1 दिन में एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते हैं? | एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा? एटीएम कैश लिमिट

|| बैंक एवं एटीएम से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं, बैंक से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं, एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा 2024, Bank of India एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा 2024, Sbi एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा 2024, Boi एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकलेगा, Union Bank एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा 2024 ||

एक जनवरी, 2024 से बैंकों के एटीएम (ATM) से निर्धारित सीमा के बाद ट्रांजेक्शन (transaction) करने पर चार्ज (charge) में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। लोग इस वजह से परेशान हैं। हालांकि बहुत से लोग यह भी नहीं जानते कि वे एक दिन में बैंकों के एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते हैं।

आज इस पोस्ट (post) के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बैंक एटीएम से आप एक दिन में कितना कैश निकाल सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

कैश विद्ड्राल लिमिट का क्या है? (what is cash withdrawal limit)

दोस्तों, इससे पूर्व हम यह जानें कि बैंक एटीएम bank (ATM) से एक दिन में कितना पैसा निकाला सकता है, आइए आपको बता दें कि कैश विद्ड्राल लिमिट का क्या अर्थ है? यह नगद निकासी की वह सीमा है, जो किसी भी बैंक की ओर से उसके ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश विद्ड्राल के लिए तय की जाती है।

इसे दूसरे शब्दों में कहें तो एटीएम से एक दिन में कितना कैश निकाला जा सकता है, यह उसकी सीमा है। इसे संबंधित बैंक (related bank) द्वारा तय किया जाता है। किसी बैंक की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट 10 हजार है तो किसी की 25 हजार। तो किसी बैंक की एक दिन की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट एक लाख रूपये है।

बैंक एटीएम से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं? ATM Cash Withdrawal Rule

बैंकों को एटीएम कैश लिमिट तय करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है? (why banks need to decide atm cash limit)

अधिकांश बैंक दो वजहों से एटीएम कैश लिमिट तय करते हैं। पहला ग्राहकों की सहूलियत (facility) के लिए। दरअसल, एक लिमिट तय होने से ग्राहक अनावश्यक एक साथ बहुत कैश निकालते। इससे उन्हें कैश मैनेजमेंट (cash management) में सहूलियत होती है।

दूसरे, जो कि इससे बड़ा कारण है। एटीएम कैश लिमिट लगाने से एटीएम में ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा (security of money) होती है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपका एटीएम एवं पिन (pin) किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग जाता है। ऐसे में लिमिट होने से वह एटीएम के जरिए संपूर्ण राशि की निकासी नहीं कर पाता।

आपने यह देखा होगा कि सामान्य डेबिट कार्ड (debit card) के जरिए एटीएम से कैश विद्ड्राल यानी नगद निकासी की लिमिट कम होती है, जबकि प्रीविलेज कार्ड (previlege card) पर अधिक। आपको बता दें कि अलग अलग डेबिट कार्ड पर अलग अलग लिमिट क्यों होती है। दरअसल, यह ग्राहकों की कैटेगरी (category) के अनुसार तय किया जाता है।

विभिन्न बैंकों के एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकाला जा सकता है? (how much cash can be withdrawn from atm in one day)

अब आपको जानकारी देते हैं कि आप विभिन्न बैंकों के एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं। यह डिटेल (details) इस प्रकार से है-

एसबीआई (SBI)

दोस्तों, सबसे पहले बात देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) यानी एसबीआई (SBI) की। इससे आप बैंक के नियमानुसार एसबीआई क्लासिक एंड मैस्ट्रो डेबिट कार्ड (SBI classic and maestro debit card) से एक दिन में न्यूनतम 100 रूपये एवं अधिकतम 20 हजार रूपये निकाल सकते हैं।

बात एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI global international debit card) की करें तो इससे आप 40 हजार नगद प्रतिदिन निकाल सकते हैं। एसबीआई माईकार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI mycard international debit card) से भी एटीएम से एक दिन में न्यूनतम सौ एवं अधिकतम 40 हजार रूपये निकालने की एटीएम कैश लिमिट (cash limit) तय की गई है।

वहीं, एसबीआई गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI gold international debit card) से 50 हजार रूपये निकाले जाने की सुविधा दी गई है।

यदि एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI platinum international debit card) पर आएं तो इससे प्रतिदिन अधिकतम एक लाख रूपये निकाले जा सकते हैं।

पीएनबी (PNB)

अब बात करते हैं बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) यानी पीएनबी (PNB) की। इस बैंक के एटीएम से प्लेटिनम (platinum) एवं रूपे डेबिट कार्ड (rupay debit card) के माध्यम से एक दिन में 50 हजार रूपये तक निकाले जा सकते हैं।

एक समय में अधिकतम 20 हजार निकालने की लिमिट तय की गई है। अब बात पीएनबी क्लासिक कार्ड (PNB classic card) की। आपको बता दें दोस्तों कि इस कार्ड के दो वैरिएंट (variant) रूपे (rupay) एवं मास्टर (master) हैं। इनकी कैश विद्ड्राल लिमिट 25 हजार रूपये है।

वहीं, एक दिन की वन टाइम लिमिट (one time limit) 20 हजार रूपये तय की गई है। पीएनबी गोल्ड कार्ड (PNB gold card) की कैश विद्ड्राल लिमिट 50 हजार है, वहीं वन टाइम लिमिट 20 हजार तय की गई है।

एचडीएफसी (HDFC)

यह तो आप जानते ही हैं कि यह प्राइवेट सेक्टर (private sector) का एक बड़ा बैंक है। इसके ईजीशाप डेबिट कार्ड (essyshop debit card) की हर दिन एटीएम कैश विदड्राल लिमिट 25 हजार रूपये है। इसी प्रकार बैंक के ईजीशाप टाईटेनियम डेबिट कार्ड (essyshop titanium debit card) से एटीएम से एक दिन में 50 हजार रूपये निकाले जा सकते हैं।

ईजीशाप गोल्ड डेबिट कार्ड (essyshop gold debit card) की एक दिन की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट एक लाख रूपये रखी गई है।

इसी प्रकार ईजीशाप इंपीरिया प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड (essyshop imperia platinum chip debit card), ईजीशाप प्रीफर्ड प्रीमियम डेबिट कार्ड (essyshop preferred premium debit card), ईजीशाप क्लासिक प्लेटिनम डेबिट कार्ड (essyshop classic platinum debit card) एवं ईजीशाप प्लेटिनम डेबिट कार्ड (essyshop platinum debit card) की प्रतिदिन की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट भी एक लाख रूपये ही तय की गई है।

आईसीआईसीआई (ICICI)

साथियों, अब बात निजी सेक्टर के एक बड़े बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) की करते हैं। इस बैंक से प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड (platinum chip debit card) के जरिए एटीएम से प्रति दिन एक लाख रूपये कैश निकाले जा सकते हैं।

जबकि इस बैंक के वीसा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (visa signature debit card) के जरिए एटीएम से एक दिन में डेढ़ लाख रूपये निकाले जा सकते हैं। इसकी नाॅन होम ब्रांच की बात करें तो उससे से हर रोज 25 हजार रूपये निकाले जा सकते हैं।

बैंक आफ बड़ौदा (bank of baroda)

मित्रों, अब बात करते हैं बैंक आफ बड़ौदा (bank of baroda) की। इसके वीसा क्लासिक कार्ड (visa classic card) पर 25 हजार रूपये प्रतिदिन एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट तय की गई है। वहीं बैंक आफ बड़ौदा के रूपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड (rupay select debit card) की लिमिट डेढ़ लाख रूपये तय की गई है।

बड़ौदा मास्टर प्लेटिनम डेबिट कार्ड (master platinum debit card) की एक दिन की एटीएम विद्ड्राल लिमिट 50 हजार रूपये तय की गई है। वहीं, बड़ौदा वीसा व्यापार डेबिट कार्ड (visa vyapar debit card) की प्रतिदिन की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट दो लाख रूपये निर्धारित की गई है।

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक (Indian Bank) के भी देश भर में लाखों ग्राहक हैं। आपको बता दें दोस्तों कि जिन ग्राहकों के पास इस बैंक का डेबिट कार्ड है, वे एक दिन में एटीएम से 50 हजार रूपये कैश निकासी (cash withdrawal) कर सकते हैं।

इसी प्रकार केनरा बैंक (canara bank) की बात करें तो इसके क्लासिक (classic), स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड (standard debit card) की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट 40 हजार रूपये प्रतिदिन है। केनरा प्लेटिनम डेबिट कार्ड (canara platinum debit card) की भी प्रतिदिन एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट 50 हजार रूपये है।

यूको बैंक (UCO Bank)

साथियों, अब बात करते हैं यूको बैंक की। इस बैंक के रूपे सेलेक्ट पर्सनलाइज्ड कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड (rupay select personalized contactless debit card) की प्रतिदिन की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट 50 हजार रूपये है। इसके अतिरिक्त रूपे प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर्सनलाइज्ड (platinum international debit card personalized) के जरिए प्रतिदिन एटीएम से 50 हजार रूपये निकाले जा सकते हैं।

इसी प्रकार बैंक के प्लेटिनम इंस्टा डेबिट कार्ड (platinum insta debit card) से एक दिन में एटीएम से 50 हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। वहीं, केसीसी डेबिट कार्ड (kcc debit card) से 25 हजार रूपये की निकासी हो सकती है।

यूनियन बैंक (union bank)

साथियों, अब यूनियन बैंक (union bank) की बात करते हैं। आपको बता दें कि यह बैंक अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार क्लासिक डेबिट कार्ड (classic debit card), प्लेटिनम डेबिट कार्ड (platinum debit card), बिजनेस डेबिट कार्ड (business debit card) एवं सिग्नेचर डेबिट कार्ड (signature debit card) जारी करता है।

आपको बता दें दोस्तों की यूनियन बैंक के क्लासिक डेबिट कार्ड (classic debit card) की प्रतिदिन की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट 25 हजार रूपये हैं, जबकि प्लेटिनम डेबिट कार्ड (platinum debit card) से एक दिन में 75 हजार रूपये कैश निकाले जा सकते हैं।

इसके अलावा बिजनेस एवं सिग्नेचर कार्ड की बात करें तो इनकी भी एक दिन की एटीएम की कैश विद्ड्राल लिमिट एक लाख रूपये तय की गई हैं।

बैंक स्वयं भी ग्राहकों को डेबिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का आफर देते हैं (banks also offer increased debit card limit)

जिन ग्राहकों का लेन देने बेहतर होता है, एवं उनकी सिबिल अच्छी होती है, कभी कोई डिफाॅल्ट (default) नहीं होता तो ऐसे ग्राहकों के लिए बैंक स्वयं ही डेबिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का आफर देते हैं। ऐसा वह इसलिए करते हैं, ताकि उनके कीमती ग्राहक अधिक कैश लेन देन कर उन्हें भी लाभ पहुंचाएं।

आपको बता दें दोस्तों कि यह ग्राहकों के ऊपर होता है कि वे इस लिमिट को बढ़ाने का आफर मंजूर करें अथवा नहीं। इसके लिए बैंकों की ओर से मजबूर नहीं किया जा सकता। बहुत से लोग अपनी आवश्यकता को देखते हुए इन आफर्स को खुशी से स्वीकारते हैं।

ग्राहक खुद भी अपनी एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट सेट कर सकते है (customers can themselves set their cash withdrawal limit)

दोस्तों, एसबीआई, आईसीआईसीआई जैसे कई बैंक हैं, जो अपने ग्राहकों को एटीएम से कैश विद्ड्राल लिमिट तय करने की छूट देते हैं। ऐसा वे नेट बैंकिंग (net banking) के जरिए भी कर सकते हैं। ग्राहकों को अपने एकाउंट में लाॅगिन (login) करके ई- सर्विसेज (e-services) के तहत ऐसा करने का आप्शन मिलता है।

वे इस तरीके से अपनी एटीएम डेली इंटरनेशनल विद्ड्राल लिमिट (daily international withdrawal limit) भी सेट कर सकते हैं। वहीं, कुछ बैंक कस्टमर केयर (customer care) की सहायता से भी पैसा निकालने की लिमिट सेट करने का आप्शन देते हैं, लेकिन यह सुविधा अधिकांश केसेज में अस्थाई होती है।

पहले ही एटीएम की कैश विद्ड्राल लिमिट पता हो तो परेशानी नहीं होती

मित्रों, कई बार ऐसा होता है कि एटीएम जाते हैं, कार्ड को मशीन में इन करते हैं, लेकिन कैश नहीं आता, केवल संदेश आता है कि आप इतना पैसा नहीं निकाल सकते। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके एटीएम कैश लिमिट इतना पैसा एक साथ निकालने की इजाजत नहीं देती।

ऐसे में यदि आपको पहले ही अपने कार्ड की एक दिन की विद्ड्राल एटीएम कैश लिमिट पता हो तो आप उतना ही अमाउंट पैड के जरिए मशीन में फीड करेंगे एवं अनावश्यक परेशानी से बचेंगे। अपना एवं दूसरों का समय बचाने में सहायक होंगे।

देश में किस बैंक के एटीएम सबसे अधिक हैं?

दोस्तों, आपको बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। ऐसे में इस बैंक के ही एटीएम देश में सर्वाधिक हैं। यह बैंक अपने डेबिट कार्ड भी सात कैटेगरी में जारी करता है। यह तो हम आपको ऊपर पोस्ट में बता ही चुके हैं कि बैंक के प्रत्येक डेबिट कार्ड की अलग अलग एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट है।

भारत में पहला एटीएम कब और किसने लगाया?

साथियों, क्या आप जानते हैं कि भारत में पहला एटीएम कब और किसने लगाया? यदि नहीं, तो हम आपको बताते हैं। दोस्तों, भारत में पहला एटीएम आज से करीब 35 वर्ष पूर्व 1987 में मुंबई में लगाया गया था। इसे एचएसबीसी (hcbc) यानी हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग काॅरपोरेशन (hongkong and Shanghai banking corporation) की ओर से स्थापित किया गया था।

इससे पूर्व दुनिया में कैश निकालने वाला पहला एटीएम 27 जून, 1967 को लंदन (london) के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था। इसका आविष्कार स्काॅटलैंड के जाॅन शेफर्ड बैराॅन ने किया था। दोस्तों, खास बात यह है कि बैराॅन का जन्म 23 जून, 1925 को हमारे देश भारत के ही पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय (meghalaya) की राजधानी शिलांग (shillong) में हुआ था।

आपको यह भी बता दें कि बैराॅन पहले छह डिजिट का पिन रखना चाह रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी ने सलाह दी कि इतने डिजिट को लोग याद नहीं रख सकेंगे, लिहाजा उन्होंने चार अंकों का पिन तैयार किया। दोस्तों, आपको बता दें कि बैरान का निधन आज से करीब 12 वर्ष पूर्व सन् 2010 में 84 साल की उम्र में हुआ।

एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट क्या होती है?

यह किसी भी एटीएम से कितना पैसा निकाला जा सकता है, यानी नगद निकासी की सीमा होती है

क्या ग्राहक अपनी एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट तय कर सकते हैं?

जी हां, एसबीआई, आईसीआईसीआई जैसे कई बैंक ग्राहक को अपनी एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट तय करने की सुविधा देते हैं।

download app

बैंक एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट क्यों तय करते हैं?

बैंक एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट इसलिए तय करते हैं, ताकि इससे ग्राहक को कैश मैनेजमेंट में सहूलियत हो। दूसरे, बैंक सुरक्षा कारणों से भी ऐसा करते हैं।

क्या सभी बैंकों की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट एक ही होती है?

जी नहीं, सभी बैंकों की एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट अलग अलग हो सकती है।

एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट कौन तय करता है?

एटीएम कैश विद्ड्राल लिमिट बैंक की ओर से ही तय की जाती है।

हमारे देश में सर्वाधिक एटीएम किस बैंक के हैं?

हमारे देश में सर्वाधिक एटीएम स्टेट बैंक आफ इंडिया यानी एसबीआई के हैं।

दोस्तों, हमने आपको बताया कि विभिन्न बैंकों के एटीएम से एक दिन में अधिकतम कितना पैसा निकाला जा सकता है। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार के किसी जनहित से जुड़े विषय पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमेशा स्वागत है।।।धन्यवाद।।

—————————-

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment