प्रधानमंत्री जन औषधि योजना | ऑनलाइन अप्लाई | PMJAY एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना  – भारत में केंद्र सरकार बहुत-सी योजनाओं का संचालन कर रही है। ताकि देश के नागरिकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सके। इन योजनाओं में भारत सरकार के फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा भी एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सरकार का उद्देश्य नागरिकों को बाजार मूल्य से 60 से 70 % कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराना है। भारत सरकार अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए देशभर में 1000 से ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोलना चाहती है। ताकि लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना | ऑनलाइन अप्लाई | PMJAY एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

रसायन और उर्वरक श्री मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि इन केंद्रों पर बी फार्मा और एम फार्मा किए हुए युवाओं की सेवाएं ली जाएंगी। ऐसे में यदि कोई नागरिक अपनी दवाइयों का Store खोलना चाहता है। तो उनके लिए काफी अच्छा मौका है। वह कम कीमत पर अपना Store खोल सकते हैं। और सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं? इसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा। इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

Contents show

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना  क्या है?

जैसा की रसायन और उर्वरक मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि इन केंद्रों पर बी फार्मा और एम फार्मा किए हुए युवाओं की सेवाएं ली जाएंगी। और इनका एक नया नाम रखा जाएगा। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत बेहद कम खर्चे पर कोई भी नागरिक अपना स्टोर खोल सकता है। इसमें आप दो लाख से भी कम रुपए इन्वेस्ट करके औषधि केंद्र का ठेका प्राप्त कर सकते हैं। इन औषधि केंद्रों पर बिक्री होने वाली दवाओं पर केवल 16 फ़ीसदी कमीशन दिया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत यह भी जिम्मेदारी होती है। कि केंद्रों पर जेनेरिक दवाओं की सतत पूर्ति होती रहे । प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को लॉन्च होते समय यह यह योजना केवल कुछ सरकार की चुनिंदा संस्था तक ही सीमित थी। लेकिन अब कोई भी फार्मासिस्ट भी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोल सकता है।

नाम प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
लाभ कम दामों पर दवाईया उपलब्ध करना
लाभार्थी बिनसमैन, हॉस्पिटल, NGO, डॉक्टर, मेडिकल प्रैक्टिसनर, फार्मासिस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट
प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य देशभर में 1000 से ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोलना

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र कौन खोल सकता है?

PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र निम्न में से कोई भी व्यक्ति खोल सकता है।

  1. कोई भी व्यक्ति या बिनसमैन, हॉस्पिटल, NGO, डॉक्टर, मेडिकल प्रैक्टिसनर, फार्मासिस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट PMJAY केंद के लिए अप्लाई कर सकते है।
  2. इसके अतिरिक्त SC, ST और दिव्यांग नागरिको को जन केंद्र खोलने के लिए 50 हजार रुपये की दवाइयां पहले उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोलने के लिए आवश्यक Self-attested documents –

PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

Individual –

  • 1. Aadhaar Card
  • 2. Pan card
  • 3. Certificate of SC/ST or Physical Disability (if applicable)
  • 4. Pharmacist Registration Certification

Institutions/ NGO/ Charitable Institute/ Hospital etc. –

  • 1. Aadhaar Card
  • 2. Pan card
  • 3. Registration certificate
  • 4. Pharmacist Registration Certification

Government/ Govt Nominated Agency

  • 1. Details of Department who has allocated the space, along with supporting documents/ sanction order
  • 2. Pan card
  • 3. Aadhaar Card
  • 4. Pharmacist Registration Certification

इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोलने के लिए आपको कम से कम 10 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी। यदि आप यह जमीन किराए पर लेते हैं। तो इसके लिए आपको एग्रीमेंट की भी आवश्यकता होगी।

PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लाभ –

PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलन लाभ  निम्नलिखित है –

  •  जन औषधि केंद्र खोलने पर आपको दवाइयों के प्रिंट रेट पर 16 परसेंट तक का प्रॉफिट प्राप्त होगा।
  • PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने पर आपको दो लाख रुपए तक की वन टाइम आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • PMJAY स्टोर को 12 महीने तक सेल का 10% अतिरिक्त प्रदान किया जाता है। लेकिन ज्यादा से ज़्यादा 10 हजार रुपये।
  • पूर्वोत्तर राज्यों में, नक्सल प्रभावित इलाकों में और आदिवासी इलाकों में अतिरिक्त 15% लाभ प्रदान किया जाता है। लेकिन ज्यादा से ज्यादा ₹15000 ही हर महीने प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना स्टोर खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप  प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको यहां बताए गए आसान से स्टेप को  फॉलो करना होगा। जिसके बाद आप बड़ी आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

नोट – यहां पर आपको यह बताना बहुत आवश्यक है। यदि आपने आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा। तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीएससी / जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से वेरिफाइड है। तो आप यहां बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको यहाँ पर अलग अलग
  • 1) State Government and Government Agencies
  • 2) NGOs, Charitable Institutions/Hospitals, Private Hospitals, Trusts, Societies, Self Help Groups
  • 3) Individual Entrepreneurs के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन करने की लिंक मिलेगी। साथ ही गाइड लाइन्स और अग्रीमेंट की पीडीऍफ़ फाइल मिलेगी। आवेदन करने से पहले गाइड लाइन्स और अग्रीमेंट जरुर पढ़ें।
  • आवेदन करने के लिए आप उपर बताई गई जिस केटेगरी में आतें हों उस केटेगरी के ऑनलाइन अप्लाई नाउ बटन पर क्लीक करें।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना।जन औषधि योजना।जन औषधि योजना ऑनलाइन आवेदन। Pradhan Mantri प्रधानमंत्री जन औषधि योजना। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना in Hindi।क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजनाजाने कैसे खोले अपना स्टोर।
  • अप्लाई नाउ बटन पर क्लीक करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहाँ आपको अपनी डिटेल्स भरकर पहले इस साईट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना।जन औषधि योजना।जन औषधि योजना ऑनलाइन आवेदन। Pradhan Mantri प्रधानमंत्री जन औषधि योजना। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना in Hindi।क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजनाजाने कैसे खोले अपना स्टोर।
  • अकाउंट बनाने पर आपको एक यूजर id और पासवर्ड दे दिया जायेगा। जिसका उपयोग करके आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भर सकेंगें। स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लीक करें।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लिए कांटेक्ट डिटेल्स –

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र के बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है।  या आपका कोई सवाल है, तो नीचे बताए गए कांटेक्ट डिटेल्स पर आप संपर्क कर सकते हैं।

Bureau of Pharma Public Sector Undertakings of India(BPPI)
8th Floor, Videocon Tower, Block E-1,
Jhandewalan Extension, New Delhi-110055
Telephone: 011-49431800;

Website:janaushadhi.gov.in

Toll free – 1800-180-8080

For any Complaint write to us on complaints.bppi@gmail.com

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना आवेदन पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें –

यदि आपको प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना पीडीऍफ़ फॉर्म की आवश्यकता है तो नीचे दी जा रही लिंक पर क्लीक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकतें हैं –

1) State Government and Government Agencies के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें।

2) NGOs, Charitable Institutions/Hospitals, Private Hospitals, Trusts, Societies, Self Help Groups के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें।

3) Individual Entrepreneurs के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें।

download app

FAQ

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई?

इस योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य देश के नागरिको के लिए कम दामों पर दवाइया उपलब्ध करना है जिसके लिए केंद्र सरकार जगह जगह औषधि केंद्र खुलवा रही है.

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का लाभ कौन ले सकता है?

देश का कोई भी नागरिक जैसे-बिनसमैन, डॉक्टर, मेडिकल प्रैक्टिसनर, फार्मासिस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का लाभ ले सकते है.

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए केंद्र सरकार नागरिको के लिए दो लाख रुपए तक की आर्थिक सहायत प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का शुभारंभ किसके द्वारा की गई?

इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है.

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप इस योजना का लाभ लेकर अपना खुद का मेडिकल स्टोर ओपन करना कहते है तो आपके लिए ऊपर दिया गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके बाद आप प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आसानी से का वित्तीय सहायता ले पाएंगे।

तो दोस्तों यह थी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोलने के बारे में आवश्यक जानकारी। जिसका उपयोग करके आप अपना खुद का PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोल सकते हैं। यदि आप को PM Jan Aushadhi Yojana, भारतीय जन औषधि परियोजना, जन औषधि योजना ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना in Hindi क्या है के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही  यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (98)

  1. मेरा नाम है संतोष कुमार राम पत्नी शांति देवी मैं बिहार के रहने वाला हूं 4 परिवार है मेरा मेरे पास मकान नहीं है मैं बहुत गरीब आदमी हूं मेरी मजबूरी है मुझे घर दिलवा दो घर दिलवा दो एक गरीब का दुआ लगेगा

    प्रतिक्रिया
  2. सर मै बी ए एम ए बी एड किया हूं क्या मै जन औषधि केंद्र खोल सकता हूं । कपया कर बताइए क्या करना होगा इसमें कितना तक ₹ लग सकता है मै विकलांग हूं

    प्रतिक्रिया
  3. Sir tab to open hota h pr jb adhar card number submit krta hu tb ye wala error ata h

    Server Error in ‘/CSCRegistration’ Application.
    The resource cannot be found.
    Description: HTTP 404. The resource you are looking for (or one of its dependencies) could have been removed, had its name changed, or is temporarily unavailable. Please review the following URL and make sure that it is spelled correctly.

    Requested URL: /cscregistration/ekycforcsc/eKyc.aspx

    Version Information: Microsoft .NET Framework Version:4.0.30319; ASP.NET Version:4.6.1087.0

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment