine लगाने के लिए लाइसेंस प्रदान किया गया है। मुथूट कंपनी में भी आप आवेदन करके अपने किसी भी स्थान पर एटीएम मशीन लगवा सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आपको मुथूट कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। और अपना आवेदन पत्र भरकर सबमिट करना होगा। जिसके पश्चात कंपनी द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा। और यदि आप के बताए गए स्थान पर एटीएम मशीन लगाना उचित होगा। तो कंपनी द्वारा ATM Machine लगाया जाएगा।

download app

Muthoot ATM के लिए online आवेदन आप ऑफिसियल https://www.muthootgroup.com/index.php?/news/display/210 वेबसाइट से कर सकतें हैं।

इंडिया वन एटीएम कंपनी द्वारा मशीन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

इंडिया में लगातार एटीएम यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। यूजर्स की तुलना में भारत में ATM Machine काफी कम है। साथ ही बैंक ज्यादा एटीएम मशीन नहीं लगवा पा रही है। क्योंकि ATM Machine लगाने और चलाने में जितना भी खर्चा होता है। वह सब संबंधित बैंक द्वारा ही वहन किया जाता है।

इसलिए ऑस्ट्रेलिया की कंपनी बीटीआई द्वारा भी इंडिया में एटीएम लगाए जाते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बीटीआई को भी व्हाइट लेबल एटीएम लगाने का लाइसेंस प्रदान किया गया है। आप इंडिया वन एटीएम से भी एटीएम मशीन अपने किसी स्थान पर लगवा सकते हैं। और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

India One ATM के लिए online आवेदन आप ऑफिसियल https://india1atm.in/rent-your-space/ वेबसाइट से कर सकतें हैं।

India One ATM लगवाने के लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप को इंडिया वन एटीएम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। और आवेदन पत्र भरकर सबमिट करना होगा। जिसके बाद कंपनी द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी खाली पड़ी दुकान या घर में ATM Machine लगवा सकते हैं। और किराए के रूप में अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। यदि आपको या जानकारी अच्छी लगी , हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगें।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (104)

  1. सर नमस्कार, मैं चंद्रा उप्रेती, मेरी शॉप 112 वर्ग फीट रोड हेड जी-17 अल्फा प्लाजा अल्फा -1 ग्रेटर नोएडा पर है, मुझे एटीएम मशीन किराए के लिए लगवानी है ,

    प्रतिक्रिया
  2. सर मेरे आस-पास अधिकतर सारी बैंक है पर यहां पर एटीएम नहीं है जिन बैंकों में एसबीआई बड़ौदा बैंक पीएनबी सभी तरह की बैंक है पर एटीएम नहीं है कृपया करके मेरी खाली दुकान में एटीएम लगवाना चाहता हूं

    प्रतिक्रिया
  3. Hi Sir/Mem,

    Sriman G Apse request hai ki mujhe Apne kasbe Mohanpur, Kasganj, Uttar Pradesh me SBI Ya Any ATM machine hamare yahan Lagwa dijiye. hamare Aaa Paas Kahin Par Atm Machine Nahi hai. jisse logon ko case me Bahut samasya aa rahi hai. Ath.. Mei Sriman G se anurodh karta hoon ki thoda sa aap hamare kasbe me apni ATM machines laga kar hum logon ki madad karen …

    Thanks, Sir…

    प्रतिक्रिया
  4. 20 बाई 10 का रूम में जिसमें में एटीएम लगवाना चाहता हूं एटीएम हमारे घर से डेढ़ किलोमीटर पर है । मैं मऊगंज डिस्ट्रिक्ट रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं मैं डिस्ट्रीब्यूटर लेना चाहता हूं एटीएम का

    प्रतिक्रिया
  5. मै सच्चिदानंद मिश्रा पुत्र श्री सदानंद मिश्रा,जो कि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुआ हूं।ग्राम व post– चखनी bhumiharipatti, थाना- नेबुआनौरंगिया, तहसील-padrauna, जिला-kushinagar ,उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूं। chakhni bhumiharipatti main road के किनारे घर है 10/10 ka room hai usi me ATM लगवाना चाहता हूं।कृपया आपका सहयोग अपेक्षित है ।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment