10th Pass Marksheet Loan Kaise Le? 10th 12th पास मार्कशीट लोन कैसे मिलेगा?

10th Pass Marksheet Loan – दोस्तों जब भी हम कोई अपना छोटा मोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। तो इसके लिए बहुत से इंतजाम करने पड़ते हैं। बिजनेस को स्टार्ट करना, फिर उसको डेवलप करने में काफी काम रहता है। किसी बिजनेस को स्टार्ट करने में पैसे की जरूरत होती है। यदि आपके पास पैसा है। तो आप बड़ी आसानी से छोटा या बड़ा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास पूंजी नहीं है। तब बिजनेस स्टार्ट करना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। ऐसे में आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कहीं से लोन लेना पड़ जाता है। आप 10th Pass Marksheet Loan ले सकते है । आजकल लोन भी आसानी से नहीं मिलता है।

10th 12th पास मार्कशीट लोन लेने से सावधान –

आज कल बहुत सी सरकारी लोन योजनायें शुरू हो चुकी हैं। जिसके कारण अब कोई भी बैंक  या बित्तीय संस्था मार्कशीट पर लोन नहीं देते हैं। अभी भी बहुत सी कम्पनियां 10th 12th Pass Marksheet Loan देने का दावा करते मिलेंगें। ऐसी कम्पनियों का एक मात्र उद्देश्य लोगों को ठगना है। ऐसी कम्पनियों से सावधान रहें। और किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन, कमीशन, फाइल चार्ज के नाम पर कोई धनराशी जमा न करें।

किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत से प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। बैंक आदि से लोन आप को आप की प्रॉपर्टी पर या फिर आप के गहने पर मिल सकता है। लेकिन यदि आपके पास यह दोनों भी उपलब्ध नहीं है। तब आप का काम और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब लगभग सभी बैंक और फाइनेंस कंपनियां आवेदनकर्ता की योग्यता को देखते हुए 10th Pass Marksheet Loan भी प्रदान करती हैं। 10th Pass Marksheet Loan कैसे ले सकते हैं? 10th Pass Marksheet Loan लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

10th पास मार्कशीट लोन कैसे लें? How to get 10th pass marksheet loan?

यदि कोई व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है। लेकिन उसके पास अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं हैं। तो वह किसी बैंक या प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियां से लोन प्राप्त करके भी अपने बिजनेस को सुचारु रुप से चला सकता है। किसी भी बैंक के प्राइवेट संस्था से लोन प्राप्त करने के लिए भी करना भी काफी मुश्किल भरा काम होता है। कोई भी प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी या बैंक आपको आपकी प्रॉपर्टी या गहनों पर ही लोन प्रदान करती है। लेकिन अब कई बैंक और प्राइवेट संस्थान ऐसे भी हैं। जो आवेदनकर्ता की योग्यता को देखते हुए 10th Pass Marksheet Loan प्रदान करते हैं।

10th Pass Marksheet Loan Kaise Le? Marksheet Loan कैसे मिलेगा?

अब भारत में लगभग सभी बैंक मार्कशीट पर लोन प्रदान करते हैं। हर बैंक की अपनी अलग अलग नियम और शर्ते होती हैं। और उनकी ब्याज दरें भी अलग अलग होती हैं। इसलिए किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन करने से पहले उसकी पूरी जानकारी, नियम और शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। उसके बाद ही वहां 10th Pass Marksheet Loan के लिए आवेदन करना चाहिए।

भारत में 10th Pass Marksheet Loan प्रदान करने वाली प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनियां –

भारत में मार्कशीट पर लोन उपलब्ध कराने वाली प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनियों निम्नलिखित –

  • Hdfc Bank Marksheet Loans (एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन)
  • Aditya Finance Group – Marksheet loans (आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन)
  •  Canara Bank Marksheet Loans (कैनरा बैंक मार्कशीट लोन)
  • Union Bank Marksheet Loans (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन)
  •  United Bank Marksheet Loans (यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन)
  • Dena bank Marksheet Loans (देना बैंक मार्कशीट लोन)
  • Uco Bank Marksheet Loans (यूको बैंक मार्कशीट लोन)
  •  Bank of Baroda Marksheet Loans (बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन)
  • SBI Marksheet Loans (एसबीआई मार्कशीट लोन)
  • PNB Marksheet loans (पीएनबी मार्कशीट लोन)
  • ICICI Bank Marksheet Loans (आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन)
  • Reliance Marksheet Loans (रिलायंस मार्कशीट लोन)
  • Bajaj Finance Marksheet Loans (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)
  • Mahindra Finance Marksheet Loans (महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन)
  •  Muthoot Finance Marksheet Loans (मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन)

नोट – बैंकों के अतिरिक्त कई सारी फाइनेंस कंपनियां मार्कशीट पर लोन उपलब्ध कराते हैं। लेकिन फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दरें हमेशा बैंकों से अधिक होती हैं। लेकिन फाइनेंस कंपनियां बैंकों से कम समय में और जल्द ही लोन उपलब्ध कराती है। इसलिए बैंक या फाइनेंस कंपनियों से में लोन के लिए आवेदन करने से पहले उनके सारे नियम शर्तें और ब्याज दरों के बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

10th 12th पास मार्कशीट लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required to get 10th pass marksheet loan

किसी भी बैंक के प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियां से लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • पहचान का प्रमाण पत्र ( मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की कॉपी, इनमें से कोई एक )
  • पता का प्रमाण पत्र ( राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट कॉपी, टेक्स सर्टिफिकेट आदि में से कोई एक )
  • बैंक नवीनतम स्टेटमेंट ( ज्यादा से ज्यादा 3 महीने पुराना बैंक विवरण )

इसके अतिरिक्त कोई एडिशनल डाक्यूमेंट्स किसी बैंक के संस्थान द्वारा मांगे जाते हैं। तो उसकी जानकारी आपको उस बैंक या संस्था द्वारा मिल जाएगी। जो की आपको लोन लेते समय उपलब्ध कराने होंगें।

10th 12th पास मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करें – How to get 10th Pass Marksheet Loan?

किसी भी बैंक या प्राइवेट संस्था द्वारा मार्कशीट लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • पहले आपको अपने एरिया में पता करना होगा। कि कौन कौन सी बैंक के फाइनेंस कंपनियां मार्कशीट पर लोन प्रदान करते हैं।
  • अब आप को बैंक या फाइनेंस कंपनियों से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके ऑफिस में जाना होगा।
  • ऑफिस जाकर आप लोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करें। और फिर उनके द्वारा बताए गए सारे प्रोसेस को फॉलो करें।
  • जिसके पश्चात यदि बैंक या फाइनेंस कंपनियों को लगेगा कि आप लोन प्राप्त करने के योग्य हैं। और आप लोन भुगतान कर सकते हैं। तो आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

10th 12th पास मार्कशीट लोन सवाल जबाब –

download app

मार्कशीट से लोन क्या होता है?

स्टूडेंट्स की बेहतर शिक्षा के लिए बहुत सी बैंक है जो उनकी मार्कशीट को देखकर लोन उपलब्ध करती है जिसे मार्कशीट लोन कहते है।

10वीं 12वीं मार्कशीट लोन प्राप्त करने के लिए किन – किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है?

अगर आप मार्कशीट लोन प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनके बारे ऊपर बताया गया है।

कौन – कौन सी बैंक मार्कशीट लोन प्रदान करती है?

भारत में साधारणतया सभी बैंक मार्कशीट लोन प्रदान करती है।

क्या कोई भी स्टूडेंट 10वीं 12वीं मार्कशीट से लोन प्राप्त कर सकता है?

जी हाँ! कोई भी स्टूडेंट जिसने 10वीं 12वीं कक्षा पास की है अब 10वीं 12वीं मार्कशीट लोन को प्राप्त कर सकते है।

मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करें?

अगर आप मार्कशीट लोन प्राप्त करना चाहते है इस लेख में बताई गयी जानकारी आपको कभी सहायक होगी और विशेष जानकारी के लिए आप बैंक शाखा में संपर्क कर सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप 10th Pass Marksheet Loan प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके। साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे ।।धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (460)

  1. Hello sir main chota sa business karta tha usmein mujhe jayaada profit nhi hota tha isliye maine dheere dheere shop banwaaya hai sab kuch complete ho gya hai mere paas purane business ka gst hai aur current account bhi hai abhi december mein hi business band kiya hoon ab maine jo shop banwaaya hai usko karna hai wo bda shop hai lekin mujhe loan nhi mil rha hai band waale khte hain ki transaction acche se nhi hua hai main kya karoon sir please help me

    प्रतिक्रिया
  2. सर मे10+12पास हू मे एक दुकान पर काम कर्ता हू मेरे को 5लाख तक का लोन चाहिये मे ओर मेरा परिवार किराये के मकान मे रहते ह मेने बहुत परियास किया पर कही से लोन नही मिला

    प्रतिक्रिया
  3. में पुराने वाहन के लिए लोन लेना चाहता हूं
    और में प्राइवेट नौकरी (7500 salary) करता हूं मुझे बिजनेस शुरू करना है और मेरा बैंक खातों में रुपए नहीं ओर एक दम खाली हे

    प्रतिक्रिया
  4. सर मैं पोस्ट ग्रेजुएट हु। मुझे 5 लाख लोन की आवश्यकता है।जिससे आगे psc की तैयारी कर सकू।मेरे नजदीक में देना बैंक और sbi बैंक हैं। मुझे कितनी रुपये मिल सकता हैं।

    प्रतिक्रिया
        • आज कल बहुत सी कम्पनी बहुत तरह की सर्विस दे रही है इसलिए कुछ कह नहीं सकते | वैसे अच्छी और पुरानी कम्पनी या बैंक से ही लोन लेना चाहिए | फ़िलहाल मै आपको सलाह नही दूंगा की आप किसी भी तरह से किसी व्यक्ति को पर्सनली ना जानते हुए पैसे दें | आप अपनी विवेक के अनुसार काम करें | मै पैसे देने के लिए नहीं सलाह दे सकता |

          प्रतिक्रिया
    • 1-bank statment ka mtlb aapke kisi bank me last 3 mahine ke andr len den ko passbook pr print karana hota hai. account me jyada paise hona ya na hone se koi fark nahi hai account me 100 rs bhi ho to bhi chalega.
      2- jo pepar me ads aate hai vo praivate santha vale hote hai unka loan vaise nahi lena chahiye. kyonki yahan aapko kisi bhi prakar ki rahat nahi milegi. jabki goverment loan me kai trh ki rahat mil jati hai. kabhi kabhi loan sarkar dvara maf bhi kar diya jata hai

      प्रतिक्रिया
  5. good afternoon Sir ji
    mera naam arun kumar from safidon se hu.meine anek banks se contact kiya.mein herblife,imc,lic,arising direct,amway company m kaam kar rha hu.mein inn companies mein kaam ka money plan good nahi kar pa rha hu.bank wale loan se mana kar dete hein.mein garib family se hu.is liye mujhe loan ki jarurat hein only 50000 ki
    please meri help kijiye Sir ji

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment