अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare ? स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

Indane Gas Subsidy Status Online Check – जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। तेल कंपनियों ने तेल और Gas की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है। आज पेट्रोल डीजल के की कीमतें आसमान छू रही हैं। साथ ही साथ Gas की कीमतें भी पीछे नहीं है। पहले जो सिलेंडर में ₹400 के आसपास मिलता था। वहीं सिलेंडर आज हमें ₹1000 के आसपास मिलता है। आज आम आदमी Gas सिलेंडर बड़ी मुश्किल में खरीद पाता है। Gas की कीमतें दोगुने से भी ज्यादा हो चुकी है। हालांकि सरकार द्वारा Subsidy भी प्रदान की जाती है। जिससे हमें कुछ हद तक राहत मिल जाती है।

अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

How To Check Indane Gas Subsidy Amount –

लेकिन यदि आपको Subsidy ना मिले तब तो तो काफी मुश्किल हो जाती है। Subsidy के माध्यम से करीब ₹350 तक आपके अकाउंट में वापस आ जाते हैं। और इस तरह से आपके सिलेंडर की आधी कीमत लगभग वापस आ जाती है। जिससे हमें सिलेंडर थोड़ा सस्ता पड़ जाता है। लेकिन यदि Subsidy नहीं आती है। तो तो काफी दिक्कत हो जाती है। यदि आपके अकाउंट में Subsidy नहीं आती है। और आप Gas एजेंसी पर जाकर Subsidy के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो Gas एजेंसी वाले वाले काफी घुमाते हैं। कई तरह की फॉर्मेलिटी पूरा करने के बाद आपको आप की Gas Subsidy की स्टेटमेंट प्राप्त होती है। कि आखिर आपके अकाउंट में गैस Subsidy गई है , या नहीं गई है।

लेकिन आज हम आपको यहां पर एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं। जिसका उपयोग करके आप अपने Indane Gas Subsidy Status Online Check  अपने मोबाइल के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप पता कर सकते हैं। कि आपके अकाउंट में Subsidy अभी भेजी गई है। या नहीं गई भेजी गई है। और आपको किस डेट में कितनी Subsidy भेजी गई है। और आपकी किस अकाउंट में Subsidy भेजी गई है। Subsidy Online चेक करने के लिए आपको नीचे बताया जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Indane Gas Subsidy Status Online Check कैसे करें –

भारत में मुख्यतः 3 तेल कंपनियां हैं। जिनके माध्यम से हम Gas सिलेंडर खरीदते हैं। यह तीन प्रमुख कंपनियां भारत Gas , HP और Indane है। इन सभी तेल कंपनियों का अपना अलग अलग कारोबार है। और उनकी सब की अपनी अलग अलग अलग कार्य करने की प्रक्रिया है। इसलिए यहां पर हमें अलग अलग तरीके से अलग कंपनियों की के बारे में बात करेंगे। आप जिस कंपनी का भी सिलेंडर खरीदते हैं। उस कंपनी की यहां पर बताए गए प्रक्रिया को यूज करके अपने Indane Gas Subsidy Status Online Check कर सकते हैं।

Indane Gas Subsidy Status Online Check कैसे करें –

भारत में गैस की सप्लाई करने वाली कम्पनियों में इंडेन कंपनी है। इंडेन कम्पनी के पास काफी ग्राहक हैं। यदि आपके पास या आपके परिवार में किसी व्यक्ति के पास Indane तेल कंपनी का Gas सिलेंडर तो आप नीचे बताए जा रहे रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Indane Gas Subsidy Status Online Check  कर सकते हैं।

अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने तीनों कंपनी के Gas सिलेंडर के आइकन दिखाई देंगे। आपको इंडेन Gas के आइकन पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप Indane Gas सिलेंडर पर क्लीक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको give your feedback online ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।

अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

  • जैसे ही आप give your feedback online ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। और यहां पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां पर आपको LPG ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

  • अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा। इस बॉक्स में आपको Gas Subsidy लिखकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।

अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

  • जैसे ही आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर सबसे पहले आपको Subsidy Related (PAHAL) और उसके बाद नीचे Subsidy Not Received क्लिक करना होगा।

अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। एक आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर अपने Subsidy का स्टेटस चेक कर सकते हैं। और दूसरा आप अपने LPG आईडी को डालकर भी अपनी Gas Subsidy चेक कर सकते हैं।

अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

download app

Indane Gas Subsidy Rate

  • इनमें से आपको जो सही लगे वह एक ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर या LPG आईडी डालकर समिट बटन पर क्लिक करेगें।
  • आपके सामने आपकी सब्सिडी का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा। यहां पर आपको अपने गैस बुकिंग डेट , डिलीवरी डेट , बुकिंग अमाउंट , Subsidy अमाउंट आदि की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अपने मोबाइल से HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Online Check Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

  • और यदि आपको Subsidy नहीं भेजी गई है। तो आप ऑनलाइन ही कंप्लेंट भी कर सकतें हैं। या आप  अपने Gas एजेंसी डीलर से संपर्क करके Subsidy के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

Online HP Gas Ki Subsidy Kaise Dekhe –

यदि आपके पास hp कम्पनी का सिलेंडर है। और आप अपने गैस सब्सिडी का विवरण देखना चाहतें हैं , तो आप आसानी से hp की भी सब्सिडी देख सकतें हैं। सभी कम्पनी की सब्सिडी देखने का तरीका लगभग एक ही है।

  • आप को सबसे पहले mylpg.in पर जाना होगा।
  • फिर HP को सेलेक्ट करना है।
  • अब इसके बाद give your feedback online ऑप्शन पर क्लीक कीजिये।
  • और आगे जो डिटेल्स मांगी जाये वह भरें। आपको आपकी गैस की सब्सिडी का स्टेटस दिखाई देगा।
  • स्टेप by स्टेप जानकारी प्राप्त करने के लिए ये पढ़े – HP Gas Subsidy Status Online कैसे Check करें?

ऑनलाइन Bharat Gas Ki Subsidy Kaise Check Kare –

भारत में गैस की सप्लाई करने में भारत गैस कम्पनी भी एक प्रमुख कम्पनी है। पुरे भारत में इसके डिस्ट्रीब्यूटर है। और काफी ज्यादा मात्रा में इसके भी ग्राहक हैं। यदि आपके पास भी भारत कम्पनी का गैस कनेक्शन है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको mylpg.in पर जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर bharat gas सिलेंडर पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपको give your feedback online ऑप्शन पर क्लीक करना है।
  • अब आपसे आगे जो डिटेल्स मांगी जाये वो सब भरे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर आपके गैस सब्सिडी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
  • स्टेप by स्टेप जानकारी प्राप्त करने के लिए ये पढ़े – Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare Mil Rahi Hai Ya Nahi?

Indane Gas Subsidy Status Online Check करने के लिए विडियो देखें –

यदि आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है , तो आप नीचे दिया गया विडियो देख सकतें हैं जिसमे आपको लाइव करके दिखाया जा रहा है –

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Indane Gas Subsidy Status Online Check कर सकते हैं। और पता कर सकते हैं। कि आपको किस डेट में कितनी Subsidy किस बैंक अकाउंट में भेजी गई है। यदि आपको how to check gas subsidy in bank account, how to check indane gas subsidy amount, indane gas subsidy problem की जानकारी अच्छी लगे। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।| धन्यवाद।|

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (18)

Leave a Comment