आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2023 | आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

हमारे देश में नागरिकों की विशिष्ट पहचान के रूप में हमेशा आधार कार्ड को ही ऊपर माना जाता है। आधार कार्ड के माध्यम से भारत का नागरिक होने की वरीयता प्राप्त हो जाती है। अगर आप आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तो इसमें आपको बहुत समय लगता है और आप सही तरीके से कार्य नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताएंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस ना होने पाए।

Contents show

आधार कार्ड की आवश्यकता क्या है?

आधार कार्ड को आवश्यक दस्तावेज के रूप में देखा जाता है जिसके माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो इसके माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य होता है।

आधार कार्ड के माध्यम से आप अपने देश के नागरिक होने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं साथ ही साथ इसके माध्यम से आप की विशिष्ट पहचान की जा सकती है।

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के तरीके

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2023 | आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

1. आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

जैसा कि आपको पता है आधार कार्ड हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है ऐसे में हम आपको ऑनलाइन रूप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आप अपने काम को आसानी के साथ कर सके –

Total Time: 15 minutes

uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ –

आप अपने आधार कार्ड नंबर के माध्यम से भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं जिसे करना बहुत ही आसान है और आप आसानी के साथ इसे बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको uidai की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक करना होगा जहां पर आप के सामने होम पेज खुल जाता है।

डाउनलोड आधार आप्शन पर क्लीक करें –

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2022 | आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

जैसे ही आप होम पेज पर जाते हैं, तो आपको “डाउनलोड आधार” का ऑप्शन दिखाई देता है जहां पर आप को क्लिक कर देना होगा।

आधार नम्बर आप्शन पर टिक करें –

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2022 | आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

आगे जाने पर आपके सामने एक पेज खुल जाता है, जहां पर आप को “I have” के विकल्पों में आधार नंबर के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जहां पर आगे आपको अपना 12 डिजिट के नंबर को डालना होगा। साथ ही नीचे दिए गए कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स में भरें और सेंड OTP आप्शन पर क्लिक करें।

ओटीपी वेरीफाई करें –

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2022 | आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाता है। जिसे आप यहाँ दिए गए बॉक्स में भरकर वेरीफाई करें।

आधार डाउनलोड करें –

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2022 | आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

OTP वेरीफाई करने के बाद आपके मोबाइल में आटोमेटिक आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। आधार कार्ड ओपन करने में पासवर्ड आप्शन में आप अपने नाम के पहले चार वर्ड बड़े शब्दों में और अपना बर्थ इयर डालकर आधार कार्ड ओपन कर सकतें हैं।

Estimated Cost: 00 RS

2. एनरोलमेंट नंबर के द्वारा आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया –

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा, जहां पर आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  2. होम पेज पर आपको “डाउनलोड आधार” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  3. जैसे ही आप डाउनलोड करते हैं, आपके सामने एक पेज खुल जाता है जहां पर आपको “एनरोलमेंट आईडी” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करने के बाद आपको अपना 14 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी नंबर और 14 डिजिट का समय तारीख का नंबर डाल देना होगा। जिसके बाद आपको पिन कोड, कैप्चा जैसी जानकारी भरकर “सेंड ओटीपी” पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आ जाता है जिसको “एंटर ओटीपी” में भर देना होगा।
  6. इसके बाद आप को “वेरीफाई एंड डाउनलोड” पर क्लिक करना होगा और फिर आसानी के साथ आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

3. वर्चुअल आईडी के द्वारा आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया –

  1. इसके माध्यम से आप वर्चुअल तरीके से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ जाना होगा और वहां पर आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  2. इस होम पेज पर आपको “डाउनलोड आधार” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां नया पेज खुल जाता है।
  3. इस पेज पर आपको “वर्चुअल आईडी” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा और फिर 16 अंकों का वर्चुअल नंबर डालना होगा ।
  4. इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर “सेंड ओटीपी” पर क्लिक करना होगा।
  5. आगे जाने पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप को भर देना होगा।
  6. आगे आपके सामने “टेक अ क्विक सर्वे” आ जाता है जिस पर क्लिक करके आप “वेरीफाई एंड डाउनलोड” को क्लिक करते हैं तो आपका आधार डाउनलोड होने लगता है।

अपना आधार स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा जहां आपके सामने होम पेज खुल जाता है।

  • होम पेज https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर आपको “माय आधार” के टैब पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको “चेक आधार स्टेटस” पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार इनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करते हुए “स्टेटस” के बटन पर क्लिक करना होगा।
आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2023 | आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर स्टेटस संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी।

अपना आधार नंबर वेरीफाई करने की प्रक्रिया

अगर आप अपना आधार नंबर वेरीफाई करना चाहते हैं, तो वह भी बड़ी आसानी के साथ हो जाता है।

download app
  • इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा जहां आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  • होम पेज में आपको “माय आधार” के टैब पर क्लिक करना होगा और फिर इसके बाद आपको “वेरीफाई आधार नंबर के लिंक” पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जहां आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा का कोड डालना होगा ।
  • आगे के चरण में आपको “प्रोसीड टू वेरीफाई” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप अपना आधार कार्ड वेरीफाई कर पाएंगे और किसी भी योजना का लाभ आसानी के साथ लिया जा सकेगा।

अपनी कंप्लेंट दर्ज करने की प्रक्रिया

अगर आधार कार्ड बनवाते समय आपको किसी प्रकार की दिक्कत हो रही हो तो आप ऑनलाइन माध्यम से कंप्लेंट भी दर्ज करवा सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर होम पेज खुल जाता है।
  2. इस होम पेज में “कांटेक्ट एंड सपोर्ट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. आगे के पेज में आपको “फाइल कंप्लेंट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा और इसके बाद आपके सामने फिर से नया पेज खुलता है।
  4. इस पेज में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे एनरोलमेंट आईडी, कांटेक्ट डिटेल, पिन कोड आदि सही तरीके से दर्ज करना होगा।
  5. जब सभी जानकारियों को दर्ज कर लेते हैं, तो फिर “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना होगा इस तरीके से आप अपनी कंप्लेंट को दर्ज कर सकते हैं।

अपनी वर्चुअल आईडी जेनरेट करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा जहां पर आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  • होम पेज में “माय आधार” के विकल्प पर क्लिक करना होगा जहां आपके सामने नया पेज खुलता है।
आधार कार्ड वर्चुअल आईडी Kya Hai? मोबाइल से आधार कार्ड वर्चुअल ID कैसे बनाये?
  • यहां पर आपको “वर्चुअल आईडी जेनरेट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आने वाले पेज में आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। साथ ही साथ “सेंड ओटीपी” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
आधार कार्ड वर्चुअल आईडी Kya Hai? मोबाइल से आधार कार्ड वर्चुअल ID कैसे बनाये?
  • इसके बाद आपको ओटीपी डालना होगा और फिर “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना होगा इस प्रकार से आप वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं।

क्या ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड बनाया जा सकता है?

जी हां ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड बनाया जा सकता है जिसे आप बड़ी आसानी के साथ घर बैठे कर सकते हैं।

आधार कार्ड की आवश्यकता क्यों होती है?

आधार कार्ड के माध्यम से हम खुद को भारतीय नागरिक की वरीयता दे सकते हैं साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की योजनाओं में भी आधार कार्ड का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

आधार कार्ड बनाने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

आधार कार्ड बनाने की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in है।

इस प्रकार से आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2023 | आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें? की जानकारी दी है। सामान्य रूप से देखा जाता है कि आधार कार्ड का विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है जहां सरकारी योजनाओं के लिए भी इसे आवश्यक माना जाता है।

ऐसे में अगर आपने अपना आधार कार्ड ना बनवाया हो, तो निश्चित रूप से ही ऑनलाइन माध्यम से बनवाना श्रेयस्कर होगा। उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी इस अंत तक पढ़ने के लिए ।। धन्यवाद ।।

श्वेता रायजादा
श्वेता रायजादा
श्वेता रायजादा हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उनके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं हैं। अध्यापन के साथ ही उन्हें लिखना अच्छा लगता है। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comment (1)

Leave a Comment