Assam Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – असम भूलेख

Assam Bhulekh Khasra Khatauni Online Procedure in Hindi : असम भूलेख जिसे हम Assam Records of Rights (जमाबंदी) के रूप में भी जानते हैं। इस महत्‍वपूर्णं Documents को समय समय पर Check करना हम सबके लिये बहुत जरूरी होता है।

असम आरओआर की व्‍यवस्‍था देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह पूरी तरह Online की जा चुकी है। जिसकी वजह से अब लोगों को असम के रेवेन्‍यू विभाग के चक्‍कर नहीं काटने पड़ते हैं।

Assam Bhulekh Khasra Khatauni Online Procedure in Hindi

आपकी जानकारी के लिये बता दें, कि असम के राजस्‍व विभाग में राज्‍य के सभी भू – स्‍वामियों की जमीन का जमाबंदी रिकार्ड एक रजिस्‍टर में रखा जाता है। इस रजिस्‍टर में दर्ज सभी अभिलेखों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

जब कोई व्‍यक्ति अपनी भूमि से संबंधित Assam Bhulekh Khasra Khatauni को देखना चाहता है, अथवा उसका प्रिंट आउट निकालना चाहता है, तो वह राजस्‍व विभाग के पोर्टल पर जाकर इस दस्‍तावेज को देख सकता है और उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकता है।

नाम Assam Bhulekh Khasra Khatauni
राज्य असम
लाभार्थी असम राज्य के नागरिक
प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइट इस लिंक पर भी क्लिक
Contents show

Assam Bhulekh Khasra Khatauni के Documents का प्रयोग किन कामों में किया जा सकता है?

Assam Bhulekh Khasra Khatauni एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं दस्‍तावेज माना जाता है। इस दस्‍तावेज के कई उपयोग होते हैं। जिनकी जानकारी आपको विस्‍तार से नीचे दी जा रही है।

  • 1 – Assam Records of Rights के जरिये आप अपनी जमीन तथा उसके आसपास की भूमि तथा आसपास की जमीनों के कृषि पहलुओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • 2 – भूमि को बेंचने का फैसला करने के बाद आप जब अपनी जमीन का सौदा करने के लिये रजिस्‍ट्रार के कार्यालय में जाते हैं, तो आपको असम जमाबंदी नकल प्रस्‍तुत करनी पड़ती है।
  • 3 – असम भूलेख का उपयोग राज्‍य के किसी भी व्‍यक्ति की जमीन तथा उसके स्‍वामित्‍व को जांचने तथा परखने में किया जा सकता है।
  • 4 – भूलेख असम की किसी भी प्रमाणित प्रति से जमीन तथा उस पर की जा रही गतिविधियों की जांच आसानी से की जा सकती है।
  • 5 – किसी भी व्‍यक्ति के पास यदि भूमि की जमाबंदी नकल है, तो वह किसी भी बैंक से Loan पास करा सकता है।
  • 6 – यदि संपत्ति विवाद के चलते कोर्ट में कोई सिविल मुकदमा चल रहा है, तो असम जमाबंदी नकल का यह दस्‍तावेज आपके मालिकाना हक को बल प्रदान कर सकता है।
  • 7 – जब कोई खरीदार आपकी जमीन को खरीदने की पहल करता है, तो वह आपकी जमीन से संबंधित असम भूलेख की जांच करता है। जिसके बाद ही वह जमीन खरीदने का कोई निर्णंय लेता है।
  • 8 – जमाबंदी नकल में कई प्रकार की जानकारी दर्ज होती हैं, जैसे जमीन का प्रकार, सिंचित अथवा असिंचित भूमि, इस प्रकार का Data जरूरत पड़ने पर बहुत काम आता है।

Assam Bhulekh Khasra Khatauni हमारी सहायता किस प्रकार करती है?

  • Assam Bhulekh Khasra Khatauni किसी भी भूमि के असली मालिक के नाम को प्रदर्शित करती है। जिससे कोई अन्‍य व्‍यक्ति धोखाधड़ी करते खुद को जमीन का मालिक साबित नहीं कर सकता है।
  • ROR, यानि असम भूलेख को रखने वाले व्‍यक्ति को जमीन से संबंधित कानूनी झमेलों को निपटाने में बहुत मदत मिलती है।
  • जमाबंदी की सत्‍यापित कॉपी आपकी भूमि पर दबंगों द्धारा किये जाने वाले कब्‍जों से बचाने में सहायता करती है।
  • यदि कोई व्‍यक्ति संपत्ति पर अपना झूठा दावा करता है, तो जमीन का असली मालिक भूलेख की कॉपी प्रस्‍तुत करके दावा खारिज करा देता है।

Also Read :

Assam Bhulekh Khasra Khatauni में कौन कौन सी Information दर्ज होती हैं?

  • जमीन का सर्वे नंबर
  • कृषि भूमि है तो सिंचाई का प्रकार (कृत्रिम अथवा प्राकृतिक सिंचित)
  • भूमि का कुल क्षेत्रफल
  • असली मालिक का नाम
  • स्‍वामित्‍व में हुये परिवर्तन का डाटा
  • भू स्‍वामी के अधिकार का संक्षिप्‍त वर्णंन
  • भूमि का प्रकार (कृषि अथवा आवासीय)
  • कीटनाशक तथा बीज इत्‍यादि खरीदने के लिये लिया गया ऋण विवरण
  • राजस्‍व अधिकारियों अथवा सिविल कोर्ट के द्धारा जारी किये जा चुके कुर्की के आदेश
  • भू स्‍वामियों के कब्‍जे का पूर्णं विवरण
  • मौसम के अनुसार पिछली फसलों को लगाये जाने का पूरा विवरण
  • Tax के भुगतान संबंधी विवरण
  • यदि भूमि को लेकर कोई मुकदमा चल रहा है, तो उसका पूरा विवरण

Common Service Centre से ऑनलाइन असम भूलेख जमाबंदी नकल कैसे प्राप्‍त करें?

यदि आपको एंड्रायड फोन अथवा लैपटॉप आदि चलाना नहीं आता है, तो आप Assam Bhulekh Khasra Khatauni नकल को राज्‍य में मौजूद किसी भी CSC अर्थात कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर प्राप्‍त कर सकते हैं। यहां आपको अपनी भूमि से संबंधित कुछ जानकारी CSC ऑपरेटर को देनी होगी। आपके द्धारा दी गयी जानकारी को ऑनलाइन मोड में भर कर CSC ऑपरेटर आपको आपकी जमाबंदी नकल निकाल कर दे देगा।

  • 1 – आपको सबसे पहले निर्धारित प्रारूप में सीएससी केंद्र में अपना आवेदन पत्र कुछ दस्‍तावेज संलग्‍न करके देना होगा।
  • 2 – आपको अपनी भूमि का विवरण जैसे डाग संख्‍या, राजस्‍व ग्राम की संख्‍या, पटटा संख्‍या आदि देना होगा।
  • 3 – इसके बाद आपको CSC ऑपरेटर को निर्धारित शुल्‍क चुकाना होगा। जिसके बाद वह असम भूलेख को प्राप्‍त करने में आपकी सहायता करना शुरू करेगा।
  • 4 – असम भूलेख खसरा खतौनी की प्रमाणित प्रति आपको असम के राजस्‍व विभाग के द्धारा उपलब्‍ध करायी जाएगी। आवेदन सबमिट हो जाने के बाद आपको इस संबंध में SMS के माध्‍यम से सूचित भी किया जाएगा।
  • 5 – इसके बाद विभागीय सहायक सेटलमेंट अधिकारी Online Mode में ही Land Holding की प्रक्रिया पूरी करेंगें। जिसके बाद सभी सूचनाओं को Verify किया जाएगा। जिसके लिये आपका आवेदन लॉट मंडल अथवा पर्यवेक्षक कानूनगो के पास सत्‍यापन के लिये भेजा जाएगा। एक बार जब आपका आवेदन सत्‍यापित हो जावेगा तो आपके द्धारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवेदन स्‍वीकृत हो जाने की सूचना भेजी जाएगी।
  • 6 – राजस्‍व विभाग असम के द्धारा स्‍वी‍कृति मिलते ही CSC ऑपरेटर आपको Assam Bhulekh Khasra Khatauni जमाबंदी नकल की प्रमाणित प्रति का प्रिंट आउट निकाल कर आपको सौंप देता है।

Assam Jamabandi Nakal Fees का भुगतान कैसे किया जाता है?

  • सबसे पहले CSC ऑपरेटर ऑनलाइन पोर्टल के जरिये एक Safe Payment Gateway के जरिये Online Payment करता है।
  • शुल्‍क का यह भुगतान सीधे असम सरकार के राजस्‍व विभाग के खाते में ट्रांसफर होता है। बाद में यह ट्रेजरी खाते में पहुंच जाता है।
  • सफल भुगतान होते ही ऑटोमैटिक एक रसीद उत्‍पन्‍न होती है, जिसका कॉपी आवेदक को CSC ऑपरेटर देता है।
  • भुगतान की रसीद मिलने के बाद आवेदक को असम भूलेख की जमाबंदी नकल सत्‍यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद प्रमाणित करके सौंप दी जाती है।

Assam Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – असम भूलेख 2023 कैसे देखें

How to Get Assam Bhulekh Khasra Khatauni Online in Hindi : दोस्‍तों, यदि आप घर बैठे ही इंटरनेट के माध्‍यम से अपने एंड्रायड फोन अथवा लैपटॉप से भूलेख असम को देखना चाहते हैं अथवा उसका प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सबसे पहले Revenue & Disaster Management Department, Assam के Integrated Land Records Management पोर्टल पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Integrated Land Records Management पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

Assam Bhulekh Khasra Khatauni Process
  • यहां आपको असम भूलेख से संबंधित कई विकल्‍प Show होंगें।
  • आपको इनमें से Search Jamabandi Copy के Option पर Click करना है।
  • आप जैसे ही Search Jamabandi Copy के Option पर Click करेंगें तो आप एक अन्‍य पेज पर पहुंच जाएंगें।
Assam Bhulekh Step 2
  • इस पेज पर आपको सबसे पहले अपने District का चयन करना है।
  • इसके बाद अपना Circle का चुनाव करें।
  • अंत में गांव अथवा Town का चयन करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही Next Page ओपन होता है।
  • यहां आपको भूलेख सर्च करने के 3 विकल्‍प दिखाई पड़ते हैं। आप यहां Dag Number, Patta Number अथवा पटटेदार के नाम के आधार पर भूलेख खोज सकते हैं।
Search by Pattedar Name
  • आप जिस विकल्‍प को चुनना चाहें अपनी मर्जी से चुन सकते हैं। हम यहां पटटेदार के नाम वाले विकल्‍प को चुन रहे हैं।
  • अगले पेज पर पहुंचे ही आपको एक फार्म नजर आएगा।
  • आपको यहां सबसे पहले कैप्‍चा इमेज में दिखाई पड़ रही संख्‍या को बॉक्‍स में लिखना है।
  • इसके बाद वर्चुअल कीबोर्ड की सहायता से पटटेदार का ना‍म लिखना है।
  • अंत में Search बटन पर Click करना है।
Final Step

आपके द्धारा इतना करते ही आपकी असम भूलेख जमाबंदी से संबंधित पूरा डाटा दिखाई पड़ने लगेगा। अब आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट प्रिंटर के माध्‍यम से निकाल सकते हैं।

download app

असम भूलेख खसरा खतौनी सम्बन्धित सवाल जवाब

असम भूलेख खसरा खतौनी क्या है?

असम भूलेख खसरा खतौनी एक ऐसा दस्तावेज है जो राज्य सरकार के द्वारा सभी जमीन मालिकों के लिए जारी किया है जिसमे जमीन मालिक की जमीन की सारी जानकारी उपलब्ध होती है.

असम भूलेख खसरा खतौनी देखने के लिए किन जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है?

असम भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए आपको Dag Number तथा Patta Number की आवश्यकता होगी।

असम भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे?

अगर आप असम भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपके लिए Revenue & Disaster Management Department, Assam के Integrated Land Records Management पोर्टल पर जाना होगा।

असम भूलेख खसरा खतौनी में क्या जानकारी दी होती है?

असम भूलेख खसरा खतौनी में जमीन का सर्वे नंबर, कृषि भूमि है तो सिंचाई का प्रकार (कृत्रिम अथवा प्राकृतिक सिंचित), भूमि का कुल क्षेत्रफल, असली मालिक का नाम स्वामित्‍व में हुये परिवर्तन का डाटा दिया होता है.

असम भूलेख खसरा खतौनी क्यो जारी किया जाता है?

असम भूलेख खसरा खतौनी राज्य के नागरिको के लिए इसलिए जारी किया जाता है ताकि राज्य के नागरिक अपनी जमीन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सके. और अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है ताकि राज्य के लोग जब चाहे तब अपनी जमीन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सके.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Assam Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare यदि आप Assam Jamabandi Nakal Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment