Jameen Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा?

Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le – हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना खुद का घर हो। किराए पर रहने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सरकार के नए नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना रेंट एग्रीमेंट के किराए पर नहीं रह सकता। जिसके कारण रेंट एग्रीमेंट करवाना पड़ता है। अग्रीमेंट के अनुसार आपको हर एक या दूसरे साल में अपना किराये का घर बदलना पड़ता है। आपको फिर से अपना सारा सामान लेकर पुराने किराए के घर से नए किराए के घर पर ले जाना पड़ता है। ऐसी परेशानियों से निजात पाने के लिए हम सोचते हैं। कि किसी तरह से हम अपना खुद का घर बनवा लें।

लेकिन महंगाई के इस जमाने में खुद का अपना घर बनाना आसान नहीं है। रोजमर्रा के पारिवारिक खर्चे निकालकर अच्छी बचत कर पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में हमारे मन में एक ही सवाल आता है। कि क्यों ना हम लोन लेकर घर बनवा लें। और फिर धीरे-धीरे लोन को किस्तों में भुगतान कर दे। आजकल लोन लेकर घर बनाना आम बात हो चुकी है। इसके साथ ही सरकार द्वारा भी होम लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। और बैंकों द्वारा भी होम लोन पर कम से कम ब्याज लिया जाता है।

ऐसे में यदि आप भी अपने घर को बनाने के लिए प्लाट खरीदना चाहते हैं। अथवा कोई जमीन खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि आप प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे ले सकते हैं। Jameen Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? sbi plot loan, land loan , प्लाट लेने के लिए लोन , प्लाट के लिये लोन , मकान खरीदने के लिए लोन , घर खरीदने के लिए लोन , आपको प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा।

Contents show

Jameen Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? मकान खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा –

Jameen Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा? पूरी जानकारी

लगातार महंगाई के साथ जमीन की कीमतें बढ़ती जा रही है। लेकिन फिर भी हर एक व्यक्ति की ख्वाहिश होती है। कि वह अपना खुद का आशियाना बना सके। यदि आप भी अपने घर के सपने को साकार करना चाहते हैं। और लोन लेकर अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं। तो आप लोन लेकर अपना खुद का घर बनवा सकते हैं। अथवा प्लाट खरीद सकते हैं। Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le अथवा घर खरीदने के लिए लोन लेने के लिए आपको किसी बैंक से संपर्क करना पड़ेगा। आजकल जमीन खरीदने के लिए गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ बैंक भी लोन प्रदान करतीं हैं। भारत में मुख्य तौर पर आप निम्नलिखित बैंकों से लोन प्राप्त कर सकते हैं। और अपना खुद का घर बनाना सकते हैं।

घर खरीदने के लिए लोन भारतीय स्टेट बैंक ले सकतें हैं  –

भारतीय स्टेट बैंक से आप सस्ते दर पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक से 8.35 % की दर से लोन प्रदान करती है। अभी कुछ समय पहले ही भारतीय स्टेट बैंक में होम लोन में 0.25% की कटौती की है।

प्लाट लोन आईसीआईसीआई बैंक से भी ले सकतें हैं –

भारतीय स्टेट बैंक के पश्चात भारत में आईसीआईसीआई बैंक एक ऐसी बैंक है। जो कम समय पर सस्ते दर में लोन प्रदान करती है।आईसीआईसीआई बैंक से नौकरी पेशा महिलाएं 8.35% पर लोन प्राप्त कर सकती हैं। इसके साथ ही अन्य लोग 8.40% की दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

जमीन खरीदने के लिए लोन HDFC बैंक भी लोन देती है –

HDFC बैंक ग्राहकों को प्लाट या जमीन खरीदने के लिए लोन प्रदान करती है। HDFC बैंक ने हाल में ही अभी अपने ब्याज दर में कटौती की है। और कोई भी महिला नौकरी पेशा ग्राहक 8.35% दर पर लोन प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही अन्य लोग आसानी से 8.40% पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्लाट के लिए लोन एक्सिस बैंक से भी लिया जा सकता है –

Axis Bank भी लोन प्रदान करने में भारत की अग्रणी बैंक है। जहां से भी आप को 8.35% की ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। इसके साथ ही अपना खुद का रोजगार करने वाले व्यक्तियों को 8.40% ब्याज दर पर लोन मिल जायेगा।

इसके अतिरिक्त आप इन बैंक से भी जमीन खरीदने के लिए लोन सकतें हैं –

SBI Loan

HDFC Loan

Axis Bank Loan

Kotak Loan

Bajaj Finserv loan

HDBFS Loan

HSBC Loan

Central Bank Loan

Corporation Bank Loan

Uco Bank Loan

Bank of India Loan

United Bank Loan

Allahabad Bank Loan

Canara Bank Loan

ING Vysya Loan

Citibank Loan

Andhra Bank Loan

P & S Bank Loan

Vijaya Bank Loan

Indian Bank Loan

ICICI Loan

Fullerton India Loan

Union Bank Loan

Standard Chartered Loan

IDBI Loan

Bank of Maharashtra Loan

Syndicate Bank Loan

Bank of Baroda Loan

Dena Bank Loan

Federal Bank Loan

Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? बैंक से आप किस तरह के लोन ले सकते हैं –

आप बैंक से घर बनवाने के लिए कई प्रकार के लोन ले सकते हैं। बैंकों द्वारा निम्नलिखित प्रकार के लोन
प्रदान किए जाते हैं –

प्लाट जमीन खरीदने के लिए लोन –

बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां प्लॉट जमीन खरीदने के लिए लोन प्रदान करती हैं। यदि आप कोई प्लाट खरीद कर अपना मकान बनाना चाहते हैं। तो आप बैंक से जमीन की कीमत का 80 से 85 फीसदी तक का लोन मिल सकता है।

मकान खरीदने के लिए लोन –

बैंकों द्वारा मकान खरीदने के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है। बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा मकान के 80 से 85 फीसदी रकम का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

घर बनाने के लिए लोन –

बैंकों द्वारा आप घर बनवाने के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से जमीन है। और आप घर बनवाना चाहते हैं। तो कई बैंक इसके लिए आपको लोन ऑफर करती हैं।

 प्लाट के लिए लोन लेने की पात्रता –

किसी बैंक से प्लाट खरीदने के लिए लोन ( Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le ) लेने के लिए सबसे पहली पात्रता आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए। आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके साथ ही आपमें लोन लेने और चुकाने की क्षमता होनी चाहिए।

Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? प्लाट खरीदने के लिए लोन लेते समय ध्यान रखने वाली बातें –

बैंक से लोन प्राप्त करने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा –

  • बैंक से लोन लेने से पहले आपको मार्केट में रिसर्च कर लेना चाहिए। और जिस बैंक से आपको कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिले वहां से लोन ले।
  • लोन लेने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। और महिलाओं के लिए क्या विशेष छूट मिल रही है। इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लें।
  • इसके साथ ही मार्केट में कोई ऑफर चल रहा है या नहीं। सरकार द्वारा किसी प्रकार की सब्सिडी प्रदान कर रही है। इन सब बातों का भी पता लगा लेना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सभी जानकारी को पूरी तरह से इकट्ठा करके लेना चाहिए।
  • किसी भी बैंक अथवा गैर बैंकिंग संस्थाओं से लोन प्राप्त करने के लिए आप कभी भी अपने ओरिजिनल पेपर न दें।
  • लोन के सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी जानकारियों को अच्छी तरह पढ़ ले , और समझ ले। कोई भी जानकारी पर संदेह हो तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? प्लाट लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

किसी भी बैंक अथवा गैर बैंकिंग संस्थाओं से प्लाट लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है –

  • ड्राइविंग लाइसेंस , आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर ID कार्ड , पासपोर्ट , राशन कार्ड ,
  • बर्थ सर्टिफिकेट स्कूल कॉलेज द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमे उम्र अंकित हो जैसे – 10 वीं कक्षा का अंक पत्र
  • आपके कार्य अथवा व्यवसाय का विवरण जैसे – बैलेंस अकाउंट स्टेटमेंट , चार्टर्ड अकाउंट से सत्यापित पिछले 3 वर्षों के दौरान अदा किए गए टैक्स की रसीद
  • नौकरी से संबंधित दस्तावेज , आय प्रमाण पत्र , नियुक्ति पत्र , सैलरी अकाउंट का स्टेटमेंट , एंप्लायर की ओर से जारी प्रमाण पत्र , आयकर रिटर्न के दस्तावेज
  • किसी तरह की अचल संपत्ति का विवरण

प्लाट लोन कब वापस करना होगा –

लोन लेने से पहले आम तौर पर हमारे मन में यह सवाल उठता है। कि हमें लोन कब वापस करना होगा। आपको लिया गया लोन कब और कितनी किस्तों में वापस करना होगा। या यह सब बातें आपके लोन लेने की रकम और वापस करने की क्षमता पर निर्भर करती है। जब आप किसी बैंक अथवा गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था से लोन लेंगे। आपको उसी समय बैंक कर्मी द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी। इसके साथ ही आप जितने कम समय में लोन वापस करेंगे। आपकी ब्याज दर उतनी कम होगी।

Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप एक प्लाट खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिस बैंक से आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
  • बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन लोन लेने के लिए आवेदन के लिंक मिलेगी। उस पर क्लिक करके आप वहां पर पूंछी गई सभी जानकारी भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के कुछ समय पश्चात बैंक द्वारा कोई एक बैंक कर्मी आपके यहां आकर आपके दस्तावेजों का सत्यापन करेगा। और उसके बाद आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? प्लाट लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें –

ज्यादातर लोग किसी भी प्रकार के लोन को प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन ही आवेदन करते हैं। इस तरह यदि आप प्लाट खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

download app
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक का चयन करना होगा। जहां से आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
  • फिर आपको उसकी नजदीकी ब्रांच में विजिट करना होगा। और वहां पर उपस्थित बैंक कर्मचारी से लोन के बारे में बात करनी होगी।
  • और यदि आपको सब सही लगे तो आप आवेदन फार्म लेकर आवेदन कर सकते हैं।

प्लाट लोन क्या है?

भारत में बहुत सी सरकारी और अर्धसरकारी बैंकें है जो लोगों के की सुविधा के लिए प्लाट लोन प्रदान करती है जिसके अंतर्गत लोन राशि प्राप्त करके आप लोन और जमीन की खरीददारी कर सकते हैं।

भारत में कौन-कौन सी बैंक प्लॉट लोन प्रदान करती है?

भारत में लगभग सभी बैंक प्लॉट लोन प्रदान करती हैं जिसमें से कुछ मुख्य हैं जिनके बारे में ऊपर चर्चा की गई है।

प्लॉट लोन लेने पर में कितने प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा?

अगर आपका लोन लेते हैं तो आपको बता दें कि हर बैंक द्वारा अलग ब्याज की वसूली की जाती है इसलिए आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसकी शाखा में जाकर प्लाट लोन से संबंधित ब्याज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक कितने प्रतिशत ब्याज पर प्लॉट लोन प्रदान करती है?

भारतीय स्टेट बैंक 8.40% वार्षिक ब्याज पर अपने ग्राहकों को प्लॉट लोन उपलब्ध कराती है।

प्लॉट लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?

प्लॉट लोन प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा। जहां से आपको आवेदन पत्र प्राप्त करके उसे भरकर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप कोई प्लाट खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। यदि आपको Jameen Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le? प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा? जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (57)

Leave a Comment