Jio Free Caller Tune कैसे सेट करे? Jio म्यूजिक एप्प से Caller Tune कैसे सेट करें?

How To Set Jio Free Caller Tune In Hindi – Hello friends, दोस्तों जब आज जिओ सब कुछ हमे फ्री में दे रही है। तो हमे इसकी हर सर्विस को try करना चाहिए। और जब चार्ज लगने लगे तब अपने हिसाब से इन्हें हटा देना चाहिए। लेकिन अभी 4 महीनों तक इन सभी सुविधाओ का उपयोग जरुर करना चाहिए। इसी कड़ी में आपको हम बताने जा रहे है। की jio caller tune kaise change kare, jio ka caller tune number, jio caller tune kaise set kare number, आप अपने जिओ सिम पर फ्री में Caller Tune कैसे सेट कर सकते है।

Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye?

दोस्तों यदि आप जियो यूजर है। तो आप इसकी सर्विस के बारे में जरूर जानते होंगे। जियो जितना अच्छा ऑफर आज किसी भी टेलिकॉम कंपनी के पास नहीं है। वैसे जियो के आने से टेलिकॉम कम्पनियो ने अपने यूजर को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर निकाले है। लेकिन ये सब ऑफर जियो के आगे फेल है।

Jio Free Caller Tune कैसे सेट करे? Jio  म्यूजिक एप्प से Caller Tune कैसे सेट करें?

जिओ की मार से आज सभी टेलिकॉम कंपनी घायल है। सभी टेलिकॉम कम्पनीयों का दिवाला निकलने वाला है।जिओ अपने users को कम से कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा अच्छी सर्विस देना चाहती है। जिओ ने एयरटेल जैसी दिग्गज कम्पनी को भी नानी याद दिला दी है। आप आज इस आर्टिकल से  jio par caller tune kaise lagaye, jio phone me ringtone kaise set kare, jio phone me caller tune kaise lagaye, jio caller tune song list के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

Jio Free Caller Tune कैसे सेट करे?

Jio Free Caller Tune फ्री सेट करने के लिए आपके पास दो तरीके उपलब्ध हैं आपको जो तरीका अच्छा लगे उस तरीके का उपयोग करके जिओ कॉलर ट्यून फ्री में सेट कर सकतें हैं –

Jio Free Caller Tune सेट करने का पहला तरीका – Jio म्यूजिक एप्प से Caller Tune कैसे सेट करें?

दोस्तों यदि आप जियो यूजर है। तो आप इन्टरनेट, वॉइस कॉल और sms के अलावा अपने सिम में एकदम फ्री मनचाही Caller Tune भी सेट कर सकते है। जियो नंबर पर Caller Tune सेट करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

download app
  • सबसे पहले यदि आपके मोबाइल में जियो म्यूजिक एप्प नहीं है। तो इसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले। अब आपको इस एप्प को ओपन करना है। आप यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यहां पर अब आप अपने मनपसन्द का गाना ढूढ़ना है। आप चाहे तो यहां उपलब्ध सर्च बार का use कर सकते है।
  • जब आपको अपना पसन्दीदा गाना मिल जाये तो इसके नीचे उपलब्ध 3 डॉट पर क्लिक करे।
  • अब आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमे से आप set as jio tune पर क्लिक करे। जैसा की आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है –
Jio Free Caller Tune कैसे सेट करे? Jio  म्यूजिक एप्प से Caller Tune कैसे सेट करें?
  • इसके बाद आपसे कंफर्म करने के लिए पूछा जायेगा। आप इसे कंफर्म करे।
Jio Free Caller Tune कैसे सेट करे? Jio  म्यूजिक एप्प से Caller Tune कैसे सेट करें?
  • अब आपके जियो नंबर पर जियो Caller Tune सेट हो जायेगी। और इसका कंफर्म मैसेज भी आपको मिल जायेगा।
Jio Free Caller Tune कैसे सेट करे? Jio  म्यूजिक एप्प से Caller Tune कैसे सेट करें?

इस तरह आप आसानी से जिओ Caller Tune सेट कर सकते है। कभी भी यदि आप इस Caller Tune को बंद करना चाहते हो तो बस आपको 155223 डायल करना है।

Jio Free Caller Tune सेट करने का पहला तरीका – SMS द्वारा  फ्री Caller Tune कैसे सेट करे?

जिओ में फ्री Caller Tune सेट करना बड़ा ही आसन है। आप नीचे बताये गये स्टेप्स को follow करके अपने जिओ सिम में फ्री में Caller Tune सेट कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में jio 4G Voice apps को डाउनलोड करना है। और यदि आपके पास पहले से है तो इसे ओपन कर ले।
  • यहाँ आपको फोनबुक, मैसेज और कालिंग के option मिलेंगे जिसमे से मैसेज option पर click करे।
  • अब आपको मैसेज बॉक्स में JT टाइप करे और जिओ सिम से 56789 पर सेंड कर दे।
  • अब आपको कंपनी की तरफ से आपको एक मसेज आयेगा। जिसमे आपको बॉलीवुड रीजनल और इंटरनेशनल केटेगरी दी हुई होंगी।
  • आप यहाँ पर मूवी, सिंगर और एल्बम भी सेलेक्ट कर सकते है जैसे – यदि आपको राजा हिन्दुस्तानी मोवी का song सेट करना है, तो आपको राजा हिन्दुस्तानी लिख कर 56789 पर सेंड कर देना है।
  • आपके पास मूवी से रिलेटेड गानों का मैसेज आएगा। अब आपको अपने पसंद का गाना उसमे से choose करके सेंड कर दे।
  • इसके बाद आपके पास एक कन्फर्म करने के लिए मैसेज आयेगा। यहां आपको 1 सेलेक्ट करके सेंड कर देना है।
  • अब आपके पास Caller Tune शुरू करने का मैसेज आयेगा। जिसमे 30 मिनट के अन्दर “Y” लिखकर सेंड करना है।
  • अब आपके पास 30 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून का मैसेज आयेगा। और आपकी Caller Tune अगले 30 दिन के लिए फ्री में एक्टिवेट कर दी जाएगी।

Jio Free Caller Tune कैसे बंद करें?

उपर बताये गए तरीके से आप अपने मोबाइल में फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। लेकिन यदि आप किसी कारण वश इसे बंद करना चाहते हो। तो आप जब चाहे तब 155223 पर कॉल या  “STOP” लिखकर 56789 पर मैसेज सेंड करके इस Caller Tune बंद कर सकते है।

जिओ कॉलर ट्यून नंबर क्या है?

जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का नंबर 56789 है जिस पर आपको उपर बताये गए तरीके से SMS सेंड करना है।

दुसरे जियो फोन की कॉलर ट्यून कैसे कॉपी करें?

यदि आपको किसी अन्य यूजर की जिओ कॉलर ट्यून पसंद आ रही है, तो आप उस यूजर की जिओ कॉलर ट्यून को कॉपी करके भी अपने नंबर पर सेट कर सकतें हैं। इसके लिए आपको दूसरे यूजर के मोबाइल नंबर पर रिंग यानी घंटी जाते समय (स्टार) का बटन दबाना है उस यूजर की कॉलर ट्यून आपके जियो सिम पर एक्टिवेट हो जाएगी। जिसका कन्फर्म मेसेज भी आपके नंबर पर भेज दिया जायेगा। कभी कभी कन्फर्म करने के लिए आपको एस या नो के साथ रिप्लाई करना होता है। इसलिए अपना मेसेज बॉक्स जरुर चेक करें। यदि आपकी कॉलर ट्यून सेट नही हुई है।

इस तरह आप अपने जिओ नंबर पर फ्री में एक अच्छी Caller Tune सेट कर सकते है। यदि आपको जिओ म्यूजिक अप्प्स, जिओ म्यूजिक एप्प, जिओ म्यूजिक ऐप्स डाउनलोड, जिओ म्यूजिक आपके डाउनलोड, जिओ म्यूजिक कॉलर तूने, जिओ रिंगटोन सेट, जिओ रिंगटोन डाउनलोड, जिओ म्यूजिक रिंगटोन डाउनलोड, की जानकारी अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड के साथ जरुर share करें।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂